Pakistan PM Imran Khan Called Cabinet Meeting: पाकिस्तान में सियासी उबाल, इमरान ने बुलाई कैबिनेट मीटिंग, बोले-झुकेंगे नहीं

Published by
Pakistan PM Imran Khan Called Cabinet Meeting

Pakistan PM Imran Khan Called Cabinet Meeting: पाकिस्तान में सियासी घमासान जारी है।कल रात सुप्रीम कोर्ट द्वारा अविश्वास प्रस्ताव को बिना वोटिंग डिप्टी स्पीकर द्वारा खारिज कर दिए जाने को असंवैधानिक करार देते हुए 9 अप्रैल को वोटिंग कराने के आदेश के बाद मुल्क में सियासी उबाल चरम पर है।जहां विपक्ष सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अपनी जीत बता रहा है वहीं प्रधानमंत्री इमरान खान ने आगे की रणनीति तय करने के लिए कैबिनेट की मीटिंग बुलाई है।

सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी (PTI) झुकने को तैयार नहीं है।हालांकि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ लड़ने के मूड में भी नहीं है।रणनीतिकारों के अनुसार इमरान खान की पार्टी ने यह फैसला बहुत सोच समझ कर लिया है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट का उसके खिलाफ फैसला और उस पर आपत्ति दर्ज करना उसे पाकिस्तानी आवाम की नजरों में गिरा सकता था।आने वाले दिनों में सम्भावित चुनावों को देखते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान किसी भी सूरत में नही चाहते कि उनकी छवि जनता की नजरों में खराब हो।

आज शाम कर सकते हैं मुल्क को सम्बोधित

Pakistan PM Imran Khan Called Cabinet Meeting

सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री इमरान खान आज शाम मुल्क को सम्बोधित कर सकते हैं।ज्ञात हो कि पाकिस्तान में सियासी संकट शुरू होने से लेकर अब तक इमरान खान ने जनता को कई दफे सम्बोधित किया है।जानकारों के मुताबिक यह उनकी सोची समझी रणनीति का हिस्सा है ।वह किसी भी सूरत में जनता को अपने खिलाफ नहीं होने देना चाहते और आवाम को यह विश्वास दिला देना चाहते हैं कि विपक्ष उनके खिलाफ ही नहीं बल्कि देश के खिलाफ काम कर रहा है।

अमेरिका का नाम लेना इसी रणनीति का हिस्सा

Pakistan PM Imran Khan Called Cabinet Meeting

प्रधानमंत्री इमरान खान का अपनी सरकार पर आए संकट को अमेरिका की साजिश बताना इसी रणनीति का हिस्सा हो सकता है।दरअसल इस चुनावी ड्रामे के शुरुआत से ही वह विपक्ष को अमेरिका/यूरोपीय देशों के हाथों की कठपुतली बताते आ रहे हैं।27 मार्च को इस्लामाबाद के जलसे में भी उन्होंने जो चिट्ठी लहराई थी वह भी उनकी इसी बात को पुख्ता करती है।सूत्रों के अनुसार आज देश को सम्बोधित करते हुए वह उस चिट्ठी को सार्वजनिक कर सकते हैं जिसके अनुसार विपक्ष अमेरिका के उकसावे पर उनकी सरकार गिराने और मुल्क को अस्थिर करने में लगा हुआ है।दरअसल अमेरिका को बीच मे लाना उनकी पार्टी की रणनीति का हिस्सा है।वह जानते हैं कि मुल्क में अमेरिका के खिलाफ आक्रोश है।

विपक्ष की हुई है मनोवैज्ञानिक जीत

Pakistan PM Imran Khan Called Cabinet Meeting

सुप्रीम कोर्ट द्वारा कल रात दिए गए निर्णय से विपक्ष गदगद है और इसे अपनी जीत मान रहा है। PDM चीफ और गठबंधन के मुखिया मौलाना फजलुर्रहमान ने कल ही घोषणा कर दी थी कि विपक्ष इमरान खान के खिलाफ सड़कों पर उतरेगा।फिलहाल विपक्ष सुप्रीम कोर्ट के फैसले से गदगद है और कल होने वाले अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग की तैयारी में लगा हुआ है।

पाई पाई जोड़ कर बच्चों के लिए घर बनवाया था और बच्चे ही घर से निकाल दिए

हद हो गई! आधार कार्ड में नाम लिखा था ‘मधु का पांचवां बच्चा’, दंग रह गए टीचर और अधिकारी भी

अविश्वास प्रस्ताव में सरकार गिरना तय, विपक्ष कर रहा 195 सदस्यों का दावा

Pakistan PM Imran Khan Called Cabinet Meeting

Pakistan PM Imran Khan Called Cabinet Meeting कल यानी 9 अप्रैल दिन शनिवार को सुबह 10 बजे पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में वोटिंग होगी।सूत्रों की माने तो इमरान खान का कुर्सी से हटना तय माना जा रहा है।फिलहाल विपक्ष अपने पास 195 सदस्यों के होने का दावा कर रहा है जबकि इमरान खान के पास 142 सदस्यों का समर्थन है।ज्ञात हो कि PTI सरकार में शामिल रहे 24 सांसदों ने इमरान सरकार को समर्थन जारी रखने से इनकार कर दिया था जिससे इमरान खान की सरकार अल्पमत में है।

पाकिस्तानी असेम्बली का ये है गणित

बता दें कि 342 सदस्यीय असेम्बली में सरकार बनाने के लिए 172 सदस्यों की जरूरत होती है।PTI संग गठबंधन में शामिल पार्टियों के समर्थन में अब तक इमरान खान के पास 178 सदस्यों का संख्या बल था जो कि असेम्बली में बहुमत साबित करने के लिए पर्याप्त था।

Recent Posts