इस पोस्ट में
Meerut: यूपी के मेरठ में तलाक का मामला सामने आया है। यहां पति ने पत्नी को इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि, वो बहुत ज्यादा मोटी हो गई है। पीड़ित महिला ने अब पुलिस से शिकायत कर मदद मांगी है। महिला ने थाने में पति के खिलाफ शिकायत की है।
मेरठ मूल की जाकिर कॉलोनी की रहने वाली नाजमा लिसाड़ी गेट थाने में पहुंची। पुलिस को अपनी कहानी सुनाई। नाजमा ने कहा कि 8 वर्ष पहले उसकी शादी फतेहपुर के रहने वाले सलमान से हुई थी। दोनों का एक सात साल का बेटा भी है। लेकिन सलमान अब उसे अपने साथ नहीं रखना चाहता क्योंकि नाजमा अब मोटी हो गई है। सलमान पेशे से कंप्यूटर मैकेनिक है।
नाजमा ने आगे कहा, “सलमान ने उसे तलाक भी दे दिया।इससे पहले भी कई बार मेरे बढ़ते वजन के कारण मुझसे मारपीट हो चुकी है। मैं हमेशा चुप रहती हूं, लेकिन इस बार उसने घर से ही निकाल दिया। 1 महीने से वह अपने मां बाप के घर मायके में है। उसके 7 साल का बेटा है और वह क्या करेगी?”कैसे अपना आगे का जीवन बसर करेगी?
पीड़ित नाजमा ने बताया, “तलाक का नोटिस भी दे दिया है। इतना ही नहीं मारपीट कर घर से बाहर भी निकाल दिया। इस पूरे मसले की वजह उसका 95 किलो का बढ़ा हुआ वजन है। सलमान कहता है कि तू पहले से ज्यादा मोटी हो रही है इसलिए अब तेरे साथ नहीं रह सकता।
नाजमा ने कहा, “मां बनने बाद मेरा वजन बढ़ने लगा लेकिन सलमान ने किसी डॉक्टर से उसके मोटापे का इलाज नहीं कराया, जिससे धीरे-धीरे उसका वजन बढ़ता चला गया।
कभी Bihar की लता मंगेशकर कही जाने वाली दादी आज भीख क्यों मांग रहीं
फ्लाइट में सिगरेट पीने वाला Bobby Kataria हुआ अंडरग्राउंड, लुक आउट सर्कुलर हुआ जारी
नाजमा ने रोते हुए थाने में पुलिस को अपना दर्द बयां करते हुए बताया, “मैं सलमान के साथ रहना चाहती हूं। मैं अपने पति से बहुत ज्यादा प्यार करती हूं। अगर मैं मोटी हो रही हूं तो इसमें मेरा कसूर नहीं है। मैं अपने शौहर के बगैर जिंदा नहीं रह सकती। और उसने मुझे घर से भी निकाल दिया।”
मामले में लिसाड़ीगेट के थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया कि महिला की ओर से उन्हें तहरीर मिली है। कल जांच के लिए उसके पति के घर पुलिस टीम जाएगी। मामला सही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।