Priyanka Gandhi रिपोर्टर के सवाल पर भड़की, स्कूल बिकिनी पहनने की बात कहां से आई..?

Published by
कांग्रेस महासचिव Priyanka Gandhi

Priyanka Gandhi : यूपी के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गर्म है। इस बीच कर्नाटक के स्कूल तथा कॉलेजों में शुरू हुए ही जाम विवाह में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बिकनी वाले बयान पर राजनीतिक और भी तेज हो गई है। प्रियंका गांधी ने कहा कि महिलाएं चाहे हिजाब पहने, घूंघट का पहने या फिर बिकनी पहने यह उनका अधिकार है। जब प्रियंका गांधी से प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्कूल में बिक्री को लेकर सवाल किए गए तो वो रिपोर्टर पर ही भड़क गई।


जबकि लखनऊ में कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करने के बाद से ही जाम विवाद पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने क्या कहा एक महिला को जो कुछ भी वह चाहती है उसे पहनने का अधिकार है। चाहे वह बिकनी हो, घूंघट हो, जींस की 1 जोड़ी हो या फिर भी हिजाब हो। उसको या नहीं बताना चाहिए कि उसे क्या करना है।

रिपोर्टर के सवाल पर Priyanka Gandhi भड़की



Priyanka Gandhi के इस बयान के बाद पर वहां पर मौजूद रिपोर्टर ने सवाल किया कि प्रियंका गांधी स्कूल में बिकनी कहां से आ गई? जबकि हिजाब का मसला तो शैक्षिक संस्थाओं के संदर्भ में था। रिपोर्टर की इस सवाल ने प्रियंका गांधी को बहुत ही हैरान कर दिया। क्या कहा आप जिस प्रकार से चाहे शब्दों को मोड़ सकते हैं। लेकिन तथ्य है कि महिलाओं को ये नहीं बताया जा सकता कि उन्हीं क्या पहनना है।

‘यूपी में का बा’ के बाद अब यूपी में का भहिल, नया गाना आ गया ट्रेंड में

राहुल गांधी ने कमलेश पासवान को इशारों ही इशारों में कांग्रेस में आने का दिया न्योता

कांग्रेस का सीएम का चेहरा Priyanka Gandhi होंगी.

इससे पहले भी प्रेस कॉन्फस के दौरान प्रियंका गांधी से जब राज्य के सीएम का चेहरा कौन होगा यह सवाल पूछा गया था तो उन्होंने यह कहा था कि दिख रहा है ना सब जगह मेरा चेहरा ही है। चूंकि भाग में प्रियंका गांधी ने यह कहा था कि उन्होंने मुख्यमंत्री के चेहरे पर जो जवाब दिया था वह गुस्से में दिया है।



फिलहाल न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने या कहा मैं या नहीं कह रही हूं कि मैं (प्रदेश चुनाव में कांग्रेस का मुख्यमंत्री फेस) चेहरा हूं। यह मैंने गुस्से में कहा था क्योंकि लोग मुझसे बार-बार एक ही सवाल पूछ रहे थे।


Recent Posts