Categories: राजनिति

PM Modi पर नहीं लागू होगा 75 का फार्मूला, कहा- मैं दूसरी धातु का बना हूं

Published by
PM Modi

PM Modi ने दो बार प्रधानमंत्री बनने पर विपक्ष की एक नेता की राय जाहिर की है। प्रधानमंत्री ने गुरुवार को यह कहा कि कुछ समय पहले विपक्ष के एक नेता उनसे मिली तथा उनसे यह कहा कि देश का पीएम दो बार बन्ना जीवन की बहुत बड़ी उपलब्धि है। जबकि उन्होंने यह जवाब दिया कि उनकी सोच कुछ दूसरी तरह की ही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वर्जन तरीके से गुजरात के भरूच में आयोजित “उत्कर्ष समारोह” को संबोधन किया तथा इसी दौरान उन्होंने यह बात कही।

PM Modi

1 दिन विपक्ष नेता PM Modi से मिले



प्रधानमंत्री ने यह कहा है कि 1 दिन विपक्ष के एक नेता मुझसे मिले। वो नियमित रूप से हमारा राजनीतिक विरोध भी करते हैं लेकिन उनका मैं आदर करता हूं। कुछ मुद्दों पर वो खुश नहीं थे इसीलिए वो मुझसे मिलने के लिए आए थे। उन्होंने मुझसे यह कहा है कि इस देश ने मुझे दो बार प्रधानमंत्री बनाया है अब इससे अधिक मुझे क्या चाहिए। उनका कहना था एक व्यक्ति यदि 2 बार इस देश का पीएम बन जाता है तो समझिये उसने अपने जीवन में सब कुछ हासिल कर लिया।

PM Modi ने कहा…


PM Modi ने कहा उन्हें नहीं पता कि मोदी दूसरी मिट्टी का बना है। गुजरात की मिट्टी नहीं मुझे बनाया है। इसीलिए मैं किसी भी चीज को आसानी से नहीं लेता। जैसे अभी तक होता आया है आगे भी वैसा ही चलेगा मैं इस सोच में विश्वास नहीं करता। मेरा सपना तो संतुष्ट वाला है मैं कल्याणकारी योजनाओं की कवरेज में 100 फ़ीसदी यकीन रखता हूं।

PM Modi



PM Modi का यह बयान राकांपा नेता शरद पवार से उनकी मुलाकात की 1 महीने की बाद से आया है। शरद पवार दिल्ली में पीएम से मिली थी तथा उनके समक्ष शिवसेना सांसद संजय राउत और अपने भतीजे अजित पवार के परिवार के सदस्यों के खिलाफ हिंदी एजेंसी की कार्यवाही का मुद्दा उठाया था।

16 मई को बुद्ध जयंती के पावन अवसर पर PM Modi नेपाल जाएंगे




PM Modi बुद्ध जयंती के पवित्र मौके पर नेपाल जा रहे हैं। 16 मई को 5 घंटे से कम उनकी ये यात्रा दोनों मुल्कों के बीच सदियों पुराने रिश्तो को सींचने के साथ ही साथ भविष्य की साझेदारी का रोडमैप भी तय करेंगी। पीएम मोदी 16 मई को सुबह दिल्ली से लुंबिनी रवाना होंगे मगर रास्ते में उनके विमान पड़ाव यूपी के कुशीनगर में होगा। ये वह जगह है जहां भगवान बुद्ध ने अपनी देव त्यागी थी। कुशीनगर से प्रधानमंत्री बुद्ध की जन्म स्थान लुंबिनी जाएंगे।

लुंबिनी पहुंचने के बाद पीएम मोदी



लुंबिनी पहुंचने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दौरे की शुरुआत माया देवी मंदिर में दर्शन के साथ करेंगे। ये मंदिर वह जगह है जहां गौतम बुद्ध का सिद्धार्थ के तौर पर जन्म हुआ था तथा इस बात की पुष्टि सम्राट अशोक का 249 वां हिस्सा में स्थापित स्तंभ करता है।

अगर आप है किसान तो जान लीजिये ये नियम और शर्ते, अब आप के भी कर्ज होंगे माफ़ यहाँ करे आवेदन

सऊदी में एक दिन बाद कलम कर दिया जाएगा Balwinder Singh का सिर, बचने के दो रास्ते, जानिए कौन है बलविंदर सिंह?

PM Modi को सम्मानित किया जाएगा



पीएम नरेंद्र मोदी को लुंबिनी स्थित बहुत विश्वविद्यालय की तरफ से डायरेक्ट की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। वो नेपाल में मानद उपाधि से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे। लुंबिनी बहुत विश्वविद्यालय कार्यपरिषद ने इस संबंध में प्रस्ताव पास कर दिया है।









Recent Posts