Categories: NewsOptical Illusion

Optical Illusion Personality Test: 10 सेकंड में ढूंढें इस तस्वीर में छिपा हुआ पक्षी, बड़े-बड़े लोग भी हुए फेल

Optical Illusion Personality Test

Optical Illusion

Optical Illusion Personality Test: Can You Spot A Parrot: इस तस्वीर में एक तोता कही पर छिपा बैठा है. जंगल के पेड़-पौधों और इन पत्तियों के बीच क्या आप ढूंढ पाएंगे तोता?


Quiz in Hindi, Can You Spot A Parrot


सोशल मीडिया पर अक्सर ही हम ऐसे क्विज और पजल देखते रहते हैं, जहां पर हमें तस्वीर में छिपी हुई कोई चीजें ढूंढनी होती हैं. यह ऐसी तस्वीरें होती हैं, जो हमारी आंखों को आसानी से धोखा दे जाती हैं. कोई भी छोटी बड़ी चीज आपके सामने छिपी होती है मगर फिर भी बड़े-बड़े लोग छिपी चीजों को ढूंढने में असफल हो जाते हैं. आज फिर से आपके सामने एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं, जिसमें आपको एक छुपे हुए पक्षी को ढूंढना है.

क्या है तस्वीर?

इस तस्वीर को आप देखेंगे तो आपको एक घना जंगल नजर आएगा. पूरे जंगल में आपको चारो तरफ बस हरेभरे पेड़ नजर आ रहे होंगे. मगर आपको बता दें, इन पेड़-पौधों के बीच एक तोता भी छिपा है. आपको उसी छिपे हुए तोते को ढूंढना है. इस तस्वीर में तोता ढूंढने के लिए आपके पास 10 सेकंड का समय हैं. तो आइए और दौड़ाइए अपनी नजरें और तस्वीर में छिपे हुए तोते को ढूंढकर दिखलाइए.

Optical Illusion Personality Test क्या दिखा आपको तोता

क्या आपको दिखाइ दिया जंगल में छिपा तोता. अगर हां, तो आप अपने आप को भी जिनियस की कैटगरी में रख सकते हैं. मगर अगर आपको नहीं मिला वो तोता तो हम आपको बताएंगे कि वह तोता कहां पर छिपा है. तोता ठीक आपकी नजरों के सामने ही बैठा है मगर उसे इतनी चालाकी से छिपाया गया है कि बड़े-बड़े सूरमा लोग भी उसे ढूंढने में फेल हो जा रहे है.

मोहब्बत में धोखा खाया, उसके भाई से कुटाया, सब कुछ लुटाया, तब जाकर इनको अक्ल आया

Uttar Pradesh का 15 हजार का इनामी शिक्षक गिरफ्तार, फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी कर 12 साल से ले रहा था वेतन

चलिए आपको बता देते है कहा छुपा है तोता

Optical Illusion Personality Test, यह तोता तस्वीर के दाएं तरफ पत्तियों के बीच छिपा बैठा है. अगर आप तस्वीर को ध्यान से देखेंगे तो पता चलेगा कि तस्वीर के दाएं तरफ जो पेड़ है उसके ठीक कोने में ही पत्तियों के बीच तोते को छिपाया गया है. तो बताइए आप कितनी देर में ढूंढ पाए इस तोते को.

Optical Illusion Personality Test

भारत एक नई सोच के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें  अभी डाउनलोड करें अवेलेबल ऑन प्ले स्टोर!

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts