Categories: राजनीती

Mayawati on Rahul Gandhi: नहीं मिला कोई CM ऑफर, राहुल गांधी झूठे हैं

Published by
Mayawati on Rahul Gandhi

Mayawati on Rahul Gandhi: बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी की उस बात का खंडन किया है जिसमे उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती को up विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री पद का ऑफर दिया था। मायावती ने कहा कि इस बात में बिलकुल भी सच्चाई नहीं है। राहुल गांधी और कांग्रेस की सोच झूठ पर टिकी है। उन्होंने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री पद का कोई ऑफर नहीं मिला था। बसपा अध्यक्ष मायावती ने राहुल गांधी को झूठा करार देते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा झूठ बोलती आ रही है। वह अपना घर सम्भाल नहीं पा रही।

खुद का जनाधार खिसकते देखकर वह दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं। मायावती ने आगे कहा कि बसपा ऐसी पार्टी नहीं है जो दूसरों के तलवे चाटे । बसपा का अपना स्वाभिमान है। उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बसपा ऐसे लोगों की पार्टी नहीं है जो जबर्दस्ती संसद में विरोधी नेता (प्रधानमंत्री मोदी) के पास जाकर जबरन गले लग जाये। वह उन नेताओं में नहीं हैं जिनका देश भर में मजाक उड़ाया जाता है । उन्होंने राहुल गांधी को याद दिलाते हुए कहा कि उनके पिता राजीव गांधी ने भी मान्यवर काशीराम जी पर आरोप लगाया था कि वह सीआईए एजेंट हैं।

Mayawati on Rahul Gandhi पर कल क्या कहा था राहुल गांधी ने

Mayawati on Rahul Gandhi

बता दें कि कल यानि 9 अप्रैल को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक सम्मेलन में शिरकत करते हुए पत्रकारों से बात की थी।उन्होंने कहा था कि उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती को up चुनाव कांग्रेस के साथ लड़ने को कहा था और उनसे कहा था कि आप मुख्यमंत्री बनिये लेकिन उन्होंने मेरे प्रस्ताव का कोई जवाब नहीं दिया क्योंकि उन्हें डर था । वह डर रही थीं कि बीजेपी के खिलाफ यदि वह लड़ेंगी तो बीजेपी उनपर जांच बैठा देगी।

मायावती ED, सीबीआई की जांच में फंसना नहीं चाहती थीं इसलिए मुझे कोई जवाब नहीं दिया और विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी के विरूद्ध नहीं खड़ी हुईं। राहुल गांधी ने पत्रकारों से कहा कि मायावती पेगासस मामले,आयकर सम्बंधित मामलों के खुलने के डर से इस बार UP में चुनाव लड़ी ही नहीं।

मायावती ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति, रखी अपनी बात

Mayawati on Rahul Gandhi

बता दें कि आज राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्विटर के माध्यम से प्रेस नोट जारी किया जिसमें उन्होंने राहुल गांधी के आरोपों को सरासर झूठ बताया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को बसपा या मेरे बारे में बोलने से पहले सौ बार सोचना चाहिए।उन्होंने कहा कि कांग्रेस का जनाधार खत्म हो चुका है और उसकी स्थिति खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी हो गयी है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि कांग्रेस को अपने वजूद के लिए लड़ना चाहिए जो धीरे धीरे खत्म हो रहा है।

उन्होंने बीजेपी के बारे में कहा कि बीजेपी के नारे कांग्रेस मुक्त भारत की बजाय अब विपक्ष मुक्त भारत हो रहा है। कांग्रेस को उसके लिए लड़ना चाहिए।उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश का बहुत नुकसान किया है और अब वह ऐसी पार्टी नहीं रही जो भाजपा को टक्कर दे सके । भाजपा अब उस रास्ते पर बढ़ रही है जहां विपक्ष होगा ही नहीं।उन्होंने कहा कि बीजेपी चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की राह पर है।

गजब ! 72 साल के बाबा फर्राटे से गाड़ी भगाते पकड़े गए, खुद देखिए

अब बगैर ATM कार्ड करिए लेन-देन, RBI ने सारे बैंकों को दी सुविधा, जानिए इसके बारे में

कांग्रेस ने दलितों के लिए कुछ नहीं किया-मायावती

Mayawati on Rahul Gandhi

Mayawati on Rahul Gandhi बसपा सुप्रीमो मायावती ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी की मानसिकता जातिवादी है।उन्होंने कहा कि राहुल और उनकी कांग्रेस पार्टी ने दलितों के लिए कुछ नहीं किया। उन्हें बस ओछी राजनीति करनी आती है।मायावती ने कहा कि बसपा दलितों,वंचितों के लिए लड़ने वाली पार्टी है । बसपा ऐसी पार्टी नहीं है जो गली-गली नुक्कड़ नाटक करती हुई , खाट सभा करती हुई घूमे। उन्होंने कहा कि ये सब नाटकबाजी बसपा नहीं करती है।

Recent Posts