Last Film Show
Last Film Show: RAHUL KOLI CHELLO SHOW MOVIE DEATH: गुजरात के एक छोटे से गांव के बच्चे की लाइफ पर बेस्ड फिल्म ‘छेलो शो’ जिसका नाम अब ‘लास्ट फिल्म शो’ (हिंदी में नाम) रख दिया गया है, को ऑस्कर अवॉर्ड 2023 (RAHUL KOLI LAST FILM SHOW OSCARS 2023) के लिए भेजा गया है। यह खबर सुनकर सभी लोग खुशी से झूम उठे थे। इस फिल्म को रिलीज होने में अब कुछ दिनों का ही समय बचा है कि अब इसी से जुड़ी एक बुरी खबर आई है।
वह दर्दनाक और गमगीन कर देने वाली खबर ये कि इस मूवी के चाइल्ड आर्टिस्ट राहुल कोली (LAST FILM SHOW RAHUL KOLI) अब हमारे बीच नहीं रहे। सिर्फ 10 साल की उम्र में ही इस चाइल्ड आर्टिस्ट ने अंतिम सांस ली थी।
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के अनुसार, राहुल कोली (CHILD ACTOR RAHUL KOLI DEATH REASON) को ल्यूकेमिया था, उन्हें 2 अक्टूबर को अहमदाबाद के कैंसर अस्पताल में भर्ती किया गया था। लेकिन मासूम सा बच्चा जिंदगी और मौत के बीच खेलते हुए आखिरकार इस जंग को हार गया और उन्होंने दम तोड़ दिया। राहुल के निधन के बाद परिवार ने हप्पा गांव में एक शोक सभा का आयोजन किया गया है।
ऑस्कर में जाने वाली भारतीय फिल्म ‘लास्ट फिल्म शो’ (Last Film Show Trailer ) का ट्रेलर, हर एक सीन दिल छू लेता है।
स्वर्गीय राहुल के पिता पिता रामू कोली ने कहा- वह बहुत खुश था और यहां तक कि उसने यह भी कहा था कि 14 अक्टूबर के बाद हमारी लाइफ बिल्कुल ही बदल जाएगी। लेकिन इससे पहले ही वह हमें इस दुनिया में अकेला छोड़कर चला गया। बता दें कि चाइल्ड एक्टर राहुल कोली के पिता ऑटोरिक्शा ड्राइवर हैं और उसी से इनका जीवन निर्वाह चलता हैं।
जितनी प्यारी दादी है इतनी प्यारी बातें मेरा गांव Ep-12
रूस का वो खतरनाक Sleep Experiment जिसने कैदियों को बना दिया था राक्षस, खाने लगे थे अपना ही मांस
ठीक 12 दिन पहले ही फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा इस गुजराती फिल्म (CHELLO SHOW ) को 95वें अकैडमी अवॉर्ड में भारत की तरफ से भेजा गया था। ‘छेलो शो’ (CHELLO SHOW OSCARS 2023) यूएस बेस्ड डायरेक्टर पैन नलिन उर्फ नलिन पांड्या की सेमी बायोग्राफिकल मूवी है, जिसमें उनके बचपन से लेकर अब तक की जर्नी को दर्शाया गया है। यह फिल्म 13 अक्टूबर को देशभर के सिनेमाघरों में ‘लास्ट फिल्म शो’ के नाम से हिंदी में रिलीज होगी।
बता दें कि पिछले चार महीने सए राहुल का गुजरात कैंसर रिसर्त इंस्टीट्यूट, अहमदाबाद से इलाज चल रहा था। उन्हें (CHILD ACTOR RAHUL KOLI DEATH REASON ) ल्यूकेमिया (ब्लड कैंसर) था। राहुल के परिवार को भी इस बीमारी के बारे में भी फिल्म की शूटिंग के बाद ही पता चला था। राहुल को हल्का बुखार था जो दवा के बाद भी नहीं जा रहा था।
रविवार, 9 अक्टूबर को जब राहुल ने ब्रेकफास्ट किया तो उसके बाद से ही उसे तेज बुखार हो गया। दिन में तीन बार खून की उल्टी भी हुई। और आखिरकार इस मासूम से फरिश्ते (RAHUL KOLI CHELLO SHOW MOVIE DEATH) का निधन हो गया।