Categories: News

Ministry of Railways ने कहा “सामान होगा ज्यादा, सफर का आनंद होगा आधा,” लगेगा चार्ज, लागू नए नियम जरूर देखें

Ministry of Railways

अब हवाई यात्रा की ही तरह ट्रेन में एक्स्ट्रा बैग का देना पड़ेगा चार्ज

Ministry of Railways: अब हवाई यात्रा की ही तरह ट्रेन (Train) में भी एक्स्ट्रा बैग को ले जाने पर यात्रियों को चार्ज देना पड़ेगा। अगर बैग की बुकिंग के बिना आपकोअतिरिक्ट बैग ले जाते हुए देखा गया तो भारतीय रेलवे (Indian Railway) सामान्य दरों से 6 गुना अधिक आपसे चार्ज भी लेगा।

IRCTC Luggage Rules

Ministry of Railways


Ministry of Railways अब हवाई यात्रा की तरह ट्रेन में भी एक्स्ट्रा बैग ले जाने पर यात्रियों को चार्ज देना पड़ सकता है। अगर बैग की बुकिंग के बिना आप अतिरिक्त बैग ले जाते हुए पकड़े गए तो इसके लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) आपसे सामान्य दरों से 6 गुना अधिक तक का चार्ज लगाएगा। Indian Railway और IRCTC ने मिलकर ट्रेन में एक्स्ट्रा बैग ले जाने वाले पर अब चार्ज लगाना शुरू कर दिया है।

मंत्रालय द्वारा क्या कहा गया पोस्ट में

Ministry of Railways


“अगर सामान होगा ज्यादा, तो सफर का आनंद होगा आधा!
अधिक सामान ले कर रेल यात्रा ना करें। सामान अधिक होने पर पार्सल कार्यालय जा कर लगेज बुक कराएं।”

“रेल यात्रा के दौरान
अधिक सामान लेकर ना जाएं
अगर ऐसा हो तो उसे
लगेज वैन में जरूर बुक कराएं”

कितना वजन मुफ्त ले जा सकते हैं

Ministry of Railways


अगर आप AC फर्स्ट क्लास के कोच में सफर कर रहे हैं तो आप 70 किलोग्राम तक का सामान मुफ्त में ले जा सकते हैं इसके लिए कोई रोक नहीं होगी। एसी 2- टियर के लिए यह सीमा घटाकर  50 किलोग्राम रखी गई है। एसी 3 टियर स्लीपर, एसी चेयर कार और स्लीपर क्लास में सिर्फ 40 किलो तक का सामान ले जाने की अनुमति दी गई है। मतलब अगर इतने किलो का सामान आप ले जाते है तो ले जाने पर कोई चार्ज नहीं लगाया जाएगा। वही सेकेंड क्लास में 25 किलोग्राम तक सामान की इजाजत दी गई है। उसके बाद अधिक होने पर चार्ज देना होगा। न्यूनतम चार्ज 30 रुपये रखा गया है।

बिहार में शराब बंदी पर ऐसा गाना गाया इन्होंने कि सुन कर मजा आ गया 🤣🤣

India के 55 हजार वर्ष पुराने एक ऐसे समुदाय की कहानी, जहां गोरा बच्चा पैदा होने के साथ ही मिलती है मौत की सजा

यदि आप AC फर्स्ट क्लास में सफर कर रहे हैं, तो 70 किलोग्राम तक का सामान आप मुफ्त में ले जा सकते हैं।

कैसे करे अपने सामान को बुक?

Ministry of Railways

आपकी ट्रेन निकलने के 30 मिनट पहले बुकिंग स्टेशन पर ही आपको सामान दिखाना पड़ेगा। यात्री अपना टिकट बुक करते समय ही अपना सामान एडवांस में भी बुक कर सकते हैं। इस जानकारी के बारे में आपके लिए नोटिफिकेशन (Notification) भी जारी किया गया है। इसमें यह नियम भी है जो सामान सुरक्षित रूप से पैक नहीं किया जाएगा, उसे बुकिंग और कैरिज के लिए स्वीकार भी नहीं किया जाएगा। हाल ही में एक ट्वीट के जरिए मंत्रालय ने बताया है कि अधिक सामान लेकर ट्रेन से यात्रा न करें। आपके पास अधिक सामान होने की स्थिति में पहले पार्सल कार्यालय जाएं और लगेज बुक करें।

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts