Maharaja Express: वैसे तो भारतीय रेल से करोड़ों लोग प्रतिदिन यात्रा करते हैं। ट्रेन में सफर करने के लिए आपको टिकट लेना होता। आमतौर पर ट्रेन के टिकट ज्यादा महंगे तो नहीं होते हैं। लेकिन अगर हम आपसे यह कहें कि एक ऐसी ट्रेन है। जिसके टिकट की कीमत 19 लाख रुपए है, तो क्या आप यकीन करेंगे? आपको बिल्कुल भी यकीन तो नहीं होगा लेकिन यही हकीकत है। आइए हम जानते हैं कि आखिरकार इस ट्रेन की टिकट इतनी महंगी क्यो हैं?
इस पोस्ट में
Social media पर एक वीडियो तेजी से viral हो रहा है। Viral video में यह दावा किया जा रहा है कि इस ट्रेन का टिकट 19 लाख 90 हजार रुपये का है। video में युवक यह बताता है कि इस ट्रेन के टिकट की कीमत बिल्कुल चौंकाने वाली है। इस ट्रेन में दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी देते हुए ट्रेन के भीतर का आलीशान कमरा दिखाता है। युवक video में जानकारी देते हुए यह कहता है कि दोस्तों हम आपको महाराजा ट्रेन का सबसे विशाल एवं महंगा केबिन दिखाने जा रहे हैं। आगे यह बताता है कि इसके लिविंग रूम में भी एक काउच है। इसके अलावा स्टडी टेबल भी है।
आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक साइड में बड़ी पैनोरमिक खिड़कियां भी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त हर यात्री गाड़ी में एक समर्पित बटलर सेवा, मानार्थ मिनी बार, एयर कंडीशनिंग तथा वाई-फाई इंटरनेट, लाइव टेलीविज़न एवं डीवीडी प्लेयर समेत कई अन्य सुविधाएं हैं।
अब यह video social media पर वायरल हो रहा है। इस video को एक यूजर ने Instagram पर अपलोड किया है। इस video को 3 मिलियन से ज्यादा Views मिल चुके हैं। वहीं इस पर अब तक 77 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं। इसके अलावा video पर लोगों के अजीबोगरीब जवाब भी मिल रहे हैं। एक user ने लिखा कि हम तो इस रेट पर प्रॉपर्टी खरीदने जा रहे हैं। वहीं पर एक अन्य user ने लिखा कि इतने पैसों में तो मुझे एक फ्लैट ही खरीद लेना चाहिए।
Maharaja Express, एक यूजर ने लिखा कि मैं तो इतनी कीमत में एक प्रॉपर्टी खरीदना पसंद करूंगा। वहीं पर एक दूसरे व्यक्ति ने कहा कि इस राशि में, मैं न्यूयॉर्क शहर या फिर विदेश में किसी भी देश का दौरा कर सकता हूं। तब भी मैं पैसे बचा लूंगा। एक यूजर ने यह कहा कि मैं इसे पूरी दुनिया में यात्रा करने तथा वापस आने के लिए अपने प्रथम श्रेणी के टिकट पर ही खर्च करूंगा।
महिला पत्रकार तो बहुत देखे होंगे आप, आज मिलिए महिला कैमरामैन से
गूगल पर इस साल सबसे ज्यादा सर्च किए गए ये टूरिस्ट स्पॉट,देखते ही हो जायेंगे दीवाने
बता दें कि भारत में पहली यात्री ट्रेन 16 अप्रैल 1853 को बोरी बंदर से ठाणे के बीच चलाई गई थी। ये ट्रेन साहिब, सुल्तान एवं सिंधु नाम के तीन इंसानों के उपयोग से चलाई गई थी। भारत की इस पहली ट्रेन के उद्घाटन के बाद से 400 यात्रियों ने इसमें बैठ कर यात्रा की थी। चूंकि लोग ये कहते हैं कि अंग्रेज भारत में ट्रेन नेटवर्क लेकर आए थे। मगर इसके पीछे उनका निजी स्वार्थ छिपा हुआ था। दरअसल अंग्रेजों ने रेलवे नेटवर्क की शुरुआत सामानों की आवाजाही को सरल बनाने के लिए की थी।