More Than One Bank Account: आज के युग में हर दूसरे व्यक्ति के पास एक से अधिक बैंकों में खाता है और तरह-तरह के बैंक के लुभावने ऑफर के चक्कर में लोग एक से अधिक बैंकों में अपना खाता खुलवा रहे हैं । लेकिन इन बैंकों में अलग-अलग खाता खुलवाने से फायदा कम और नुकसान ज्यादा है । अगर आप भी एक से अधिक बैंकों में अपना खाता रखते हैं तो कुछ बातों को आप जान ले जिससे आप बड़े नुकसान से बच सकते हैं।
यूपीआई के जमाने में सभी कई तरह के ऑनलाइन पेमेंट और रिसीव के लिए तरह तरह के एप्लीकेशन मोबाइल में रखते हैं। अगर आपका खाता एक से अधिक बैंक में है तो आपको उनकी गाइडलाइन को ध्यान से पढ़नी चाहिए।
आरबीआई और बैंक के बनाए गए अलग-अलग नियम है। बैंक में खाता खुलवाते समय हमें उनकी शर्तों को अच्छी तरह से पढ़ना चाहिए ।अगर आप बैंक के गाइडलाइन और शर्तों को ध्यान से नहीं पढ़ते हैं तो आगे चलकर आपको बड़े नुकसान का खामियाजा भरना पड़ सकता है।
इस पोस्ट में
बैंकों को अपने कस्टमर की संख्या बढ़ानी होती है। जिसके चलते वह कस्टमर को लुभाने के लिए कई तरह के ऑफर निकालते है, जैसे कि ब्याज दरों को घटाकर, डेबिट कार्ड, बीमा,बैंक लॉकर लोन समेत कई चीजो का ऑफर उपलब्ध कराते है।
RBI की गाइडलाइंस के अनुसार कितना भी जमा धनराशि होने पर केवल पांच लाख रुपए तक का ही बीमा प्राप्त होगा. मतलब अगर बैंक कंगाल हो जाता है या दिवालिया हो जाता है तो आपको सिर्फ 5 लाख ही वापस मिलेंगे. चाहें आपके अकाउंट में ज्यादा पैसा ही क्यों ना हो,
एक से ज्यादा बैंक में अकाउंट खोलने का फायदा यह भी है, की आपको कई बैंकों का डेबिट कार्ड मिल जाता है. जिससे आप कभी भी बैंक एटीएम से पैसे निकाल सकते है. साथ ही ट्रांजैक्शन चार्ज का भी कोई लेना देना नहीं होता.एक से ज्यादा अकाउंट खुलवाने पर फायदे तो है लेकिन नुकसान भी उतना ही है. सोच समझ कर खाता खुलवाए.
अगर आपने एक से अधिक बैंकों में अपना खाता खुलवा रखा है और उन खातों को मेंटेन नहीं रखते हैं या उन खातों को आपने निष्क्रिय छोड़ दिया है तो ऐसे खातों से धोखाधड़ी और फ्रॉड की भी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
खाता में अगर कोई व्यक्ति ज्यादा पैसे रखता है तो उसको अपने आईटीआर भरना होता है। और इसकी भी जानकारी देनी होती है।ऐसे में हर खाते से संबंधित डिटेल याद रखना मुश्किल है।और अपने सभी अकाउंट को अपडेट की भी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आईटीआर रिटर्न की डिटेल में गलती हो जाती है.
बैंक में अकाउंट खोलने पर आजकल हर बैंक ने अपने अकाउंट मेंटेनेंस चार्ज लेना शुरू कर दिया है। साथ में ही मिनिमम बैलेंस को मेंटेन करना पड़ता है अगर आप इसे मेंटेन नहीं करते हैं तो बैंक आपसे इसके बदले कुछ पैसा चार्ज करता है। इसके साथ ही बैंक से आने वाले एसएमएस का चार्ज, एटीएम का चार्ज ,चेक बुक का चार्ज ,इस तरीके से कई तरह के चार्ज चुकाने पड़ते हैं ।तो अगर आप अलग-अलग अकाउंट खुलवा ते हैं तो यह चार्ज आपका उतना ही ज्यादा बढ़ेगा।
More Than One Bank Account, एक से अधिक बैंक अकाउंट खुलवा कर डेबिट कार्ड के पासवर्ड संबंधित समस्या आ सकती है। क्योंकि अलग-अलग बैंकों के अलग-अलग डेबिट कार्ड होंगे और उनके अलग-अलग पासवर्ड होंगे जिनको याद रखना मुश्किल होगा और पैसा निकालने में भी परेशानी की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।