मेरठ में बढ़ रही वायु प्रदूषण के बीच ‘डेढ़ सौ पब्लिक स्कूलों’ ने पॉल्यूशन एडवाइजरी जारी कर दी है। स्कूलों ने यह साफ-साफ कह दिया है कि बिना मास्क के बच्चों को एंट्री नहीं मिलेगी। यहां तक की बच्चों के लंच बॉक्स मेंन्यू में इम्यूनिटी बूस्टर फूड और विटामिन सी अनिवार्य कर दिया गया है। सन् 2018 से 2019 के हालातों से सीख लेकर ही स्कूलों ने बच्चों को एतिहात बरतने की सलाह दी है।
इस पोस्ट में
पब्लिक स्कूलों ने बच्चों, ड्राइवर, बस कंडक्टर, टीचिंग स्टाफ, हेल्पर हर किसी को कंप्लीट मास्क लगाने का आदेश दिया है। माता-पिता अपने बच्चों को मास्क लगाकर ही स्कूल भेजें। बच्चों को फ्रूट लंच में नारंगी, अनार, अमरूद, स्प्राउट्स, मौसमी दें तथा सलाद अधिक खिलाएं। बोतल में गुनगुना पानी ही भरकर दें। जंग फूड, कोल्ड ड्रिंक, चिप्स लंच बॉक्स में ना दें।
सुबह-सुबह 10 बजे से पहले बाहर हवा में निकलने से बचने की कोशिश करें। अगर बाहर जा ही रहे हैं तो मास्क जरूर पहने। टीवी, सांस, दमा रोगी अपने साथ इन्हेलर जरूर रखें। यह पाल्यूशन नाक के सहारे ही अंदर जाकर आर्टिलरी को भी नुकसान पहुंचा सकता है। बच्चों के नाक को साफ रखें, उनको हल्का गुनगुना पानी पिलाएं तथा मास्क जरूर लगाएं। सुबह जल्दी तथा शाम को 7 बजे के बाद सैर करने से बचें।
– आज फैक्ट्री को प्रदूषण फैलने पर सील कर दिया गया.
– मेट्रो के निर्माण कार्य व रेपिड रेल पर ब्रेक.
– नगर निगम, शोभित विवि पर लगाया गया जुर्माना.
– जिले के 17 हॉट मिक्स प्लांट को बंद कर दिया गया.