Categories: Bollywood news

Ponniyin Selvan Box Office Collection Day 4: ऐश्वर्या की फिल्म ने किया कमाल, तमिल सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग का बनाया रिकॉर्ड

Published by

Ponniyin Selvan Box Office Collection Day 4: ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya rai film) की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन (Ponniyin Selvan Box Office Collection Day 4) ने रिलीज के चौथे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाने में कामयाब रही है।

ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई है। मणिरत्नम के निर्देशन में बनी पोन्नियिन सेल्वन का जादू दुनियाभर में चल पड़ा है। इस फिल्म को क्रिटिक्स से भी अच्छे रिव्यूज मिले हैं और यही सबसे बड़ी वजह है कि बड़ी संख्या में दर्शक फिल्म को देखने के लिए जा रहे हैं। वही बात करें दक्षिण भारत की तो वहां तो इस फिल्म ने धमाल ही मचा दिया है साथ ही दुनिया के अन्य देशों में भी इस फिल्म को काफी सराहा जा रहा है। पहले दिन ही इस फिल्म ने 80 करोड़ रुपये का बिजनेस करते हुए बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर ली थी।

इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाने वाली

Ponniyin Selvan Box Office Collection

ऐश्वर्या राय बच्चन, चियान विक्रम, तृषा कृष्णन,जयराम रवि, कार्ति,शोभिता, ऐश्वर्या लक्ष्मी और धुलीपाला की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन ने रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 60 करोड़ का कलेक्शन किया था। रिलीज के पहले ही दिन जबरदस्त कलेक्शन करके तमिल सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाने वाली पोन्नियिन सेल्वन ने वीकेंड के दौरान 200 करोड़ के क्लब में शामिल होकर यह साफ कर दिया है कि आने वाले दिनों में फिल्म और भी कई रिकॉर्ड बनाने वाली है!

की फिल्म का जादू रिलीज के चौथे दिन भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता दिखा. रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही पोन्नियिन सेल्वन (ponniyin selvan) ने रिलीज के चौथे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए रखा और फिल्म करीब 40 करोड़ का कलेक्शन बटोरने में कामयाब हो गई। इस तरह से यह फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई।

Kanpur MMS कांड में गिरफ्तार हुईं वार्डन और हॉस्टल संचालक को मिली जमानत, पुलिस की कार्यवाही पर उठे सवाल

सिर्फ 2 महीने में 10वीं तक की maths solve करके इतनी सारी कॉपी भर दिया 3 में पढ़ने वाला ये बच्चा

लंबे समय बाद ऐश्वर्या की बड़े पर्दे पर हुई वापसी

पोन्नियिन सेल्वन (Ponniyin Selvan) के जरिये ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने लंबे समय के बाद बड़े स्क्रीन पर वापसी की है और इस फिल्म से उन्हें काफी उम्मीदें हैं। वर्ष 1995 में आए कल्कि कृष्णमूर्ति के उपन्यास पर आधारित पोन्नियिन सेल्वन की बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा से टक्कर हो रही है, लेकिन विक्रम वेधा के मुकाबले पोन्नियिन सेल्वन आगे चल रही है।

क्या है फिल्म की कहानी

Ponniyin Selvan Box Office Collection, Ponniyin Selvan Box Office Collection Day

Ponniyin Selvan Box Office Collection, चोल साम्राज्य के समय की ऐतिहासिक कहानी पर आधारित पोन्नियिन सेल्वन (ponniyin selvan) एक पीरियड ड्रामा मूवी है । वर्ष 1995 में आए कल्कि कृष्णमूर्ति के उपन्यास के आधारित इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन का डबल रोल देखने के लिए मिलता है। ऐश्वर्या राय बच्चन की लंबे अरसे के बाद इस फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी हुई है। पोन्नियिन सेल्वन को तमिल भाषा के अलावा कन्नड़, तेलुगू, हिंदी और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज किया गया है।

Recent Posts