Ind vs Pak: पाकिस्तान के खिलाफ भारत को मिली जीत से गरमाया सोशल मीडिया का माहौल, यूज़र्स ने शेयर किए मजेदार मीम्स

Published by
Ind vs Pak

Ind vs Pak: रविवार रात हुए एशिया कप 2022 के महामुकाबले में भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है। जहां इस हाई वोल्टेज मैच को लेकर दोनो देशों के फैंस और दर्शकों में भारी उत्साह था वहीं कल रात खेले गए इस रोमांचक मैच में दर्शकों को भी एंटरटेन होने का पूरा मौका मिला । अंतिम ओवर तक खेले गए इस मुकाबले में भारत ने बाजी मार ली और पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दे दी ।

जहां मैच शुरू होने से पहले ही इस मुकाबले के लिए सोशल मीडिया से लेकर हर कहीं माहौल गरमाया हुआ था और लगातार कयासों के दौर चल रहे थे वहीं भारत के जीतने के बाद मानो सोशल मीडिया में जोक्स और मीम्स का तूफान सा आ गया । माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर से लेकर हर कहीं यूज़र्स ने अपनी भावनाएं शेयर करते हुए मजेदार जोक्स और मीम्स शेयर किए हैं ।

यूज़र्स ने कर दी मीम्स की बरसात

Ind vs Pak

मैच के बाद जैसे ही नतीजा भारत के पक्ष में आया यूज़र्स ने मीम्स की झड़ी लगा दी जहां पाकिस्तानी टीम पर जोक्स बनाते हुए फैंस जमकर मजे ले रहे थे वहीं मैच में हुई घटनाओं पर भी खूब मीम्स शेयर कर रहे थे ।

Ind vs Pak

जस्मीन कौर नाम के यूजर ने भारत के हाथों पाकिस्तान को मिली हार की तुलना 1971 के बांग्लादेश मुक्ति युद्ध से कर दी जहां पाकिस्तान की सेना ने भारतीय सेना के आगे सरेंडर कर दिया था ।

Ind vs Pak
Ind vs Pak

वहीं एक यूजर ने इंडियन सीमर भुवनेश्वर कुमार की तुलना ग़दर फ़िल्म के सनी देओल से कर दी और मीम्स शेयर करते हुए हैंडपंप उखाड़ने वाला सीन शेयर किया है ।

Ind vs Pak

Ind vs Pak, अफगानी फैन ने जीता दिल, टीवी स्क्रीन को लगा चूमने

भारत की जीत पर जहां करोड़ो भारतीय फैंस खुशी जाहिर कर रहे हैं वहीं सोशल मीडिया पर एक अफगानी फैन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अफगानी फैन इस वीडियो में भारत की जीत पर टीवी स्क्रीन को चूमने लगता है ।

Ind vs Pak

बाप रे! मक्का के छिलके से लाखों कमा सकते हैं कभी सोचा नहीं था

वायरल हुई 143 साल पुरानी Levi’s jeans, सालों बाद भी रूप-रंग में नहीं कोई बदलाव !

सड़कों पर उतरकर मनाया गया जश्न

पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी टूर्नामेंट में जीत खास होती है खासकर फैंस के लिए । ऐसे में मैच जीतने के बाद फैंस खूब खुशी का भी इजहार करते हैं । बता दें कि कल रात टीम इंडिया के 5 विकेट से जीतते ही लोग सड़कों पर उतर आए और भारत माता की जय, जय हिंद जैसे नारे लगाते हुए खूब जश्न मनाया । जम्मू कश्मीर से भी एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है जिसमे फैंस सड़कों पर उतरकर भारत की जीत का जश्न मना रहे हैं ।

Ind vs Pak
Ind vs Pak
Ind vs Pak

ऐसा रहा मैच का हाल

Ind vs Pak

रविवार रात एशिया कप के दूसरे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान आमने सामने थे । पिछले वर्ष दुबई में खेले गए T20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान के हाथों भारत की शर्मनाक पराजय के बाद इस मैच में सबकी निगाहें थीं । वहीं भारतीय टीम ने करोड़ों फैंस को निराश न करते हुए इस रोमांचक मुकाबले को 5 विकेट से जीत लिया है । बता दें कि भारत ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पाकिस्तानी कैप्टन बाबर आजम के जल्दी ही आउट हो जाने के बाद विपक्षी टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने सम्भल नहीं पाई और नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे ।

भारतीय गेंदबाजों की कसी लाइन और लेंथ के आगे पाकिस्तानी टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 147 पर आल आउट हो गयी । जहां विकेट कीपर रिजवान अहमद ने सर्वाधिक 42 रन बनाए वहीं भारत की तरफ से अनुभवी भुवनेश्वर कुमार ने 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए जबकि आल राउंडर हार्दिक पंड्या ने 3 विकेट लिए । 148 के टारगेट को चेज करने उतरी भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा जब पहला मैच खेल रहे युवा नसीम शाह ने भारतीय ओपनर और स्टार खिलाड़ी के एल राहुल को 0 पर बोल्ड कर दिया । अपना 100 वां T20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे विराट कोहली जब तीसरे नंबर पर उतरे तो उनपर सबकी निगाहें थीं ।

वजह थी उनका लंबे अरसे से फार्म में न होना । फैंस से लेकर हर कोई विराट को बल्लेबाजी करते देखना चाहता था वहीं पूर्व कप्तान कोहली ने भी दर्शकों और फैंस को निराश नहीं किया और 0 पर मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए 35 रनों की आकर्षक पारी खेली । बता दें कि एक समय पर मैच हाथ से जाता दिख रहा था जब 89 रन तक पहुंचने तक टीम इंडिया ने शुरुआती 4 बड़े विकेट खो दिए थे । हालांकि भारी दबाव वाले इस मैच में आल राउंडर रविन्द्र जडेजा और हार्दिक पंड्या ने मोर्चा संभाला और छठवें विकेट के लिए 52 रनों की तेज साझेदारी कर डाली ।

हालांकि अंतिम ओवर में जब टीम को 7 रनों की दरकार थी तब जडेजा स्पिनर नवाज की गेंद पर बड़ा शाट मारने के चक्कर मे बोल्ड हो गए हालांकि दूसरे छोर पर डटे हार्दिक पंड्या ने उलटफेर नहीं होने दिया और 2 गेंद शेष रहते छक्का लगाकर टीम को 5 विकेट से यादगार जीत दिला दी । बता दें कि 3 विकेट और 17 गेंदों में क्रूशियल नाबाद 33 रन बनाने वाले हार्दिक को मैन ऑफ द मैच चुना गया ।

Recent Posts