Categories: राजनिति

Priyanka Gandhi के रोड शो में भाजपा समर्थकों ने लगाए मोदी – योगी के नारे, प्रियंका गांधी ने यूं दिया जवाब …..

Published by

सभी अपने ढंग से और अपने स्तर से कर रहे हैं राजनीति लेकिन राजनीति का सबसे अच्छा उदाहरण कौन…

Priyanka Gandhi

Priyanka Gandhi : उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को प्रथम चरण के चुनाव है सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव में अपनी पूरी शक्ति झोंक दे रहे हैं। कोई कोई अपना फिजिकली प्रभाव जमा रहा है और कोई साइकोलॉजी प्रभाव जमाने की कोशिश कर रहे है कोई राजनीतिक पार्टी खेतों में घुसकर चने खा रहे हैं तो कोई गन्ना लदे ट्रैक्टर पर बैठ रहे हैं कोई राजनैतिक सौहार्द बता रहा है और कोई भाईचारा का संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कोई गर्मी की बात कर रहा है तो कोई भर्ती की बात कर रहा है यानी कि सभी अपनी एड़ी से चोटी तक जो लगाने में लगे हुए हैं।

अभी हाल ही में चुनाव प्रचार के दौरान अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी का काफिला एक दूसरे के आमने सामने आ गया तब दोनों ने एक दूसरे का हाथ जोड़कर अभिवादन किया एक बार फिर से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कुछ ऐसा किया है कि वह चर्चाओं में आ गयी हैं।

Priyanka Gandhi ने भाजपा समर्थकों को यूं दिया जवाब :-

Priyanka Gandhi ने इगलास में किया रोड शो

Priyanka Gandhi इगलास में कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति धनगर के समर्थन में वोट मांगने के लिए आए हुए थे इस दौरान प्रियंका गांधी ने लोगों से कांग्रेस को जिताने की अपील की प्रियंका गांधी इगलास में पथवारी मंदिर पर प्रत्याशी को गाड़ी से उतारने के बाद अलीगढ़ गोंडा मोनू से अलीगढ़ के लिए रवाना हुए प्रियंका गांधी का रोड शो चल रहा था तो बीजेपी के समर्थन में नारेबाजी होने लगी लेकिन प्रियंका गांधी को इस बात से गुस्सा नहीं आया और वह हंसते हुए बीजेपी समर्थकों से बातचीत करने लगे और उनके हाथों में कांग्रेस का यूथ मेनिफेस्टो भर्ती विधान थमा दिया।

प्रियंका गांधी ने बीजेपी समर्थक को से बातचीत की और अपना यूथ मेनिफेस्टो भर्ती विधान हाथ में दिया और बीजेपी समर्थकों से भर्ती विधान को पढ़ना के लिए कहा।

COMPUTER से तेज दिमाग वाले भैया राम अरे ! कौन सी दिमागी बिमारी हो गई

Farmer Son ने किसानो को दिया सम्मान, 6 लाख रुपये खर्च कर 33 साल पुराने ट्रैक्टर को करवाया मोडीफाई

एक राजनीति ऐसी भी :-

राजनीति के कई रूप

Priyanka Gandhi रोड शो के दौरान भाजपा समर्थक अपने हाथों में भाजपा का झंडा लेकर नारेबाजी कर रहे थे और मोदी योगी की जय जयकार कर रहे थे इस पर प्रियंका गांधी तनिक भी नाराज नहीं हुई और मुस्कुराते हुए भाजपा समर्थकों से बात करने लगी इस बात को राजनीति से अलग करके नहीं देखा जा सकता सभी अपने-अपने ढंग से राजनीति स्तर तय कर लेते हैं । लेकिन वर्तमान में राजनीति का स्तर निम्न हो गया है।

Recent Posts