Money Vastu Tips: आज की दुनिया में अगर किसी चीज की सबसे ज्यादा मांग है तो वो है पैसा । पैसा हमारी तमाम जरूरतों को पूरा करता है यही वजह है कि हर कोई ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहता है । कुछ लोग इसमें कामयाब होते भी हैं तो वहीं कई लोगों को काफी प्रयास के बाद भी पैसा हाथ नहीं लगता या आते ही चला जाता है । यदि आप भी ऐसी ही किसी परिस्थिति का सामना कर रहे हैं तो आज हम आपको ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे घर में लगाने से पैसा अपरम्पार बरसने लगेगा ।
इस पोस्ट में
हमारे शास्त्रों और ग्रंथो में अनेक पौधों के विशेष गुणों के बारे में बताया गया है । पीपल से लेकर तुलसी के पौधे तक की विशेषता बताई गई है । वहीं मोरपंखी का पौधा भी एक नहीं बल्कि कई खूबियाँ समेटे हुए है। आपने देखा ही होगा कि कई लोग मोरपंखी की पत्तियों को किताबों के बीच रखते हैं । लोगों में मान्यता है कि मोरपंखी की पत्तियां विद्या देने वाली होती हैं । ऐसा माना जाता है कि मोरपंखी के पौधे में मां सरस्वती और मां लक्ष्मी की कृपा होती है जिस वजह से यह पौधा जिस भी घर में लगा होता है वहां तरक्की होने लगती है ।
कहते हैं बिना सरस्वती मां के लक्ष्मी का आगमन नहीं होता । सरस्वती ज्ञान की देवी हैं और बिना ज्ञान के धन की प्राप्ति नहीं होती है । मेहनत और बुद्धि के बल पर ही धन मिलता है ऐसे में मोरपंखी का पौधा धन प्राप्ति में सहायक होता है । इसीलिए मोरपंखी के पौधे को ज्ञान का पौधा(Knowledge tree) भी कहा जाता है ।
मोरपंखी लगाते समय स्थान और दिशा का भी ध्यान रखना चाहिए वरना गलत दिशा में लगाने से प्रतिकूल प्रभाव भी पड़ सकता है । अगर आप चाहते हैं कि घर में तरक्की बनी रहे और पैसा अपरम्पार बरसे तो आपको बस करना ये है कि मोरपंखी के पौधे को गमले में रखकर उत्तर दिशा में लगाएं। याद रहे कि गलत दिशा में यह पौधा नहीं लगाना चाहिए ।
यहां मिट्टी के बर्तन में दाल-चोखा और पत्तल में बाटी का हर कोई है दिवाना
आजमगढ़ एयरपोर्ट के लिए भूमि छीन रही सरकार- महिलों ने खरी खोटी सुनाया निरहुआ को
Money Vastu Tips, घर में मोरपंखी लगाते समय कुछ चीजों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है । यदि सही सोच और दिशा के साथ पौधा नहीं लगाया तो मनोनुकूल परिणाम नहीं मिल पाते । ऐसे में निम्न चीजों का ध्यान रखना चाहिए-
डिस्क्लेमर– आर्टिकल में दी गयी जानकारी की प्रामाणिकता एवं विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं की जा रही है । उपरोक्त जो भी सूचना लेख के माध्यम से पहुंचाई गई है उसका उद्देश्य बस जानकारी प्रदान करना है । पाठक अपने स्वविवेक से निर्णय लें ।