The Legend of Maula Jatt: पाकिस्तान की सबसे बड़े बजट की फ़िल्म बताई जा रही द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है । इस मच अवेटेड फ़िल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है । बताया जा रहा है कि द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट अभी तक के पाकिस्तान के फिल्मों के इतिहास की सबसे बड़े बजट की फ़िल्म है । वहीं इस फ़िल्म का ट्रेलर यू ट्यूब पर रिलीज होते ही हिट हो गया है । बता दें कि इस एक्शन और ड्रामे से भरपूर फ़िल्म का ट्रेलर 14 अगस्त को रिलीज किया गया था ।
करीब 3 मिनट के ट्रेलर को अब तक 25 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं । हालांकि इस फ़िल्म को पाकिस्तानी सिनेमा को सबसे महंगी फ़िल्म जरूर बताया जा रहा है लेकिन इसके बजट को लेकर खुलासा नहीं किया गया है । बता दें कि द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट साल 1979 में आई मौला जट्ट की रीमेक है ।
इस पोस्ट में
द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट की कहानी इस फ़िल्म के दो किरदारों मौला जट्ट(फवाद खान) और नूरी नत( हमजा अली अब्बासी) की दुश्मनी पर आधारित है । जहां इस फ़िल्म में मौला जट्ट के किरदार में फवाद खान सबसे अलग रोल में दिखेंगे वहीं उनके इस रोल के लिए किए गए ट्रांसफार्मेशन की भी चर्चा है । बताया जा रहा है कि फवाद ने इस लुक के लिए काफी मेहनत की है । बात करें फ़िल्म की कहानी की तो फ़िल्म का नायक मौला जट्ट एक लोकल हीरो है जो इनाम के लिए लड़ाइयां लड़ता है वहीं उनके अपोजिट नूरी नत एक गैंग का लीडर है ।
दुश्मनी पर आधारित इस फ़िल्म में मौला जट्ट नूरी से बदला लेना चाहता है । वहीं इसके ट्रेलर में आप मौला जट्ट की मां का किरदार निभाने वाली महिला को कहते सुनेंगे कि उन्होंने ये नहीं सोचा था कि उनके बेटे के रूप में उनके पूरे पिंड की मौत पैदा हुई है। बता दें कि इस फ़िल्म में माहिरा खान भी हैं जो कि मुखु जट्टी के किरदार में हैं । फ़िल्म में वह मौला जट्ट बने फवाद खान की प्रेमिका हैं ।
इसके अलावा फिल्म में हुमैमा मलिक भी रोमांस का तड़का लगाती नजर आएंगी । इस पाकिस्तानी पंजाबी भाषा वाली फिल्म में फवाद खान, माहिरा खान, हुमैमा मलिक, हमजा अली अब्बासी के अलावा मिर्जा गौहर रशीद, शफकत चीमा भी नजर आएंगे ।
बता दें कि साल 1979 के मौला जट्ट की रीमेक इस फ़िल्म को पहले 2019 में रिलीज किया जाना था लेकिन कॉपीराइट की वजह से फ़िल्म तब रिलीज नहीं हो सकी थी । वहीं साल 2020 में इसे फिर से रिलीज करने की तैयारी थी लेकिन कोरोना महामारी की वजह से फ़िल्म की रिलीज को टाल दिया गया था। बता दें कि अब फ़िल्म फिर से वर्ल्डवाइड रिलीज की तैयारी में है और इसे 13 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा ।
अमृत महोत्सव में तिरंगे के निचे देखिए लगा है कूड़े का ढेर, पुलिस भी कूड़े के ढेर पर कर रही रैली
जब PM से मिलने सिकुड़ी शर्ट पहनकर पहुंचे ‘बिग बुल’, व्हीलचेयर पर किया कजरारे डांस
वहीं इस एक्शन, वीएफएक्स और ड्रामे से भरपूर फ़िल्म को 2019 की ईद को रिलीज किया जाना था । फ़िल्म का ट्रेलर भी आउट कर दिया गया था लेकिन कुछ कारणों से फ़िल्म तब रिलीज नहीं हो पाई थी ।
इस फ़िल्म को डायरेक्टर बिलाल लशारी ने बनाया है जबकि इसे प्रोड्यूस अम्मारा हिकमत और डॉ असद जमील खान ने किया है । जहां इस फ़िल्म का ट्रेलर दर्शकों में रोमांच भर रहा है वहीं लोग इतनी भारी भरकम फ़िल्म पाकिस्तान में बनने पर आश्चर्य भी जता रहे हैं । बता दें कि 13 अक्टूबर को यह फ़िल्म सिनेमाघरों रिलीज होगी ।