Homosexual Marriage: अजब प्रेम की गजब कहानी, भारतीय लड़की को बांग्लादेशी लड़की से हुआ प्यार, 6 साल तक की डेटिंग, अब कर ली शादी!

Published by

Homosexual Marriage: दोनों महिलाओं के लिए अपने रिश्ते को सार्वजनिक करना और शादी करना आसान नहीं था। लेकिन आखिरकार दोनों के प्यार की जीत हुई और 6 साल डेट करने के बाद भारत में इन दोनों महिलाओं ने आपस में शादी कर ली थी।

दरअसल एक भारतीय महिला एक बांग्लादेशी लड़की को अपना हमसफ़र मान उसे अपना दिल दे बैठी थी। दोनों ही महिलाएं समलैंगिक (Homosexual) है। इन दोनों महिलाओं के प्यार की शुरुआत भी एक डेटिंग एप के द्वारा ही हुई थी। डेटिंग से लेकर शादी का सफर करीब 6 साल तक रहा था और अब दोनों महिलाओं ने आपस में शादी कर ली है।

आसान नहीं था डेटिंग से लेकर शादी तक का सफर

आजकल हर आए दिन हम ऐसे मामले सुनते रहते हैं जिनमें सेम सेक्स के लोग आपस में शादी कर लेते हैं। इतना ही नहीं अब तो सरकार ने भी एलजीबीटीक्यू (LGBTQ) के तहत ऐसे सभी रिश्तो को परमिशन दे दी है लेकिन बावजूद इन सभी बातों के दोनों महिलाओं के लिए शादी करना आसान नहीं था! खास कर बांग्लादेश की महिला टीना के लिए।

भारत में ही रचाई शादी

Homosexual Marriage

हिंदुस्तान की बेटी सुभिक्षा और बांग्लादेश की बेटी टीना ने पिछले महीने 31 अगस्त को भारत में ही शादी की थी। टीना बांग्लादेश में ही रहती है और सुबिक्षा सुब्रमणि कनाडा में रहती है लेकिन वह मूल से तमिलनाडु की निवासी है। उसको सुभिक्षा के मुताबिक यह सब इतना आसान भी नहीं था लेकिन वह अपने पेरेंट्स को यह बात समझाने में सफल रही थी।

हालांकि दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीना के लिए यह सफर बड़ा ही मुश्किलों भरा रहा है क्योंकि टीना की 19 साल की उम्र में शादी हो चुकी थी लेकिन वह अपने पति और परिवार से अलग हो गई थी। टीना बांग्लादेश में एक रूढ़िवादी हिंदू परिवार से है और वह भी कैलगरी में ही रहती है।

Sibbu Giri ऐसे काम भी की हैं? गोबर के उपले बनाने से लेकर ना जाने क्या क्या, गांव से शहर तक का सफर

क्या आप बता सकते हैं किस ग्लास में पानी ज्यादा भरा है?

शादी के खिलाफ आंदोलन का सता रहा था डर

सुभिक्षा कहती हैं कि, ‘मां तो तुरंत ही मान गई थीं, लेकिन पिता बड़े ही झिझक रहे थे। वह चाहते थे कि मैं कनाडा जाकर ही शादी करूं। उन्हें इस बात की भी बड़ी ही चिंता थी कि कहीं शादी के खिलाफ कोई आंदोलन या विरोध ना शुरू हो जाए। लेकिन फिर भी मैं तो यहीं चाहती थीं कि मेरी शादी में सारे रिश्तेदार शामिल हों और यह तभी मुमकिन हो पाता जब शादी भारत में हो।’

यह शादी बड़ी अद्भुत थी – टीना

Homosexual Marriage, Homosexual Marriage

Homosexual Marriage, शादी के बाद टीना ने कहा हैं कि- ‘मुझे बहुत ही अच्छा लग रहा है। मैं पहली बार ही तमिलनाडु आई हूं। मुझे यह भी नहीं पता कि मैं अपनी भावनाओं को कैसे व्यक्त करूं। सुभिक्षा का पूरा परिवार हमारे साथ था। यह शादी बड़ी ही अद्भुत थी, यह एक बहुत बड़ा सपना सच होने जैसा था।

Recent Posts