Luxurious House Just Rs 286: इस बेहद ही आलीशान और शानदर घर में तमाम आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं, घर तीन मंजिला है, घर के लिए लॉटरी ड्रॉ 2 दिनों बाद यानी 5 नवंबर को एक वकील की उपस्थिति में निकाला जाएगा। वही इसरो में विजेता के नाम की घोषणा शाम 7 बजे की जाएगी।
इस पोस्ट में
अगर हम आपसे यह कहें कि महज 286 रुपए खर्च करने वाले किसी भी शख्स को4 करोड़ का आलीशान घर मिलने वाला है तो यह बात आपको शायद मजाक ही लगेगी। दरअसल, लॉटरी की एक स्कीम निकाली गई है जिसमें विजेता बनने वाले शख्स को एक आलीशान घर गिफ्ट किया जाएगा। यहां सबसे बड़ी दिलचस्प बात तो यह है कि इस लॉटरी के टिकट की कीमत सिर्फ और सिर्फ 286 रुपए है।
दरअसल, यह अनोखी लॉटरी ब्रिटेन में निकाली जाएगी। घर ( luxurious house just Rs 286) जीतने की यह लॉटरी डेनियल ट्वेनफोर ने अपने भाई जेसन और विल के साथ शुरू की है। ‘द मिरर’ की रिपोर्ट के अनुसार, इस आलीशान घर के विजेता को केंट (ब्रिटेन) में 4 करोड़ के शानदार महल जैसे घर में रहने का मौका मिलेगा।
इस तीन मंजिला आलीशान घर में तमाम आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। यह लॉटरी ड्रॉ 5 नवंबर को एक वकील की उपस्थिति में निकाला जाएगा। वहीं, विजेता के नाम की घोषणा उसी दिन शाम 7 बजे की जाएगी।
रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले भी ट्वेनफोर ब्रदर्स लॉटरी के तहत 9 प्रॉपर्टी, विजेताओं को सुपुर्द कर चुके हैं। वहीं ब्रिस्टल सिटी सेंटर में एक ही बार में करीब पौने पांच करोड़ के 3 अपार्टमेंट ( luxurious house just Rs 286) लॉटरी विजेताओं को दिए थे।
अगर आप का भी सहारा इंडिया में फंसा है पैसा, तो इस तरीके से पा सकते है अपना पैसा
60 अंडे, 4 किलो मुर्गी, 25 रोटी, 3 किलो चावल इतना खाते हैं ये, ताकत देख दंग रह जायेंगे आप
इसी लॉटरी का टिकट जीतने वाले शख्स को आलीशान घर के अंदर 4 बेडरूम, बड़ा किचन, लिविंग रूम, गार्डन भी मिलेगा। घर में मौजूद ये सभी चीजें बेहद ही मॉर्डन तरीके से बनाई गई हैं। इस घर की तस्वीरें भी जारी की गई हैं, जिसमें यह घर बेहद ही शानदार फर्नीचर, चिमनी और अन्य चीजों के साथ दिखाई दे रहा है।
ट्वेनफोर ब्रदर्स इस घर ( luxurious house just Rs 286) के लिए 1,55,000 टिकट बेचे जाएंगे। जो भी शख्स इस घर का विजेता बनेगा, उसे स्टाम्प ड्यूटी फीस और लीगल फीस भी चुकानी पडेगी। आपकों बता दें कि ट्वेनफोर ब्रदर्स ने इस लॉटरी बिजनेस की शुरुआत लॉकडाउन में की थी और तब ही उन्होंने अपना घर भी बेचा था।