Categories: News

PM Modi ने की बॉक्सिंग स्टार्स से मुलाकात, बोले- आपने देश को गौरवान्वित किया, जानें क्या कहा निकहत जरीन ने

Published by
PM Modi

PM Modi: बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया भर में बॉक्सिंग में जीत कर भारत का परचम लहराने वाली देश की बेटीयां निकहत जरीन, मनीषा मौन और परवीन हुड्डा से मुलाकात की थी। इन तीनों प्लेयर्स से प्रधानमंत्री ने कहा कि तीनों ने दुनिया भर में हिंदुस्तान का नाम रोशन किया है।

देखें PM Modi और निकहत की मुलाकात की तस्वीरें

PM Modi ने दी शुभकामनाएं

PM Modi

प्रधानमंत्री ने तीनों बॉक्सिंग स्टार्स से मुलाकात की और इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है! प्रधानमंत्री मोदी जी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘मुक्केबाज निकहत जरीन, मनीषा मौन और परवीन हुड्डा से मिलकर बहुत ही खुशी हुई जिन्होंने महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में हिंदुस्तान को गौरवान्वित किया है। हमने उनके जीवन की यात्रा पर बहुत सारी बातचीत की जिसमें खेल के प्रति जुनून और इसके इतर जिंदगी के बारे में सभी बातें शामिल थीं। भविष्य के लिए उन्हें हमारी शुभकामनाएं।’

निकहत जरीन ने गोल्ड, मनीषा और परवीन ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

PM Modi

बता दें कि तेलंगाना की निकहत जरीन ने हाल ही में महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप फ्लाइवेट वर्ग में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था। वहीं, मनीषा ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में और परवीन हुड्डा ने 63 किलोग्राम भार वर्ग में इंस्तांबुल में हुई वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीत कर देश और देशवासियों का सिर देश और देशवासियों का सिर फक्र से ऊंचा कर दिया था।

निकहत जरीन बोली- धन्यवाद सर

PM Modi

पीएम मोदी से हुई मुलाकात के बाद निकहत जरीन ने भी ट्वीट किया था। निखत ने प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी शेयर करते हुए लिखा कि,’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर से मुलाकात बहुत बड़े सम्मान की बात। धन्यवाद सर।’

मनीषा ने भी किया PM Modi का शुक्रिया

PM Modi

वहीं मनीषा मौन ने भी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद ट्विटर पर सेल्फी पोस्ट की थी। मनीषा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना हमारे लिए बहुत ही बड़े सम्मान की बात है। आपकी शुभकामनाओं और समर्थन के लिए बहुत बहुत ही शुक्रिया।’

कौन है निकहत जरीन

PM Modi

बीते कुछ दिनों से ही निकहत जरीन का नाम काफी सुर्खियों में है और हो भी क्यों न, आखिर उन्होंने काम ही ऐसा किया है कि हर कोई उनकी प्रशंसा करने को मजबूर है। एक वक्त था जब निखत जरीन को मेरी कॉम ने कह दिया था, “निकहत जरीन कौन है मैं उसे नहीं पहचानती।” आज वही मैरी कॉम भी निखत जरीन की तारीफ कर रही है।निकहत जरीन भारत की बेटी है जिन्होंने विदेश की सर जमीन पर महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियन में गोल्ड मेडल जीतकर हमारे देश का मान बढ़ा दिया है।

मिलिए 6 साल के गूगल बॉय से इनके पास सबका जवाब है गजब !

खुद से शादी करने जा रही 24 साल की क्षमा बिंदु, अकेले ही जाएगी हनिमून पर भी..

निकहत को कुछ ऐसी उपाधि मिली है कि सिर्फ हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि दुनिया भर में निकहत की प्रशंसा हो रही है। इतना ही नहीं निकहत लड़कियों के लिए एक आदर्श बन चुकी है । खासकर की वह लड़कियां जो खेल और एथलिट के क्षेत्र में जाकर कुछ बनकर दिखाना चाहती है।

निकहत की सफलता इसलिए भी बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उसने और उनके परिवार ने समाज की बहुत ही आलोचनाएं झेलनी पड़ी थी। रुढि और कट्टरवादी सोच के खिलाफ निकहत ने अपने सपनों को परवान चढ़ाया था। निकहत जरीन का सफर आसान नहीं था बल्कि इस जीत को हासिल करने के लिए उन्होंने कई प्रकार की शारीरिक मानसिक और सामाजिक यातनाएं भी जेली है।

14 जून 1996 को तेलंगाना के निजामाबाद में जन्मी निकहत जरीन के पिता का नाम मोहम्मद जमील अहमद और मां का नाम परवीन सुल्ताना है। निकहत जरीन के परिवार में उनसे दो बड़ी बहनें और एक छोटी बहन है। चार बेटियों के पिता जमील अहमद सेल्समैन हैं और मां गृहणी हैं। वैसे आपको बता दें कि जमील अहमद खुद पूर्व फुटबॉलर और क्रिकेटर रह चुके हैं। निकहत ने कम उम्र में ही अपनी राह तलाश कर सिर्फ 13 साल की उम्र में बॉक्सिंग की शुरुआत की थी।

Recent Posts