Categories: News

Mukhtar Ansari को जेल में मिल रहा था VIP ट्रीटमेंट, DM-SP ने औचक निरीक्षण कर 5 को किया सस्पेंड

Published by
Mukhtar Ansari

Mukhtar Ansari: बाहुबली और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी का रुतबा जेल में बन्द होने के बाद भी कायम है । Mukhtar Ansari को बैरक में शाही खाने और VIP ट्रीटमेंट मिलने की ख़बरें पहले से आ रही थीं । बता दें कि बाहुबली और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी इस वक्त बाँदा जेल में बन्द है । सोमवार रात डीएम अनुराग पटेल और एस पी अभिनन्दन ने बांदा मंडल कारागार का औचक निरीक्षण किया । रात करीब नौ बजे डीएम अनुराग पटेल और एसपी अभिनन्दन ने जब औचक निरीक्षण हेतु जेल कारागार पहुंचे तो मुख्य गेट बंद पाया।

दोनो अधिकारी करीब 15 मिनट तक जेल के बाहर ही खड़े रहे । किसी ने गेट नहीं खोला । इस पर निरीक्षण करने आये जिले के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को आशंका हुई । करीब 15 मिनट के इंतजार के बाद जब गेट खोला गया तो दोनो अधिकारी सीधे बाहुबली और पूर्व विधायक के तन्हाई बैरक नम्बर 15 और 16 में जा पहुंचे ।

बैरक में रखा था शाही खाना, दशहरी आम और कीवी

Mukhtar Ansari

जिलाधिकारी अनुराग पटेल और पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन जब मुख्तार की तन्हाई बैरक में पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गए । बैरक में दशहरी आम सजे रखे हुए थे । यही नहीं शाही खाने के अलावा कीवी भी रखे थे । जेल मैनुअल में इस तरह का कोई खाना जेल में नहीं मिलता । जिलाधिकारी ने जब बैरक में रखे दशहरी आमों और कीवी के बारे में उपलब्ध डिप्टी जेलर वीरेश्वर प्रताप सिंह से पूछा तो वह बगलें झांकने लगे । इस दौरान बैरक में मौजूद जेलकर्मी बगैर बॉडी कैम के मौजूद थे । इस बाबत पूछे जाने पर भी वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके।

Mukhtar Ansari, जिलाधिकारी और एस पी ने बारीकी से हर एक चीज का निरीक्षण किया जहां उन्हें कई विसंगतियां मिलीं । दोनो अधिकारी करीब डेढ़ घंटे तक जेल परिसर में रहे और हर एक चीज का बारीकी से मुआयना करते रहे । करीब रात 10:40 पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मुआयना करने के बाद जेल परिसर से बाहर निकले।

डिप्टी जेलर सहित 5 जेलकर्मी हुए सस्पेंड

Mukhtar Ansari

बाँदा मंडल जेल से बाहर निकलने के बाद जिलाधिकारी अनुराग पटेल और एस पी अभिनन्दन ने अपनी संयुक्त जांच रिपोर्ट मंगलवार को राज्य सरकार को भेजी । जिस पर कार्यवाही करते हुए डीजी जेल आनन्द कुमार ने बाँदा मंडल कारागार के डिप्टी जेलर वीरेश्वर प्रताप सिंह सहित 5 जेलकर्मियों को सस्पेंड कर दिया । डिप्टी जेलर सहित 5 जेलकर्मियों के संस्पेंशन के खबर की पुष्टि बाँदा मंडल जेल के जेलर वीरेन्द्र कुमार ने की है ।

दशहरी आम और कीवी परिजन लाये होंगे- मुख्य जेलर

Mukhtar Ansari

बाँदा मंडल कारागार के मुख्य जेलर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि वह छुट्टी पर थे । गेट तुरंत नहीं खोले जाने के विषय मे सफाई देते हुए जेलर वीरेंद्र कुमार ने कहा कि गेट की चाभी मेरी अनुपस्थिति में जेल का दायित्व संभाल रहे जेलर के पास थी इसलिए देरी हुई । उन्होंने कहा कि वह छुट्टी से आज ही लौट कर आये हैं। उन्होंने मामले में डिप्टी जेलर और सस्पेंड हुए जेलकर्मियों का बचाव करते हुए कहा कि बॉडी कैम न लगाए होने की उन्हें सूचना मिली है और वह स्थिति देख रहे हैं ।

बाहुबली डॉन Mukhtar Ansari की तन्हाई बैरक 15 और 16 नम्बर में खाने पीने के सामान सहित कुछ अन्य चीजें मिलने पर उन्होंने कहा कि आम और कीवी बैरक में मिलने की जानकारी हुई है।

किस नेता को अपना DNA चेक करना चाहिए बता रहे हैं Manish Kashyap

गरीबी ने ले ली 5 लोगों की जान, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी उलझी..

आम और कीवी तो कैदियों को उनके परिजन भी दे जाते हैं । जेल में बहुत से कैदियों को इस तरह के फल उनके परिजनों के द्वारा प्राप्त होते रहते हैं । उन्होंने कहा कि इसमें कोई विशेष बात नहीं है । जेल कर्मी परिजनों द्वारा लाये गए फलों को कैदियों की बैरक तक पहुंचा देते हैं । उन्होंने आगे कहा कि वह अपने स्तर से जांच कर रहे हैं ।

देर से खुला ताला, बैरक में रखा था फल और खाना- एस पी अभिनन्दन

Mukhtar Ansari

बाँदा जेल का औचक निरीक्षण करने वाले एस पी अभिनन्दन ने कहा कि वह जिलाधिकारी के साथ सोमवार रात बांदा मंडल कारागार का निरीक्षण करने पहुंचे थे । उन्होंने कहा कि रात में चाभी जेलर के पास होने की वजह से ताला देर से खुला । उन्होंने मुख्तार की बैरक में खाने पीने का सामान मिलने के बारे में बताया कि जब हम बैरक पहुंचे तब वहां फल और खाना आदि रखे हुए थे । उन्होंने कहा कि वहां से लौटने के बाद हमने अपनी जांच रिपोर्ट शासन को सौंप दी थी जिसके बाद शासन ने जेल प्रशासन पर कार्यवाही की है।

बता दें कि डीजी जेल आनंद कुमार ने जारी पत्र में लिखा है कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की संयुक्त कार्यवाही में जेल में अनियमितताएं मिलने और निरीक्षण कार्य मे जेल कर्मियों द्वारा सहयोग न करके बाधा डालने में प्रथम दृष्ट्या दोषी पाए जाने पर डिप्टी जेलर सहित 4 अन्य जेल कर्मियों को सस्पेंड किया जाता है ।

Recent Posts