Categories: News

Mukesh Ambani-अडानी आये आमने-सामने, कर्ज में डूबी इस कम्पनी को खरीदने की लगी होड़

Published by
Mukesh Ambani

Mukesh Ambani: देश के सबसे बड़े उद्योगपति के रूप में जाने जाने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज के Mukesh Ambani और अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी आमने सामने आ गए हैं । कर्ज में डूबी लैंको अमरकंटक पावर(एलएपी) को खरीदने के लिए दोनो दिग्गज घराने जोर आजमाइश कर रहे हैं । जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज इस पॉवर प्रोजेक्ट को किसी भी हाल में हाथ से जाने नहीं देना चाहता वहीं अडानी ग्रुप भी मौका छोड़ने के मूड में नहीं है । यही नहीं इन दोनों दिग्गज उद्योगपति घरानों के अलावा लैंको अमरकंटक पावर को खरीदने के जुगाड़ में भारत सरकार भी है ।

भारत सरकार की कम्पनी पावर फाइनेंस कारपोरेशन (पीएफसी) ने भी REC लिमिटेड के साथ मिलकर बोली लगाई है । बता दें कि कोयला आधारित लैंको अमरकंटक पावर भारी कर्ज के बोझ तले दबी है। बता दें कि इस कम्पनी को खरीदने में फिलहाल रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे आगे चल रही है ।

लैंको अमरकंटक को खरीदने के लिए Mukesh Ambani ने लगाई इतनी बोली

Mukesh Ambani

कर्ज में डूबी लैंको अमरकंटक पावर को रिलायंस इंडस्ट्रीज किसी भी हाल में अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहता है । यही वजह है कि कोल बेस्ड इस पॉवर प्रोजेक्ट कम्पनी को खरीदने में सबसे बड़ी बोली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ही लगाई है । बिजनेस स्टैंडर्ड के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज ने लैंको अमरकंटक को खरीदने के लिए 1960 करोड़ कैश अपफ्रंट की पेशकश की है । बता दें कि अगर रिलायंस यह प्रोजेक्ट हथिया लेती है तो यह पहली बार होगा जब लैंको अमरकंटक के जरिये रिलायंस कोल बेस्ड पावर प्रोडक्शन के क्षेत्र में उतरेगी ।

बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज इस क्षेत्र में भारी उम्मीदें भविष्य में देख रही है यही कारण है कि कम्पनी इस खरीद को किसी भी हाल में हाथ से जाने नहीं देना चाहती । यदि यह खरीद सफल होती है तो रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए यह तीसरा मौका होगा जब आईबीसी के तहत उसने ये खरीद की हो ।

अडानी ग्रुप ने लगाई इतनी बोली

Mukesh Ambani

वहीं देश के दिग्गज उद्योगपति और हाल ही में दुनिया के तीसरे सबसे धनी व्यक्ति बने गौतम अडानी की अडानी पावर भी लैंको अमरकंटक खरीदने की पूरी कोशिश कर रही है । मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अडानी ग्रुप की कम्पनी अडानी पावर ने लैंको अमरकंटक(LAP) को खरीदने के लिए 1800 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है । ये रकम बॉन्ड के रूप में है जिसे 5 साल में 8% की ब्याज दर के साथ चुकाया जाएगा । इसके अलावा सरकारी कम्पनी पावर फाइनेंस कारपोरेशन ने REC लिमिटेड के साथ मिलकर 3400 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है ।

इस रकम को 20 साल में चुकाने के प्रस्ताव रखा गया है । इससे पहले अडानी पॉवर ने कर्ज के बोझ से दबी डीबी पावर को खरीदने का ऐलान किया था। बता दें कि डीबी पावर के पास छत्तीसगढ़ के जांजगीर- चांपा जिले में 600 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट की 2 इकाइयों का मालिकाना हक है ।

लैंको अमरकंटक पर है इतना कर्ज

Mukesh Ambani

इतना गन्दा भोजपुरी गाना कहां से सीख रहे हैं primary school में पढ़ने वाले बच्चे

“पुष्पा पुष्पाराज अपुन लिखेगा नहीं साला”, इन 10 छात्रों की आंसर शीट्स देखने के बाद, आप हंसी नहीं रोक पाएंगे!

छतीसगढ़ स्थित लैंको अमरकंटक पावर कोरबा- चांपा स्टेट हाइवे पर ताप विद्युत परियोजनाओं का ऑपरेशन संभालता है । रिपोर्ट्स की मानें तो लैंको अमरकंटक के रिजोल्यूशन प्रोफेशनल (RP) पर 17 बैंकों का करीब 14632 करोड़ रुपये बकाया है । रिजोल्यूशन प्रोफेशनल ने इस रकम को दर्शाया है ।

पहले भी अडानी-अम्बानी आ चुके हैं आमने सामने

Mukesh Ambani

यह पहला मौका नहीं है जब देश के दो दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी आमने सामने आए हों । इससे पहले ये दोनों दिग्गज उद्योगपति टेलीकॉम और बायोगैस सेक्टर में भी आमने सामने आ चुके हैं । पावर सेक्टर को उम्मीदों के रूप में देख रहे दोनो दिग्गज उद्योगपति अब फिर से आमने सामने हैं । बता दें कि गौतम अडानी के लिए यह साल बेहद लकी रहा है और उनकी संपत्ति बेहद तेजी से बढ़ी है ।

इस साल उनकी नेटवर्थ में 60 बिलियन डॉलर की तेजी आई है । इसके सामने उनके आसपास कोई भी भारतीय उद्योगपति नहीं ठहरता । बता दें कि हाल ही में गौतम अडानी दुनिया मे तीसरे सबसे अमीर शख्स बने हैं ।

Recent Posts