Categories: राजनीती

‘काली’ पोस्टर विवाद पर पहली बार बोले pm modi; जानिए क्या कहा

Published by
pm modi

pm modi: काली पोस्टर विवाद पर जहां एक ओर भारत में घमासान छिड़ा हुआ है और लोग इस विवादित फ़िल्म को प्रतिबंधित करने की मांग कर रहे हैं वहीं इस विवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार बयान दिया है । प्रधानमंत्री मोदी ने हिंदुओं की आराध्य देवी माँ काली के विवादित पोस्टर को भारत की गरिमा के साथ खिलवाड़ करार दिया है ।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हिंदू धर्म मे मां काली का विशेष स्थान है और हिन्दू धर्म के लोग मां काली को जीवों में व्याप्त शक्ति के रूप में पहचानते हैं । प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को एक कार्यक्रम में इस विवाद पर अपनी राय रखते हुए साफ कहा कि हिंदुओं में मां काली को शक्ति का दर्जा प्राप्त है और हिंदुओं की भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए ।

पूरे भारत की ऊर्जा का केंद्र हैं मां काली – pm modi

pm modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को स्वामी आत्मस्थानंद के शताब्दी समारोह को सम्बोधित कर रहे थे । pm मोदी ने लोगों को सम्बोधित करते हुए डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म काली के विवादित पोस्टर पर पहली बार अपनी राय रखी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मां काली भारत के किसी एक राज्य या प्रान्त की नहीं बल्कि पूरे भारत की भक्ति का केंद्र हैं । उन्होंने कहा कि भारत मे जो आध्यात्मिक ऊर्जा बह रही है उसके मूल में मां काली हैं ।

pm मोदी ने कहा कि आज भारत जो तरक्की कर रहा है उसमें मां काली की भक्ति का बड़ा योगदान है । मां काली हमें असीमित ,असीम आशीर्वाद के साथ निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर किये हुए हैं । pm मोदी ने कहा कि यही कारण है कि आज भारत न सिर्फ निरन्तर प्रगति कर रहा है बल्कि विश्व कल्याण की भावना के साथ आगे भी बढ़ रहा है ।

बंगाल की काली पूजा का किया जिक्र

pm modi

इस अवसर पर pm modi ने जहां पिछले कुछ दिनों से चले आ रहे फ़िल्म काली के पोस्टर पर विवाद के बारे में अपनी राय रखी बल्कि इसके लिए उन्होंने मां काली की पश्चिम बंगाल के लोगों द्वारा सदियों से की जा रही पूजा का भी जिक्र किया । बता दें कि भारत मे सबसे अधिक मां काली की पूजा पश्चिम बंगाल में ही होती है । यहां देवी को सबसे बड़ा आराध्य माना जाता है । प्रधानमंत्री मोदी ने समारोह को सम्बोधित करते हुए बंगाल के 2 आध्यात्मिक पुरुषों का भी जिक्र किया ।

pm modi ने रामकृष्ण परमहंस का जिक्र करते हुए कहा कि वह मां का साक्षात्कार करते रहे हैं । उन्होंने कहा कि रामकृष्ण ने अपने जीवन का सर्वस्व मां काली को समर्पित कर दिया था । यही कारण था कि मां काली का साक्षात्कार उन्हें प्राप्त होता रहता था । प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि परमहंस कहा करते थे कि इस विश्व की , इस जगत के सारे जीवों में , चर और अचर में माँ ऊर्जा के रूप में विद्यमान हैं । इस संसार मे सब कुछ उन्ही से है । प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल की प्रसिद्ध काली पूजा का भी अपने व्याख्यान में जिक्र किया ।

Nupur Sharma की नफरती जुबान है, तो क्या owaisi के मुँह मे मिठास है?

मेट्रो स्टेशन पर बर्थडे मनाने पहुंचे गौरव तनेजा पहले हुए गिरफ्तार फिर मिली जमानत; जानिए क्या है पूरा मामला

pm modi

फ़िल्म ‘काली’ पर विवाद जारी है

pm modi

2 जुलाई को कनाडा के टोरंटो फ़िल्म फेस्टिवल में लीना मनिमेकलाई द्वारा बनाई गई डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म काली का पोस्टर रिलीज किया गया था । इस पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया था जबकि उनके एक हाथ मे LGBT समुदाय का झंडा भी था । पोस्टर के सामने आते ही इस फ़िल्म पर विवाद हो गया था और फ़िल्म को BAN करने की मांग उठने लगी थी । बता दें कि इसके लिए भारत मे कई जगह फ़िल्म मेकर लीना मनिमेकलाई के खिलाफ FIR दर्ज की गईं थीं जबकि अब उनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है ।

Recent Posts