Mukesh Ambani: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड(RIL) के चेयरमैन मुकेश अम्बानी आज एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं । वह लगातार अपनी संपत्ति और कारोबार का विस्तार करते जा रहे हैं । इसी कड़ी में जहां पिछले कुछ समय पहले उन्होंने दो अमेरिकी कम्पनियों सेंसहॉक और कैम्पा कोला में भारी निवेश किया था वहीं अब रिलायंस के मुखिया मुकेश अम्बानी ने टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज की तरफ भी कदम बढ़ा दिए हैं और इस इंडस्ट्रीज की दो कम्पनियों के अधिग्रहण कर लिया है । सूत्रों की मानें तो भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग(CCI) से मंजूरी मिलने के बाद ये कम्पनियां रिलायंस की हो जाएंगी ।
इस पोस्ट में
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन Mukesh Ambani ने हाल ही में टेक्सटाइल क्षेत्र की पॉलिएस्टर चिप और धागा बनाने वाली दो कम्पनियों शुभलक्ष्मी पालियेस्टर्स लिमिटेड (SPL ) और शुभलक्ष्मी पालिटेक्स लिमिटेड(SP टेक्स) का अधिग्रहण किया है । पीटीआई के मुताबिक शेयर बाजार में भेजी गई सूचना के अनुसार रिलायंस ने इस बात की जानकारी दी है । नियामकीय फाइलिंग में बताया गया है कि रिलायंस की पालियेस्टर इकाई अनुषंगी रिलायंस पेट्रोलियम रिटेल लिमिटेड( पूर्व नाम- रिलायंस पॉलिएस्टर लिमिटेड) ने SPL और SP टेक्स का अधिग्रहण करने के लिए डील की है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि दोनों पॉलिएस्टर कम्पनियों की डील 1500 करोड़ रुपये से अधिक में हुई है । रिलायन्स के स्वामित्व वाली अनुषंगी रिलायंस पेट्रोलियम रिटेल लिमिटेड ने शुभलक्ष्मी पॉलिएस्टर लिमिटेड(SPL) के लिए 1522 करोड़ जबकि शुभलक्ष्मी पालिटेक्स(SP टेक्स) के लिए 70 करोड़ में डील हुई है । इस तरह से देखें तो रिलायंस ने इन दोनों कम्पनियों को खरीदने के लिए 1592 करोड़ रुपये की डील की है ।
हालांकि अभी भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) और दोनो कम्पनियों के सम्बंधित लेनदारों की मंजूरी लेना बाकी है । बता दें कि रिलायंस ने इन दोनों कम्पनियों की खरीद के साथ ही टेक्सटाइल बिजनेस की तरफ मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं ।
Sibbu Giri ऐसे काम भी की हैं? गोबर के उपले बनाने से लेकर ना जाने क्या क्या, गांव से शहर तक का सफर
तीर चलाने से लेकर नागिन डांस तक, ऐसा है श्रीलंकाई खिलाड़ियों का सेलिब्रेशन स्टाइल, देखिए तस्वीरें
बता दें कि शुभलक्ष्मी पालिटेक्स लिमिटेड डायरेक्ट पालिमराईजेशन के जरिये पॉलिएस्टर फाइबर, धागा और टेक्सटाइल ग्रेड चिप्स का उत्पादन करती है । इस कम्पनी की पालिमराइजेशन क्षमता प्रति वर्ष 252000 टन है । इस फर्म की दो यूनिट्स हैं । जहां एक उत्पादन इकाई गुजरात के दहेज में है वहीं दूसरी सिलवासा, दादरा- नागर हवेली में है । वहीं अगर इन कम्पनियों के टर्नओवर की बात करें तो SPL ने 2019 में 2702.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया था वहीं साल 2020 में 2249 .08 करोड़ रुपये जबकि 2021 में कम्पनी ने 1768.39 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
इसके अलावा शुभलक्ष्मी पालिटेक्स(SP टेक्स) की बात करें तो इस कम्पनी ने 2019 में 337.02 करोड़ रुपये , 2020 में 338 करोड़ जबकि 2021 में 267.40 करोड़ का कारोबार किया था ।
हाल ही में रिलायंस ने साफ्ट ड्रिंक मार्केट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए 70 के दशक के नम्बर वन ब्रांड कैम्पा कोला का अधिग्रहण किया है । रिलायंस ने दिल्ली स्थित प्योर ड्रिंक ग्रुप के साथ करीब 22 करोड़ रुपये में कैम्पा कोला का अधिग्रहण किया है । रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस इस ब्रांड के 3 फ्लेवर दीवाली तक मार्केट में उतारने की योजना बना रहा है । इसमें कोला वैरियंट के साथ लेमन और ऑरेंज फ्लेवर भी शामिल होगा ।