इस पोस्ट में
Lunar Eclipse: आइए जानते हैं कि 2022 में चंद्र ग्रहण लगने वाला कहां कहां दिखाई देगा और किन कार्यों को चंद्र ग्रहण के समय ना करें आज का लगने वाला चंद्र ग्रहण साल का पहला चंद्र ग्रहण है आज का लगने वाला चंद्र ग्रहण दक्षिणी ,पश्चिमी ,यूरोप, अधिकांश उत्तरी दक्षिणी अमेरिका, दक्षिणी पश्चिमी एशिया , हिंद महासागर अटलांटिक में दिखाई देगा अगर बात करें भारत की तो भारत में यह Lunar Eclipse नहीं दिखाई देगा और ना ही भारत में इसका प्रभाव पड़ेगा
अगर हम बात करें सूतक काल की तो चंद्र ग्रह सुबह के टाइम में लगने के कारण भारत में इसका प्रभाव नहीं होगा जिसके कारण सूतक काल नहीं लगेगा और ना ही मान्य होगा वैसे तो Lunar Eclipse लगने के 9 घंटा पहले सूतक काल का प्रारंभ हो जाता है सूतक काल की समाप्ति ग्रहण समाप्त होने के बाद ही होता है कई लोग सूतक काल को बहुत ही गंभीरता से लेते हैं इसलिए उन्हें हम बता दे की 15 मई की रात 12:00 बजे से सूतक काल प्रारंभ हो चुका है और इसकी समाप्ति ग्रहण समाप्त होने के बाद ही होगी लेकिन भारत में चंद्र ग्रहण का कोई प्रभाव नहीं होगा इसलिए सूतक काल भी नहीं माना जाएगा
Lunar Eclipse के दौरान खाना बनाना या खाने से बचना चाहिए देवी देवताओं की मूर्ति को स्पर्श नहीं करना चाहिए चंद्र ग्रहण के दौरान मल मूत्र का त्याग करने से गर्भवती औरतों को घर से बाहर नहीं जाना चाहिए चंद्र ग्रहण के दौरान
ग्रहण शुरू होने से पहले खाने की चीजों में तुलसी के पत्ते डाल देना चाहिए ग्रहण शुरू होने से पहले देवी और देवताओं का मन में आराधना करना चाहिए ग्रहण शुरू होते ही चंद्र ग्रहण के मंत्र का जाप करना चाहिए ग्रहण समाप्त होते ही घर की साफ सफाई जरूर कर ले ग्रहण खत्म होने के बाद जरूरतमंदों को कुछ ना कुछ दान जरूर करें
ऐसे तो भारत में चंद्र ग्रहण दिखाई नहीं दे रहा है लेकिन फिर भी अगर आप चंद्र ग्रहण देखना चाहते हैं तो बहुत से ऐसे यूट्यूब चैनल है जिसमें आप चंद्रग्रहण को देख सकते हैं
16 मई की सुबह 8:59 पर लग रहा है चंद्र ग्रहण अगर बात करें चंद्र ग्रहण की समाप्ति की तो 10:00 बज के 23:00 मिनट पर समाप्त हो जाएगा Lunar Eclipse इस साल का पहला चंद्रग्रहण है वैशाखी पूर्णिमा के दिन लग रहा है ऐसे तो भारत में दिखाई नहीं देगा और ना ही भारत में लगेगा सूतक विदेशों में जहां भी लग रहे हैं चंद्रग्रहण वहां 15 मई की रात 12:00 बजे से सूतक लग चुका है भारत में सूतक नहीं होगा मान्य
रात में Bra पहनकर सोने से हो सकती हैं ये बीमारियां, जानिए डॉक्टर्स क्या कहते हैं
मजबूरी में दारु की बोटल कूड़े से बिन कर देखिए क्या बेच रहे दादा, 15 बच्चे हैं इनके
अगर हम बात करें कि चंद्र ग्रहण क्यों लगता है तो दरअसल पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती है और चंद्र पृथ्वी की परिक्रमा करता है परिक्रमा करते समय एक समय ऐसा भी आता है कि जब पृथ्वी, सूर्य ,और चंद्रमा तीनों एक सीध में होते हैं जब पृथ्वी ,सूर्य ,और चंद्रमा के बीच में होती है तो उस समय चंद्रमा पर सूर्य की रोशनी नहीं आ पाती और इस वजह से होता है चंद्रग्रहण
चंद्र ग्रहण के समय भोजन नहीं करना चाहिए ऐसा माना जाता है कि चंद्रग्रहण के समय भोजन करने से उसका नकारात्मक प्रभाव शरीर पर पड़ता है पर्यावरण में बदलाव और यूवी किरणों के वजह से किसी भी भोजन को दूषित कर सकता है