Categories: देश

Prime Minister Inspirational Life Went Digital: प्रधानमंत्री की प्रेरक जिंदगी Digital हुई, पीएम की अनसुनी कहानियों पर वेबसाइट लॉन्च…

Published by
Prime Minister inspirational life went digital

Prime Minister Inspirational Life Went Digital: पीएम नरेंद्र मोदी से जुड़ी प्रेरक कहानियों को एक साथ पेश करने के लिए एक पोर्टल “मोदी स्टोरी डॉट इन” का शुभारंभ किया गया है पीएम मोदी के दशकों लंबे जीवन सफर में उनके संपर्क में आए लोगों के अनुभव के आधार पर ही इन कहानियों को तैयार किया गया है। पीएम मोदी की एक सहयात्री के हवाले से पोर्टल ने यह ट्वीट किया कि पोर्टल मोदी स्टोरी की घोषणा एक स्वयंसेवी पहल है। जिसके अंतर्गत नरेंद्र मोदी के जीवन से जुड़े रोचक कहानियों को एक साथ लाया जाएगा।


पोर्टल की तरफ से ही ट्वीट किया गया


Prime Minister Inspirational Life Went Digital पोर्टल की तरफ से यह भी ट्वीट किया गया कि इस पोर्टल का उद्घाटन महात्मा गांधी की पोती सुमित्रा गांधी कुलकर्णी ने किया। हालांकि इस वेबसाइट पर पंजाब से भाजपा नेता मनोरंजन कालिया ने पीएम मोदी से जुड़े अपने अनुभव को साझा किया। पीएम मोदी ने पार्टी पदाधिकारियों के रूप में अपनी राजनीतिक यात्रा के शुरुआती दिनों में इस राज्य में काम किया था। इसके अलावा भी गुजरात के वडनगर में पीएम मोदी की स्कूल के प्रधानाध्यापक रासबिहारी मानियार तथा शारदा प्रजापति ने भी पीएम मोदी से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया। पीएम मोदी 1990 के दशक में अपने दौरे के दौरान प्रजापति के आवास में अक्सर ठहरा करते थे।



दरअसल इस पोर्टल पर ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी नीरज चोपड़ा तथा बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद ने भी पीएम मोदी से जुड़े अपने अनुभव साझा किए हैं। हालांकि कालिया ने भी चुनाव प्रचार मुहिम के दौरान ही मोदी की बेहतरीन समझ का जिक्र किया तथा प्रचार के दौरान ही बच्चों को वितरित करने के लिए टॉफी रखने की पीएम की सलाह के बारे में बताया। मनियार ने यह कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के सशस्त्र बालों के लिए गहरी भावनाएं रखते हैं तथा युवा छात्र के रूप में वो एक सैनिक स्कूल का आवेदन प्रपत्र लेकर उनके पास आए थे।

कहां से की राजनीतिक यात्रा की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने?

इस वेबसाइट पर पंजाब से भाजपा के नेता मनोरंजन कालिया ने प्रधानमंत्री मोदी से जुड़े अपने अनुभव को साझा किया। प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी पदाधिकारियों के रूप में अपनी राजनीतिक यात्रा के शुरुआती दिनों में इस राज्य में काम किया था।


Prime Minister Inspirational Life Went Digital

प्रधानमंत्री मोदी 90 के दशक में अक्सर यहां रुका करते थे.

Prime Minister Inspirational Life Went Digital इसके अलावा भी गुजरात के वडनगर में पीएम की स्कूल के प्रधानाध्यापक रासबिहारी माननीय तथा शारदा प्रजापति ने भी मोदी से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया। हालांकि पीएम मोदी 1990 के दशक में अपनी दौरे के दौरान ही प्रजापति के आवाज में अक्सर ठहरा करते थे।

कुत्तों से इस लड़की का प्यार देख आप दंग रह जाएंगे, कैसे इन बीमार पिल्लों का सफाई और इलाज कर रही

जिसे कहा जाता था बॉलीवुड का ‘राहुल द्रविड़’, जानें इस अभिनेता की कहानी

स्मृति ईरानी ने नई वेबसाइट को टि्वटर हैंडल पर साझा किया


महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की मंत्री स्मृति ईरानी ने नई वेबसाइट “मोदी स्टोरी डॉट इन” ट्विटर हैंडल को भी साझा किया है। उन्होंने कहा कि धैर्य तथा अनुग्रह की कहानियां, बैठकों के जादुई यादें, एक निर्णायक व्यक्तित्व, बातचीत जो एक मिलनसार व्यक्ति को दर्शाती है। हालांकि अब तक की अनकही अनसुनी कहानियां। युवा मामलों व खेलकूद मंत्रालय कि मंत्री ने यह लिखा कि वालंटियर की इस अनोखी पहल के बारे में जरूर पढ़ें। इसमें प्रधानमंत्री मोदी जी की जिंदगी की कहानी तथा उनके सार्वजनिक जीवन के कार्यों से जुड़े संस्मरण है।

अनिल रावल ने यह लिखा…


Prime Minister Inspirational Life Went Digital हालांकि गुजरात के डॉक्टर अनिल रावल ने यह लिखा कि 1980 में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान ही जब उन्होंने यह पूछा था कि कौन सी बात उन्हें समाज के दबे कुचले लोगों के उत्थान के लिए प्रेरित करती है। तो उन्होंने एक झुग्गी में रह रहे स्वयंसेवक के घर भोजन करने का वाकया याद दिलाया। वहां पर उन्हें एक बाजरे की रोटी तथा एक कटोरी में दूध दिया गया। जबकि बगल में उनका लड़का दूध के कटोरी की तरह निहार रहा था।

Prime Minister Inspirational Life Went Digital हालांकि पूरा माजरा भागते हुए उन्होंने रोटी खाए तथा दूध को छोड़ दिया। बाद में वह लड़का एक सांस में ही सारा दूर एक ही बार में पी गया। राहुल के अनुसार मोदी ने यह कहा कि तभी से उन्होंने गरीबों के लिए जीवन समर्पित करने का प्रण लिया था।

Prime Minister Inspirational Life Went Digital


Recent Posts