Optical Illusion: इंटरनेट पर एक फोटो खूब वायरल हो रहा है, और बहुत ही ज्यादा धमाल भी मजा आ रहा है। इस फोटो में से आपको 9 चेहरे ढूंढना होगा, इस तस्वीर (Photo) से 9 चेहरे खोजने में किसी का भी सिर चकराने लगेगा कई लोगों ने इस पहेली को सॉल्व (Solve) करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर भी लगा दिया है। लेकिन कुछ तेज दिमाग वाले लोग ही इस तस्वीर में से 9 फोटो ढूंढ पाए हैं और सफल हो पाए हैं
इस पोस्ट में
इस फोटो में से आप जितने ज्यादा चेहरे (Faces) ढूंढ पाएंगे, उतनी ही अच्छी आपकी ऑब्जर्वेशनल स्किल्स (Observational Skills) माना जाएगा । सारे चेहरे खोजने से पहले आप 30 सेकेंड का टाइमर (Timer) सेट करना बिल्कुल भी मत भूलिगा फोटो के बीच में आपको 3 चेहरे तो आसानी से देखने को मिल जाएंगे लेकिन बात यहां 3 चेहरे ढूंढने की नहीं है। आप को 9 चेहरा ढूंढ रहा होगा, अगर आप 9 चेहरा ढूंढ पाते हैं तो आप भी माने जाएंगे जीनियस
अगर आपने 6 चेहरा ढूंढा होगा तो, आपकी ऑब्जर्वेशन साधारण सी है, 7 चेहरे दिखाई दिए तो ऐवरेज से थोड़ी बेहतर माना जाएगा और 8 चेहरे दिखाई दिए तो आपकी ऑब्जर्वेशन (Observation) तारीफ के काबिल माना जाएगा। लेकिन अगर आपने 9 चेहरे ढूंढ लिए तो आपके अंदर असाधारण तरीके से ध्यान केंद्रित करने की क्षमता है,और आप एक तरह रचनात्मक व्यक्ति भी माने जाएंगे। आपको सभी चेहरे नहीं मिल पाए, तो बाकी के चेहरे नीचे दी गई फोटो (Viral Photo) में आप बढ़िया से देख सकते हैं कि इस तस्वीर में 9 चेहरा है।
soni के पिता और भाई ने मिलकर की Pankaj की हत्या, Pankaj के परिवार ने लगाया ये आरोप
इस फोटो में से इतने सारे चेहरे ढूंढ पाना वाकई में काफी मुश्किल काम काम है। बहुत ही कम लोग (Social Media Users) सभी 9 चेहरों को ढूंढने में सफल हुए हैं अभी तक अगर आप भी उनमें से एक हैं तो बधाई हो आप भी जीनियस (Genius) लोगों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
कुछ लोगों ने बस 3 चेहरा ढूंढ कर दिखाया है और वही कुछ लोगों ने 6 चेहरा ढूंढ के दिखाया है, तो कुछ लोगों ने 6 चेहरा ढूंढ कर दिखाया है,लेकिन जिन लोगों ने 9 चेहरा ढूंढ कर दिखाया है। उनको जीनियस माना जाएगा इसलिए आप कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए कि आपने कितने चेहरे ढूंढे हैं और पहली बार में कितने चेहरे आप ढूंढ पाए थे।