Categories: Viral News

Mau: पत्नी के खौफ से ताड़ को बनाया आशियाना, 1 महीने से 100 फीट ऊंचे पेड़ पर रहता है शख़्स

Published by

Mau: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में पत्नी के डर से एक युवक पिछले एक महीने से 100 फीट ऊंचे ताड़ को ही अपना ठिकाना बना लिया है। जब भी उसे खाना या पानी की आवश्यकता होती है तो वह रस्सी लटका देते हैं और घरवाले रस्सी में खाना-पानी देते हैं।‌ इतना ही नहीं यह शख्स सोता भी पेड़ पर ही है और 24 घंटे में सिर्फ एक बार ही नीचे उतरता है।

Mau

आसपास के इलाकों में बना चर्चा का विषय

छुपी के Mau जिले में थाना कोपागंज इलाके के बसारथपुर ग्रामसभा में रहने रहने वाले इस शख्स का नाम रामप्रवेश है पुस्तक रामप्रवेश सिर्फ इन दिनों इलाके में ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों में भी चर्चा में बना हुआ है। किसी शख्स जिसका नाम रामप्रवेश है उसके पिता का कहना है कि उनका बेटा पत्नी के डर से ताड़ के पेड़ पर रहने के लिए लाचार है।

आखिर क्यों पेड़ पर रहने को मजबूर

Mau

Mau के रामप्रवेश पेशे से किसान है। वहीं इस शख्स के पिता विशूनराम ने कहा कि, बहू हर दिन मेरे बेटे से झगड़ा करती थी और उसे मारती-पीटती थी। इसी बात से नाराज होकर वह पिछले एक महीने से 100 फीट ऊंटे ताड़ के पेड़ पर रहने के लिए मजबूर है।

गांव के समझाने पर ईंट-पत्थरों से कर देता है हमला

जब भी स्थानीय लोगों या गांव वालों में से अन्य कोई रामप्रवेश को समझाना चाहते हैं या उसे उस पेड़ से नीचे उतारने का प्रयास करते हैं तो वह पेट पर रखें ईद और पत्थर और से उन लोगों पर हमला करता है पुस्तक इस वजह से कोई पेड़ के आसपास भटकने से भी डर रहा है। रामप्रवेश मौका मिलते ही किसी भी वक्त धीरे-धीरे से पेड़ पर से उतरता है ईट और पत्थर जमा करता है और दोबारा से पेड़ पर चढ़ जाता है। इसके अलावा शौच आदि करके भी वह वापस पेड़ पर चढ़ जाता है।

बसारथपुर ग्राम सभा के ग्रामीण ग्राम प्रधान दीपक मैं इस बारे में बात करते हुए कहा कि रामप्रवेश का अपने परिवार वालों से अनबन चल रहा है इस वजह से ही वह पिछले कुछ दिनों से पेड़ पर रहने के लिए मजबूर है।

Taxpayer नहीं है तब भी PAN Card जरूरी, होते हैं यह फायदे

महिलाओं को Police ने इतना मारा की हाथ टूटा, सर फूटा, खुद Police की लाठी भी टूट गई, चौपरिया,महाराजगंज

Mau

गांव वालों की निजता पर प्रभाव

रामप्रवेश के इतने ऊंचे पेड़ पर रहने से स्थानीय लोगों की निजता पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है। दरअसल गांव की महिलाओं ने भी इस बात की शिकायत की है क्योंकि ताड़ का पेड गांव के बीचो-बीच ही है। करीब 100 फीट ऊंचे इस ताड़ के पेड़ से सभी घरों के आंगन भी साफ नजर आते हैं।

कई बार समझाया, नहीं माना- चौकी प्रभारी

कुर्थी जाफरपुर पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र यादव ने भी रामप्रवेश के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि उन्होंने खुद दो बार जाकर रामप्रवेश को समझा-बुझाकर पेड़ से नीचे उतारने का प्रयास किया था लेकिन वह अपनी बात पर अड़ा हुआ है। गांव वाले कहते हैं कि वह आधी रात के समय ही पेड़ से नीचे उतरता है लेकिन फिलहाल इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है इस वजह से यह शख्स पकड़ा नहीं जा सका है। अब तक कोई लिखित सूचना भी इस मामले को लेकर नहीं मिली है।

Share
Published by

Recent Posts