कृति सेनन बॉलीवुड एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अपनी आगामी फिल्म “गणपत” की तैयारियों में जुटी हुई है। फिटनेस को लेकर कृति काफी काम करती हैं। तथा इससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भी वो अक्सर पर करती रहती हैं। उन्होंने हाल ही में अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। कृति इस वीडियो में जमकर जिम में पसीना बहा रहे हैं। सोशल यूजर्स कृति के इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।
इस पोस्ट में
वर्क फ्रंट की बात करें तो कृति सेनन जल्द ही अब ‘आदि पुरुष’ में दिखाई देंगी। फिल्म में सैफ अली खान, प्रभास व सनी सिंह भी हैं। ये फिल्म सिनेमाघरों में 11 अगस्त 2022 को रिलीज होगी। पीटीआई से खास बातचीत में सैफ अली खान ने बताया कि फिल्म बहुत ही अनोखी और अलग है। मुझे आदिपुरुष की चिंता बिल्कुल भी नहीं है। क्योंकि लेखक, निर्देशक संपूर्ण क्रिएटिव उच्च शिक्षित है। जहां तक धर्म, इतिहास व पौराणिक कथाओं की बात है। इसमें वो गलती नहीं कर सकते हैं।
गौरतलब है कि इसके अलावा कृति सनन के पास “बच्चन पांडे”, “भेदिया”, “हम दो हमारे दो” के साथ कई दूसरे प्रोजेक्ट में भी है। हाल ही में एक्ट्रेस नें सुर्खियां तब बटोरी जब उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार तथा परिवार के असंवेदनशील मीडिया व फोटो कवरेज पर अपनी राय व्यक्त करने के लिए अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की थी। कृति ने लिखा, हमारी मीडिया फोटोग्राफर्स व यहां तक कि ऑनलाइन पोर्टल स्कोर इतना संवेदनशील देखकर मेरा दिल टूट गया। शर्मनाक, ये समाचार नहीं है, और ना ही ये मनोरंजन है। मीडिया की भी कुछ लिमिट होनी चाहिए। मैंने पहले भी कहा था और अभी भी कह रही हूं कि अंतिम संस्कार को कवर करना बंद करो।
जल्द ही कृति सेनन फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी। कृति भी फिल्म में एक्शन करते हुए नजर आएंगी।वो इस फिल्म में अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ लीड रोल में नजर आएंगी। ये दूसरा मौका है। कृति सेनन जब टाइगर श्रॉफ के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। साल 2014 में इससे पहले दोनों फिल्म हीरोपंती में साथ नजर आए। हीरोपंती दोनों की बॉलीवुड में डेब्यू थी। दोनों एक बार फिर से इस फिल्म की सफलता के साथ फिल्म ‘गणपत’ में स्क्रीन शेयर करने को लेकर दोनों काफी एक्साइटमेंट में हैं। टाइगर श्रॉफ व कृति सेनन की फिल्म ‘गणपत’ टू पार्ट में बनाई जाएगी। इस फिल्म को जैकी भगनानी, वासु भभगनी तथा दीपशिखा देशमुख संयुक्त रुप से प्रोड्यूस करेंगे। हालांकि फ़िल्म का निर्देशन विकास बहल ही करेंगे।ये यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर अगले साल 23 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी।