MLC Election Result UP 2022: हाल ही में सम्पन्न हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज कर दोबारा सत्ता हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी की विजय जारी है। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी ने 9 अप्रैल को सम्पन्न हुए विधान परिषद चुनावों(MLC) में भी जीत का सिलसिला जारी रखा है। उत्तर प्रदेश में 36 सीटों के लिए 9 अप्रैल को हुए मतदान के परिणाम आज आते ही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं, समर्थकों की बांछे खिल गईं । बता दें कि बीजेपी ने रिकॉर्ड जीत दर्ज करते हुए कुल 36 सीटों में से 33 अपने नाम की हैं।
वहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में बीजेपी को टक्कर देने वाली और मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी का MLC चुनावों में खाता नहीं खुल सका है। बता दें कि आज कुल 27 एमएलसी सीटों के परिणाम आने थे जबकि 9 सीटों के लिए बीजेपी प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए थे। इन 27 सीटों में 24 सीटें बीजेपी ने अपने नाम की हैं जबकि 3 सीटें निर्दलीय प्रत्याशियों के खाते में गईं।
इस पोस्ट में
बता दें कि 40 साल बाद यह कारनामा दोहराने वाली बीजेपी पहली पार्टी बनी है। इससे पहले कांग्रेस यह कारनामा तब कर चुकी थी जब उसका स्वर्णिम काल चल रहा था । बता दें कि कांग्रेस ने UP में यह कारनामा 40 साल पहले 1982 में किया था जब विधानसभा और विधान परिषद दोनों सदनों में वह बहुमत हासिल करने वाली पहली पार्टी बनी थी। 40 सालों के लंबे अंतराल के बाद अब बीजेपी ने वही कारनामा दोहराया है। बता दें कि बीजेपी ने हाल ही में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में बहुमत प्राप्त किया था और 37 साल बाद ऐसी पार्टी बनी थी जिसने उत्तर प्रदेश में लगातार 2 बार सत्ता प्राप्त की ।
उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनावों में जहां बीजेपी ने सबका सूपड़ा साफ कर दिया वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी सपा का खाता तक नहीं खुल सका है। आलम ये है कि सपा का मजबूत गढ़ माने जाने वाले आजमगढ़ तक मे वह जीत दर्ज नहीं कर पाई। बता दें कि 2019 लोकसभा चुनावों में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने यहीं से जीत दर्ज की थी। सपा MLC चुनावों में यहां तीसरे नम्बर पर रही। ज्ञात हो कि आजमगढ़-मऊ से पूर्व बीजेपी नेता यशवंत सिंह के बेटे और निर्दलीय प्रत्याशी विक्रांत सिंह रिशु ने लगभग एकतरफा जीत दर्ज की है ।
उन्होंने बीजेपी के अरुण कांत यादव को 2813 वोटों से हराया । विक्रांत सिंह को 4075 तो बीजेपी प्रत्याशी अरुण कांत यादव को कुल 1262 वोट मिले । सपा प्रत्याशी राकेश यादव की जमानत जब्त हो गयी है। राकेश यादव को मात्र 356 वोट मिले। बता दें कि पूर्व बीजेपी नेता यशवंत सिंह पार्टी से 6 वर्ष के लिए निलंबित हैं। जबकि वाराणसी सीट से भी निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है । यहां भाजपा तीसरे नम्बर पर रही। यहां पूर्वांचल से बाहुबली और डॉन बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ने जीत दर्ज की है । बता दें कि डॉन ब्रजेश सिंह जेल में सजा काट रहा है ।
प्रतापगढ़ से भी निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है । जनसत्ता दल के मुखिया और प्रतापगढ़ में प्रभाव रखने वाले राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल के अक्षय प्रताप उर्फ गोपाल ने यहां से बाजी मार ली है । उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी हरिप्रताप सिंह को हराया।
Chhapaak Movie में काम करने वाली Acid Attack Girl की कहानी आपको अन्दर से हिला देगी
शरीर के सबसे खास अंगों की सफाई के लिए आजमाएं यह घरेलू उपचार, करें बॉडी को डिटाक्सीफाई
MLC Election Result UP 2022 विधानसभा चुनावों में रिकॉर्ड बहुमत से जीत हासिल करने वाली भाजपा अब विधान परिषद में भी बहुमत प्राप्त करने वाली पार्टी बन गयी है। इसी के साथ इस बात की बहस भी राजनीतिक गलियारों में शुरू हो गयी है कि क्या बीजेपी UP में विपक्ष मुक्त बनने जा रही है । बता दें कि विधानसभा चुनावों में बीजेपी को टक्कर देने वाली समाजवादी पार्टी से विधानपरिषद चुनावों में इस तरह के प्रदर्शन की किसी ने उम्मीद नहीं की थी।
आजमगढ़ – निर्दलीय विक्रांत सिंह रिशु
गाजीपुर- विशाल सिंह चंचल
बस्ती -सुभाष यदुवंश
सहारनपुर -वंदना वर्मा
मेरठ-गाजियाबाद -धर्मेंद्र भरद्वाज
सीतापुर- पवन सिंह चौहान
अयोध्या-हरिओम पांडेय
वाराणसी सीट – निर्दलीय अन्नपूर्णा सिंह
आगरा-फिरोजाबाद – विजय शिवहरे
गोरखपुर- सीपी चंद
बहराइच – प्रज्ञा तिवारी
जौनपुर – बृजेश सिंह प्रिंशु
रायबरेली -दिनेश प्रताप सिंह
, लखनऊ-रामचंद्र प्रधान
बाराबंकी – अंगद कुमार सिंह
फतेहपुर-कानपुर-अविनाश सिंह चौहान
गोंडा- अवधेश कुमार
, सुल्तानपुर- शैलेन्द्र सिंह
बलिया- रविशंकर सिंह
, फर्रुखाबाद- प्रांशु दत्त द्विवेदी
झांसी-जालौन-ललितपुर – रमा निरंजन
प्रयागराज-कौशाम्बी – डॉ केपी श्रीवास्तव
पीलीभीत-शाहजहांपुर- सुधीर गुप्ता
देवरिया- डॉ.रतन पाल सिंह
प्रतापगढ़ – जनसत्ता दल के अक्षय प्रताप उर्फ गोपाल