Categories: News

दुनियाभर में सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला राजा नहाने से बचने के लिए करता था परफ्यूम का इस्तेमाल, ऐसी है लुई 14वें की कहानी

Published by
Louis XIV

Louis XIV: इतिहास कई घटनाओं से भरा हुआ है । दुनियाभर में ऐसे कई राजा हुए हैं जिनके बारे में हम हर रोज पढ़ते सुनते रहते हैं । वहीं 16 वीं सदी के फ्रांस के राजा लुई 14 वें के बारे में भी हम आपको कुछ रोचक तथ्य बताने जा रहे हैं । बता दें कि फ्रांस के राजा लुई 14 वें दुनियाभर में सबसे अधिक समय तक शासन करने वाले राजाओं में से नम्बर एक पर हैं ।

उन्होंने फ्रांस पर 72 साल 110 दिन तक शासन किया था । आपको बता दें कि लुई 14 वें ने 1643 से 1715 ई तक फ्रांस पर राज किया था । आइये उनके जीवन के कुछ रोचक तथ्यों को जानते हैं ।

4 वर्ष की आयु में हो गयी थी ताजपोशी

Louis XIV

16 वीं सदी के राजा लुई 13 वें की 41 वर्ष की आयु में राजयक्ष्मा( टीबी रोग) से मृत्यु हो गयी थी । उस वक्त लुई 14 वें मात्र 4 वर्ष की उम्र के थे । तत्कालीन फ्रांस की राजशाही के नियमानुसार लुई 14 वें की 4 वर्ष की आयु में फ्रांस के राजा के रूप में ताजपोशी हो गयी थी । लुई 13 वें को बैले डांस भी खूब भाता था और युवावस्था में वह इसकी प्रस्तुति हर रोज राज दरबार मे भी दिया करते थे । बता दें कि शौक के साथ ही वह एक पेशेवर बैले डांसर भी थे ।

Louis XIV को कहा जाता था सन किंग

Louis XIV

अपने पिता की मृत्यु के बाद छोटी अवस्था मे ही फ्रांस की गद्दी पे बैठने वाले लुई 14 वें को “सन किंग” कहा जाता था । इसका अर्थ यह नहीं था कि वह राजा के बेटे थे या फिर बहुत छोटी अवस्था मे राजगद्दी सम्भाल रहे थे इसलिए सन किंग कहा जाता हो, बल्कि इसके पीछे कारण यह था कि राजा ने सूर्य को अपना प्रतीक चिन्ह घोषित किया था । उनका मानना था कि जैसे सूर्य के चारो ओर तमाम ग्रह चक्कर लगाते हैं ठीक वैसे ही उनके इर्दगिर्द पूरा फ्रांस घूमता है ।

अलग रंगों से बनी नई नई ड्रेसेज पहनना था पसन्द

Louis XIV

बता दें कि लुई 14 वें को फैशन बहुत पसंद था । उन्हें नई नई डिजाइन से बने कपड़े पहनना खूब अच्छा लगता था । वह नई डिजायन की पोशाकें, हाई हील्स और अलग अलग छपाई के कपड़े खूब पहनते थे । इसीलिए आज के समय का एक शब्द फैशन फ्रीक उनपर खूब फबता है । यही कारण है कि फ्रांस आज फैशन,तहजीब आदि के मामले में मॉडल कंट्री बन गया है ।

पानी से लगता था डर, नहीं नहाते थे हर रोज

Louis XIV

Bihar में इस पुल को जाम कर बाजार क्यूं लग रहा बड़े मजेदार हैं ये भाई, पुल पर दुकान लगाते हैं

अब up police ने हथियारों पर चलाया रोड रोलर; सैकड़ों बंदूकों को कबाड़ में बदल डाला

लुई 14 वें के बारे में कहा जाता है कि उन्हें नहाने से डर लगता था । उनके बारे में प्रचलित है कि उन्होंने अपने 76 साल के जीवन मे सिर्फ 3 बार नहाया था । दरअसल उस समय फ्रांस में यह आम धारणा थी कि नहाने से तमाम बीमारियां फैलती हैं इसलिए जितना कम स्नान करोगे उतना ही स्वस्थ रहोगे । यही वजह थी कि राजा भी नहाने से बचते थे और परफ्यूम लगाते थे । वह प्रतिदिन नई सुगंध वाले परफ्यूम का इस्तेमाल करते थे ।

फ्रांस के राजा लुई 14 वें के महल पैलेस ऑफ वर्सेलिस में दिनभर परफ्यूम का छिड़काव होता रहता था । राजा के दरबार मे भी खूब परफ्यूम छिड़का जाता था जिसकी वजह से उसका नाम ही द परफ्यूम कोर्ट पड़ गया था ।

पैलेस ऑफ वर्सेलिस बनवाने का श्रेय लुई 14 वें को

Louis XIV

फ्रांस के भव्य राजमहल पैलेस ऑफ वर्सेलिस को बनवाने का श्रेय लुई 14 वें को ही जाता है । फ्रांसीसी लेखकों के अनुसार फ्रांस के राजा महल को इतनी सख्ती से बनवाते थे कि महल के निर्माण के दौरान हजारों मजदूरों की मृत्यु हुई ।

Recent Posts