Oldest Levis Jeans: Levi’s Company jeans photo: अगर आप जींस लवर है तो आपको मालूम होगा कि लिवाइस स्ट्रॉस एंड कंपनी की जीन्स (Levi’s Jeans old photo) सबसे पुरानी और सबसे अधिक बिकने वाली जीन्स है। जीन्स बनाने वाली ये पहली ऐसी कंपनी है जो आज तक मार्केट में अपने ब्रांड को अव्वल नंबर पर बनाए हुए है। इन दिनों सोशल मीडिया पर इस कंपनी (Levi’s Company jeans photo) की जीन्स की फोटो जमकर वायरल हो रही है।
इस पोस्ट में
आउटफिट्स में अगर जींस की बात की जाए तो इसका क्रेज छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक को भी होता है। अगर हम कपड़े खरीदने जाते हैं तो हमें स्टोर में बैगी, लो वेस्ट, रिप्ड, कैजुअल, स्किन टाइट जैसी कई प्रकार की जींस मिलती है। इन सभी जींस की मदद से लोग अपने स्टाइल को और भी परफेक्ट बनाने में लगे रहते हैं। जीन्स बनाने वाली कई कंपनीज मार्केट में अपने ब्रांड को लॉन्च करती रहती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश की सबसे पुरानी और पहली जीन्स कंपनी कौन सी है। इसी कंपनी की 143 साल पुरानी (143 year old Levi’s Jeans photo viral) एक जींस की फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
जीन्स बनाने वाले कंपनिज की बात की जाए तो लिवाइस स्ट्रॉस एंड कंपनी की जीन्स (Levi’s Jeans old photo) सबसे पुरानी और सबसे ज्यादा बिकने वाली जीन्स है। जीन्स बनाने वाली ये पहली ऐसी कंपनी है जो आज तक मार्केट में अपने ब्रांड को बुलंदियों पर बरकरार रखने में कामयाब है। इन दिनों इसी कंपनी (Levi’s Company jeans photo) की पुरानी जीन्स की फोटो वायरल हो रही है। हाल ही में ट्विटर अकाउंट @_figensezgin पर ये फोटो शेयर की गई है। फोटो के कैप्शन में लिखा है- ये पुरानी Levi’s जीन्स है जो 1879 में बनी थी।
Twin Tower गिरते ही लोग सहम गए, महज 9 सेकेंड में बिल्डिंग हुई धाराशाई
Oldest Levis Jeans, भले ही इस तस्वीर में नजर आ रही जीन्स हमें पुरानी दिख रही हो मगर उसके रूप रंग में ज्यादा बदलाव नहीं है, हालांकि वो थोड़ी गंदी जरूर नजर आ रही है। जीन्स के जेब और जेबों पर बने रिवेट भी अब तक लगे हुए हैं। अब जब हम लिवाइस जीन्स की बात कर रहे है तो इस फोटो में आपको जीन्स की जेब के ऊपर बना एक छोटा जेब भी नज़र आ रहा होगा। वैसे इसका इतिहास भी काफी पुराना और दिलचस्प है।
Oldest Levis Jeans, साल 1853 में लिवाय स्ट्रॉस (Levi Strauss) नाम के एक बिजनेसमैन ने लिवाइस स्ट्रॉस एंड कंपनी नाम से जीन्स की कंपनी शुरू की थी। ये पहली ऐसी कंपनी थी जिसने नीली जीन्स बनाने की शुरुआत की थी। कंपनी ने साल 1873 में जीन्स का पेटेंट दर्ज करवाते हुए जेब के साथ एक छोटी पॉकेट (Levi Strauss Invented Small Pocket in Jeans) भी दी थी।
Oldest Levis Jeans, लिवाइस स्ट्रॉस एंड कंपनी की जीन्स की यही डिजाइन तब से फॉलो होने लगी थी। साल 1890 में कंपनी ने अपनी लॉट 501 जीन्स के साथ इस डिजाइन की शुरुआत की और तब पहली बार ही जीन्स में ये छोटी जेब भी नजर आई थी। ट्विटर पर पोस्ट की गई इस कंपनी की 143 साल पुरानी (143 year old Levi’s Jeans photo viral) जीन्स की तस्वीर पर लोग कमेंट कर रहे है। एक शख्स ने बताया है कि उसके पास भी लिवाइस की एक जीन्स थी जिसका फेब्रिक काफी सख्त था।