देश

पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिकों को नहीं करने दी जाधव से बेरोकटोक मुलाकात

Published by

नहीं माने अंतरराष्ट्रीय अदालत के निर्देश अंतरराष्ट्रीय अदालत के निर्देश के बावजूद भी पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिकों को नहीं मिलने दिया जाधव से बेरोकटोक,

पाकिस्तानी जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को अंतरराष्ट्रीय अदालत के निर्देश के बावजूद राजनयिक पहुंच देने में पाकिस्तान ने फिर से नौटंकी दिखाई।भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि बृहस्पतिवार को जाधव से भारतीय अधिकारियों की मुलाकात बेरोकटोक और बिना शर्त नहीं थी। मुलाकात के दौरान पाकिस्तानी अधिकारी भी मौजूद थे, उनके चेहरे पर तनाव साफ झलक रहा था।भारतीय उच्चायोग इस मामले की समीक्षा के लिए हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करेगा।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बताया,दोपहर 3:00 बजे दो भारतीय अधिकारी जाधव से मिलने पहुंचे तो वहां पाकिस्तानी अधिकारी कुछ दूर पर ही थे। बातचीत की रिकॉर्डिंग के लिए वहां कैमरे भी लगे थे।श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे लोगों ने पाकिस्तानी अधिकारियों की मौजूदगी को गलत बताते हुए विरोध किया, लेकिन पाकिस्तानी अधिकारी डटे रहे।उन्होंने हमारे लोगों को कानूनी प्रतिनिधित्व की व्यवस्था करने के लिए जाधव को लिखित सहमति तक नहीं लेने दी। जाधव से बात करने का ना तो वहां माहौल था और ना ही इंतजाम। इस पर भारतीय अधिकारी लौट आए। नियम के मुताबिक इसे राजनायिक मुलाकात नहीं कर सकते। हालांकि विदेश मंत्रालय ने भारतीय नौसेना केअधिकारी रहे यादव के परिवार को आश्वासन दिया है कि उसने वापस लाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा _ऐसी राजनयिक पहुंच का कोई मतलब नहीं। न यह सार्थक मुलाकात थी और ना ही इसे विश्वसनीय कह सकते है। जाधव को बेरोकटोक और बिना शर्त राजनयिक पहुंच के लिए भारत पाकिस्तान से 12 से अधिक बार आग्रह कर चुका है। गौरतलब है कि पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने यादव को अप्रैल 2017 में मौत की सजा सुनाई थी। भारत की अपील पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने पिछले साल सजा निलंबित करते हुए पाकिस्तान को राजनयिक पहुंच देने को कहा था। इस पर पाकिस्तान ने 16 जुलाई को अबाध बिना शर्त राजनयिक पहुंच देने का वादा किया था।

Brijendra Kumar

Founder and Chief Editor

Recent Posts