Categories: राजनीती

Maharashtra Navnirman Sena का शिवसेना भवन में हनुमान चालीसा पाठ और आदित्य ठाकरे का MNS पलटवार, कहा मृत प्राय, पार्टी को जीवित करने का पुन प्रयास

Published by
Maharashtra Navnirman Sena

Maharashtra Navnirman Sena: राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने मुंबई में शिवसेना भवन के बाहर हनुमान चालिसा पढ़ने की कोशिश की थी। जानकारी के अनुसार, 10 अप्रैल रविवार को रामनवमी के पर्व पर मुंबई में दादर स्थित शिवसेना भवन में लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा बजाया गया जिसको कुछ ही देर में पुलिस ने बंद भी करा दिया। वहीं, अब इस मामले पर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने कहा कि, ‘जो पार्टी खत्म हो चुकी है मैं उसके बा में कुछ भी नहीं बोलना चाहता।’

Maharashtra Navnirman Sena के नेता यशवंत किल्लेकार समेत चार कार्यकर्ता पुलिस हिरासत में

Maharashtra Navnirman Sena

दरअसल, जब इस मामले पर आदित्य ठाकरे से मीडियाकर्मी ने सवाल किया तो उन्होंने अपने चाचा राज ठाकरे की पार्टी मनसे पर तंज कसते हुए कहा कि “जो पार्टी खत्म हो गई है उस पर मैं कुछ भी नहीं बोलता।” पुलिस ने शिवसेना भवन पहुंचकर उस गाड़ी को भी जब्त कर लिया जिस पर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालिसा का पाठ पढ़ा जाने का प्रयास हुआ था. मुंबई पुलिस ने मनसे के नेता यशवंत किल्लेकार और 4 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर उन्हें शिवाजी नगर थाने ले गई।

इतिहास बन चुकी पार्टी पर कोई बात नहीं-आदित्य ठाकरे

Maharashtra Navnirman Sena

इस मामले के बाद जब पर्यटन और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे से पत्रकारों ने आज यह सवाल किया कि शिवसेना भवन के सामने MNS कार्यकर्ताओं द्वारा हनुमान चालीसा बजाया है उस पर आपकी और शिवसेना पार्टी की क्या प्रतिक्रिया है आदित्य ठाकरे ने पत्रकारों को जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने आदित्य ठाकरे ने पत्रकारों को सिर्फ एक ही लाइन में जवाब देते हुए कहा कि जो पार्टी इतिहास बन चुकी है उस पर शिवसेना या मेरी कोई भी राय नहीं हो सकती ‌। इतना ही नहीं आदित्य ठाकरे ने एमएनएस पर पलटवार करते हुए यह भी कहा कि उनकी पार्टी मृतप्राय: है वह इसे पुनर्जीवित करने का प्रयास कर रहे हैं।

बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना पर लगाया ‘छद्म-निरपेक्ष’ होने का आरोप

इस ही भाजपा भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना पर ‘छद्म-निरपेक्ष’ होने का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोग हनुमान चालीसा का पाठ करने पर भी खफा हो जाते हैं। उन्होंने यह भी कह दिया कि शिवसेना अपने हिंदुत्व को भी भूल चुकी है।

‘हमारे हिंदुत्व के बारे में सभी को पता है’ – आदित्य ठाकरे

Maharashtra Navnirman Sena

बीजेपी और MNS पर निशाना साधते हुए आदित्य ठाकरे ने इन आरोपो का जवाब देते हुए कहा है कि ‘वो लोग मरी हुई पार्टी को जिंदा करने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं। हमारे हिंदुत्व के बारे में सभी को पता है ही। हमने जनता से चुनावों के दौरान जो भी वादा किया है, हम उसे जरूर पूरा करेंगे।’

चीन की नपाक हरकत, हैकर्स ने भारत के पावर ग्रिड और इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम को बनाया निशाना भारत ने किया खुलासा

20 रूपया का एक नींबू हो गया,अब गन्ने के जूस और सिकंजी में नींबू नही ये मिलेगा

Maharashtra Navnirman Sena को आखिर क्या है हनुमान चालीसा और अजान के पीछे की राजनीति

Maharashtra Navnirman Sena

Maharashtra Navnirman Sena दरअसल, मुंबई में इन दिनों अजान और हनुमान चालीसा को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। यह मामला तब सुर्खियों में आया, जब मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने एक जनसभा के दौरान मस्जिदों में लाउडस्पीकरों को बंद करने मांग की थी और कहा था  कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो मस्जिदों के बाहर स्पीकरों से तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाया जाएगा। लेकिन, मनसे प्रमुख की हनुमान चालीसा बजाने की ऐसी कोशिशों के खिलाफ महा विकास अघाड़ी की सरकार फौरन ही कार्रवाई कर रही है।

मनसे कार्यकर्ता लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ बजाने के इस कदम पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई कार्यकर्ताओं को नोटिस भी जारी किया है।

Recent Posts