Graduate Chai Wali प्रियंका का स्टाॅल JCB से नगर निगम वाले उठा ले गए, रो-रोकर बुरा हाल…

Published by

Graduate Chai Wali: पटना के बोरिंग रोड पर Graduate चाय वाली का स्टाॅल अब नहीं दिखेगा। आपको बता दें कि पटना की इस Graduate चायवाली ने देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। हालांकि पटना नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल की तरफ से बोरिंग रोड, वीरचंद पटेल पथ, श्री कृष्णपुरी पार्क के आसपास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इसी दौरान बोरिंग रोड में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई में ग्रेजुएट चायवाली का स्टॉल जब्त कर लिया गया। इसके अलावा भी सड़क पर अतिक्रमण कर कारोबार करने वालों का 8 ठेला जब्त किया गया।

Graduate Chai Wali

ट्रैफिक पुलिस परेशान थी भीड़ के होने से

बता दें कि वीरचंद पटेल पथ में खादी के कपड़े का कारोबार करने वाले का गुमती भी हटाया गया। करीब डेढ़ महीने पहले भी इन दुकानदारों को हटाया गया था। दरअसल बात यह है कि बोरिंग रोड में ग्रेजुएट चाय वाली प्रियंका गुप्ता के स्टॉल के पास शाम में ज्यादा भीड़ इकट्ठा होने से ट्रैफिक पुलिस परेशान थी। इसको लेकर शिकायत भी की गई थी। हालांकि जब नगर निगम की तरफ से स्टॉल जब्त किया जा रहा था, तब वह रोने लगी।

Graduate Chai Wali

सारे ठेलो को जेसीबी से ले जाया गया

नगर निगम के अधिकारियों का यह कहना है कि इससे पहले भी स्टॉल को हटाया गया था। लेकिन दोबारा उसी जगह पर स्टाॅल लगाया गया। प्रियंका गुप्ता का यह कहना है कि उनसे कई अधिकारियों ने सपोर्ट करने का वादा किया था। फिर भी नगर निगम के लोगों ने कार्यवाही की। सरकार हमें एक जगह दें, जहां पर हम अपना स्टॉल लगा सके। श्री कृष्णपुरी पार्क के पास सड़क पर दुकान चलाने वाले कारोबारियों का ठेला भी जब्त किया गया।

Graduate Chai Wali

हटाया गया खादी कपड़े के दुकान को

गौरतलब है कि वीरचंद पटेल पथ में खादी के कपड़े के दुकान को भी हटाया गया। दुकान हटाने के लिए पहले से ही चेतावनी दी गई थी। अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक अधिकारी प्रभात रंजन, अतिक्रमण प्रभारी दुर्गा गोंड और कोतवाली थाना अध्यक्ष सहित पुलिस जवान मौजूद रहे।

क्यों फुट-फुट कर रोने लगी करीना कपूर , उर्वशी ने ऋषभ को दिया करारा जवाब

गोरखपुर कुख्यात अपराधी श्रीप्रकाश शुक्ल का साथी व पूर्व विधायक राजन तिवारी गिरफ्तार, बिहार के रक्सौल में SOG टीम ने पकड़ा

Graduate Chai Wali प्रियंका गुप्ता का रो-रोकर बुरा हाल, सीएम से लगा रही मदद की गुहार

प्रियंका का यह कहना है कि मैंने अपनी मेहनत से स्टॉल लगाया था। इसको आज उठाकर ले गए सरकार हमें एक जगह दे जहां पर हम अपना स्टॉल लगा सकें। प्रियंका ने सीएम नीतीश कुमार से एक दुकान की मांग की है। बता दें कि अपना स्टॉल उठता देख ग्रेजुएट चाय वाली प्रियंका सड़क पर फूट-फूट कर रोने लगी।

Recent Posts