Categories: Viral Video

Bahraich: विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने तिरंगे का किया अपमान, वीडियो हुआ वायरल

क्या है पूरा मामला

Bahraich: जब भी बात आती है हमारे देश के शान की आन की तो जिस चीज का अक्स हमारी नजरों के सामने आता है उसका नाम है तिरंगा, वह तिरंगा जो हमारे भारत देश की शान है और जिस तिरंगे के लिए ही हमारे भारत देश के कितने ही नागरिक शहीद भी हो गए। इस तिरंगे के विषय में हमें काफी कुछ जानकारी तो पहली बार किसी विद्यालय के माध्यम से ही मिलती है हम अपने विद्यालय में ही देश भक्ति देश का मान तिरंगे का मान करना सीख ही जाते हैं

लेकिन जब इसी तिरंगे का अपमान किसी विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा हो रहा हो तो यह एक अजीब विडंबना सा प्रतीत होता है जी हां दोस्तों आज हमारे सामने एक ऐसा ही के सामने आया है जिसमें बहराइच के एक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा तिरंगे का घोर अपमान किया गया है।

Bahraich

कहा की है यह घटना

यह घटना Bahraich के एक विद्यालय की है जहां पर विद्यालय के प्रबंधक के द्वारा तिरंगे को अपने पैर के नीचे दबा हुआ दिखाई दे रहा है।

बहराइच में कुरवारी जूनियर विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा तिरंगा का अपमान किया गया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह भारत का तिरंगा प्रधानाध्यापक के पैर के नीचे दबा हुआ था।

कैसे बन गयी एक लड़की 16 साल में Miss teen India

ऑनलाइन मूर्तियां मंगाकर खेत में गाड़ दी, दर्शन को उमड़ी भीड़; delivery boy ने खोल दी पोल, धरा गया

Bahraich

जिले के चित्तौरा विकास खंड के ग्राम कुरवारी में सांविलियन जूनियर विद्यालय उपस्थित है। यहां पर एक मामला सामने आया है जिसमे यह के प्रधानाध्यापक के पैर के नीचे तिरंगा झंडा दबा हुआ है और इसके साथ ही प्रधानाध्यापक उपस्थित लोगों को संबोधित भी कर रहे हैं।

प्रधानाध्यापक ने तिरंगे का कर दिया अपमान@DMBahraich @bahraichpolice @Uppolice @myogiadityanath @UPGovt pic.twitter.com/0BJpxscYde

— Amrit Vichar अमृत विचार (@AmritVichar) September 1, 2022

इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया। बीते गुरुवार को वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल कर दिया गया है। इस वीडियो को देखकर के लोग प्रधानाध्यापक के उपर अपनी काफी नाराजगी भी दिखा रहे हैं। हालांकि यह वीडियो 15 दिन पुराना भी बतलाया जा रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से शिक्षा विभाग में काफी ज्यादा हड़कंप भी मच गया है।

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts