Categories: NewsOptical Illusion

Optical Illusion: कबाड़ में छुपी बिल्ली को ढूंढने में जीनियस भी हो गए फेल, नजर है तेज तो खोजकर दिखाइए

Optical Illusion

Optical Illusion: इंटरनेट पर ये तस्वीर लोगों का दिमाग घुमा रही है. इस तस्वीर में आपको चारों ओर कबाड़ ही कबाड़ नजर आ रहा होगा लेकिन इसी में एक बिल्ली भी छुपी हुई है. है नज़रे तेज तो ढूंढकर दिखाइए.

Optical Illusion से जुड़ी तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में शेयर की जा रही हैं. अक्सर ये तस्वीरें दिमाग के साथ-साथ ही नजर को भी तेज करने के लिए जानी जाती हैं. इस बार फिर से हम इसी से जुड़ी एक तस्वीर लेकर आए हैं, जिसमें चारों तरफ आपको कबाड़ ही कबाड़ दिख रहा है. मगर इसी कबाड़ में कही एक बिल्ली छुपी हुई है और उसकी नजर भी आपकी तरफ ही है. यह पजल काफी टफ होने के वजह से आप उसे ढूंढने में असफल हो रहे होंगे.

लेकिन पूरी एकाग्रता के साथ ढूंढने में आप निश्चित तौर पर सफलता मिलेगी. तो देर किस बात की है तस्वीर में से आप बिल्ली को खोजकर बाहर निकालिए और दिखाइए अपनी सुपरफास्ट तेज नजर को.

कहीं तो छुपी हुई है बिल्ली

OptiOptical Illusioncal Illusion image


सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि आपको काफी सारी इलेक्ट्रॉनिक चीजों का कबाड़ दिख रहा होगा. इसी कबाड़ में कही पर छोटी सी बिल्ली छुपकर बैठ गई है. मगर दिमाग को घुमा देने वाली इस तस्वीर में से बिल्ली को ढूंढ पाना किसी के लिए भी आसान साबित नहीं हो पा रहा है. सिर्फ कुछ लोग उसे ढूंढने में सफल हो रहे हैं लेकिन ज्यादातर लोग तो असफल ही साबित हो रहे हैं.

यहां देखिए तस्वीर


क्या आपको बिल्ली दिखी

कबाड़ से भरपूर इस तस्वीर में से बिल्ली को खोजने के लिए आपको सबसे पहले इसके दाईं तरफ नजर को दौड़ाना होगा. आपको इसके कोने पर ही छुपी हुई बिल्ली नजर आ जाएगी. वो बिल्ली एक सफेद रंग की पाइप पर चढ़कर बैठी हुई है. बहुत ही कम लोग ऐसे हैं जो उसे ढूंढ पाने में सफल हो पाए हैं इसलिए तो अगर आप भी उसे नहीं ढूंढ पाए तो बिल्कुल भी निराश होने की जरूरत नहीं है.

धुआंधार बारिश में घोड़े पर निकले Swiggy के “शाही डिलीवरी ब्‍वॉय’’ की हुई पहचान, बैग में नहीं था खाना लेकिन..!

आँख पर पट्टी बांधकर भी कैसे चला रही है साइकिल, ये लड़की

देखिए मिल ही गई बिल्ली:

Optical Illusion image

हम आपके लिए इसी तरह की तस्वीर लेकर आपके सामने फिर से हाजिर होंगे. तब तक आप बने रहिए भारत एक नई सोच की हिंदी वेबसाइट के साथ.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. भारत एक नई सोच पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें.

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts