Categories: तकनिकी

Mobile Number Update in Aadhaar: आधार में मोबाइल नंबर बदलना हुआ आसान इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने शुरू की होम सर्विस

Mobile Number Update in Aadhaar: अपने आधार में मोबाइल नंबर लिंक और अपडेट करना हुआ और भी आसान पहले हमें यह काम करने के लिए किसी आधार इनरोलमेंट सेंटर पर जाने की आवश्यकता पड़ती है लेकिन अब ऐसा नहीं है अब आप चाहे तो घर बैठे ही अपनी डिटेल्स भरकर अपना नंबर ईमेल आईडी अपडेट करा सकते हैं इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है अगर आपके आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है या फिर उसे आप बदलना चाहते हैं तो आप घर बैठे ये काम कर सकते हैं।

क्या मिल रही सुविधा Mobile Number Update in Aadhaar

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने होम सर्विस शुरू कर दी है जिसके माध्यम से आप घर बैठे ही आधार में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपडेट करा सकते हैं।

0 से 5 साल तक के बच्चो का भी बनवा सकेंगे आधार Mobile Number Update in Aadhaar

अगर आपके घर में 5 साल से कम उम्र का बच्चा है तो उसके लिए भी आधार एनरोलमेंट आप घर से ही करा सकते हैं यह काम करने के लिए आपको एक रिक्वेस्ट रजिस्टर करनी होगी तो आइए आपको स्पेट बाई स्टेप बताते हैं कि यह काम आप घर बैठे कैसे कर सकते हैं सबसे पहले आपको इस वेबसाइट को ओपन करना होगा

https://ccc.cept.gov.in/ServiceRequest/request.aspx

Mobile Number Update in Aadhaar

बिना आधार सेंटर जाए अपने घर से ही अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी रजिस्टर करवाने के लिए इस वेबसाइट पर आना होगा जिसको खोलने के बाद आप अपना पता, नाम, पिन कोड, मोबाइल नंबर वगैरह भर कर आगे के स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

घर बैठे करे Mobile Number Update in Aadhaar

https://ccc.cept.gov.in/ServiceRequest/request.aspx

इस वेबसाइट को ओपन करने के बाद सबसे पहले आप अपना नाम भरेंगे उसके बाद एड्रेस में पूरा पता करेंगे उसके बाद पिनकोड डालेंगे फिर अपनी ईमेल आईडी और अपना मोबाइल नंबर भरेंगे इसके बाद आपको “IPPB-ADHAR SERVICES” सेलेक्ट कर लेना है।

Mobile Number Update in Aadhaar

 उसके बाद आपको दो ऑप्शन और मिलेंगे जिसमें अगर आपको 5 साल से कम उम्र के बच्चे का आधार बनवाना है तो उसके लिए UIDAI Child 0-5 years aadhar enrollment को सेलेक्ट करें अन्यथा अगर आपको ईमेल या मोबाइल नंबर अपडेट कराना है तो सेकंड ऑप्शन UIDAI mobile/email to aadhar linking/update को सेलेक्ट करें। 

उसके बाद आप रिक्वेस्ट ओटीपी (Request OTP) पर क्लिक करेंगे जिसके पश्चात आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी(वन टाइम पासवर्ड) भेजा जाएगा उस OTP को अगले स्टेप में भरना होगा।

ओटीपी भरने के बाद कंफर्म सर्विस रिक्वेस्ट (confirm service request) पर क्लिक करें।

Mobile Number Update in Aadhaar

जिसके पश्चात आपके रिक्वेस्ट सक्सेसफुली सबमिट कर दी जाएगी और एक रिक्वेस्ट नंबर भी मिल जाएगा जिसको आप कही कॉपी करके रख ले।

Mobile Number Update in Aadhaar

अपनी रिक्वेस्ट का स्टेटस भी आप इसी जगह से चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको ट्रैक योर रिक्वेस्ट पर क्लिक करना होगा (click to track your request)

इसके बाद आप अपना रिक्वेस्ट नंबर या मोबाइल नंबर डालकर Fetch पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने इसका स्टेटस आ जाएगा।

इतने आवारा कुत्तों को अपने घर में, क्यों कैद रखी है ये लड़की

प्रधानमंत्री मोदी की हत्या की साजिश का खुलासा, जानिए कैसे हुआ खुलासा

Mobile Number Update in Aadhaar

 Mobile Number Update in Aadhaar इसके बाद इंडिया पोस्ट पेमेंट सिस्टम के तरफ से एक व्यक्ति आपके पते पर भेजा जाएगा जो बायोमेट्रिक के द्वारा आपके मोबाइल नंबर को आपके आधार में अपडेट कर देगा अपने आधार में मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी अपडेट कराने के लिए आपको कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं देना पड़ेगा और अगर आप अपने 5 साल तक के बच्चे का आधार एनरोलमेंट करा रहे हैं तो पेरेंट्स में से किसी एक आदमी का आईडी प्रूफ देना पड़ेगा साथ ही में बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट भी देना होगा

Mobile Number Update in Aadhaar
CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts