Categories: राजनीती

Pushkar Singh Dhami: उत्तराखंड में अगले 5 साल धामी का धमाल भाजपा ने लगाई मुहर

Published by
Pushkar Singh Dhami

Pushkar Singh Dhami: बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने मुख्यमंत्री के नाम पर उत्तराखंड में चल रहे सस्पेंस को खत्म करते हुए राज्य के अगले मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी है।विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से पुष्कर सिंह धामी के नाम की घोषणा की गई।बीजेपी हाईकमान ने पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री नियुक्त किया है।ज्ञात हो कि धामी हालिया विधानसभा चुनाव में खटीमा विधानसभा सीट से हार गए थे।

Pushkar Singh Dhami इसके बावजूद केंद्रीय नेतृत्व ने उनपर भरोसा जताया है तो इसके भी मायने हैं।दरअसल धामी उत्तराखंड की सियासत में बीजेपी के सबसे युवा नेता हैं जिनकी ईमानदार छवि उनके नाम को और पुख्ता करने के काम आयी।

ईमानदार छवि, युवाओं में लोकप्रियता और संघ से जुड़ाव काम आया

Pushkar Singh Dhami

Pushkar Singh Dhami युवाओं में खासे लोकप्रिय पुष्कर सिंह धामी संघ से जुड़े व्यक्ति रहे हैं।उन्होंने राजनैतिक करियर की शुरुआत ही बीजेपी की छात्र इकाई ABVP से की।वह 2 बार भाजयुमो(भारतीय जनता युवा मोर्चा)के प्रदेश अध्यक्ष रहे।धामी युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय हैं।यही कारण रहा कि बीजेपी ने खुद की सीट हारने के बावजूद उन्हें राज्य की कमान सौंपी।दरअसल बीजेपी भविष्य की रणनीति के तहत कार्य कर रही है

इसीलिए उत्तराखंड की राजनीति में पार्टी के वरिष्ठ चेहरों रमेश पोखरियाल निशंक, भुवन चन्द्र खंडूरी,त्रिवेंद्र सिंह रावत और सतपाल महाराज को दरकिनार कर धामी को चुना गया। 46 वर्षीय धामी उत्तराखंड बीजेपी के सबसे युवा चेहरे हैं जिनकी बेदाग छवि है।उनपर अब तक एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है।

राजनाथ सिंह ने की धामी के नाम की घोषणा

Pushkar Singh Dhami

बीजेपी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मीनाक्षी लेखी के साथ कल ही देहरादून पहुंचे थे।राज्य के लोकसभा, राज्यसभा सांसदों और विधायकों की उपस्थिति में धामी के नाम की घोषणा राजनाथ सिंह ने की जिसका सर्वसम्मति से स्वागत किया गया।

इतनी तेज धूप में आखिर क्यों इतने दिनों से रोड के बीच बने गढ़े में सो रहा ये आदमी

नक्सली मुठभेड़ में केंद्र रिज़र्व पुलिस फोर्स के 3 जवान घायल

पिछले 6 महीने में 3 बार मुख्यमंत्री बदले गए,धामी को मिला काम का इनाम

ज्ञात हो कि विधानसभा चुनावों के दरम्यान उत्तराखंड में चुनावी उठापटक जोरों पर थीं और 6 माह के भीतर 3 बार मुख्यमंत्री बदले गए।अंत मे विधानसभा सभा चुनावों के नजदीक आते ही पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री चुना गया।ज्ञात हो कि धामी को 6 महीने से भी कम का समय मिला जिसका उन्होंने भरपूर उपयोग किया।

वह चाहे पौड़ी और अल्मोड़ा को रेल लाइन से जोड़ना हो,उत्तराखंड के युवाओं के लिए खेल नीति तैयार करना हो,जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाना हो या फिर 10वीं-12वीं पास छात्रों को टेबलेट वितरण करना हो,पुष्कर सिंह धामी ने मिले हुए समय का बेहतरीन इस्तेमाल किया जिसका इनाम उन्हें पूर्णकालिक मुख्यमंत्री बनाकर दिया गया।बीजेपी आलाकमान ने उनकी साफ-सुथरी छवि,काम करने वाले नेता के रूप में पहचान को देखते हुए उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया है।

Recent Posts