Divorced Photoshoot: तामिल एक्ट्रेस शालिनी अपने तलाक (Tamil TV actress Shalini celebrates divorce) के फैसले से इतनी खुश हैं कि उन्होंने एक स्पेशल फोटोशूट भी करवाया है। आपको यह जानकर हैरानी होगी की शालिनी ने अपने डाइवोर्स को सेलिब्रेट करते हुए फोटोशूट करवाया है, जिसकी कुछ तस्वीरें शालिनी ने खुद अपन सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
इस पोस्ट में
सोशल मीडिया वर्ल्ड में फोटोज का न सिर्फ क्रेज है, बल्कि ट्रेंड भी जोर शोर से चल रहा है। अब तक तो प्री-वेडिंग (pre wedding photoshoot) और वेडिंग फोटोशूट (wedding photoshoo) , प्रेगनेंसी फोटोशूट का ट्रेंड था,लेकिन क्या आपने कभी किसी को डाइवोर्स फोटोशूट (Divorce celebration) करवाते हुए देखा है। जी हां, इन दिनों सोशल मीडिया पर टीवी एक्ट्रेस शालिनी का की डिवोर्सड फोटोशूट (Shalini Divorce Photoshoot) यानी तलाक के बाद का फोटोशूट काफी ट्रेंड हो रहा है।
टीवी एक्ट्रेस शालिनी (who is tamil actress shalini) को ‘मुल्लुम मलारुम’ शो से लोकप्रियता हासिल हुई थी। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है और अक्सर ही अपनी फोटो से वीडियो को फैंस के साथ शेयर करती रहती है। शालिनी और रियाज की करीब 3 साल पहले हुई थी और दोनों की रिया नाम की एक बेटी भी है।
हालांकि इस कपल की राहें अब जुदा हो चुकी है। इतना ही नहीं शालिनी ने अपने पति रियाज पर मेंटली और फिजिकली तौर पर हैरेसमेंट का आरोप भी लगाया है।
शालिनी और भैया आज दोनों अब अलग हो चुके हैं। शालिनी अपने डिवोर्स के फैसले से इतनी खुश है कि उन्होंने स्पेशल फोटोशूट करवाया। आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि इस तमिल एक्ट्रेस ने अपना डाइवोर्स फोटोशूट करवाया है और खुद उन्होंने अपनी इन फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों में शालिनी अपनी शादी की फोटोज (Shalini Divorce Photoshoot) को फाड़ती हुई नजर आ रही है।
इस फोटो में शालिनी फोटो फ्रेम को पैरों से रौंद रही है, जो दर्शाता है कि वह अपनी शादीशुदा जिंदगी से काफी परेशान हो चुकी थी जिसे उन्होंने अब खत्म कर दिया है।
कब हो रहा है मनीष कश्यप रिहा बता रहे हैं उनके वकील
इस फोटो में शालिनी बेहद खुश हैं उन्होंने अपने हाथों में ‘DIVORCED’ का बैनर पकड़ा हुआ है। शालिनी अपनी आजादी को दुनिया के साथ शेयर करके अपनी खुशी जाहिर कर रही हैं।
वही इस फोटोशूट में शालिनी हाथ में बैनर और शराब की बोतल पकड़े हुए खड़ी है। बैनर में लिखा है कि उनके पास 99 प्रॉब्लम्स है लेकिन हस्बैंड नहीं है।
सोशल मीडिया पर जहां एक तरफ लोग शालिनी के इस अमेठी फोटोशूट को देखकर हैरान हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स उनका ये अंदाज पसंद कर रहे है। एक यूजर ने शालिनी के डाइवोर्स फोटोशूट पर कमेंट करते हुए लिखा है, ” ये नया ट्रेंड ना चलाएं..क्योंकि ये समाज के लिए गलत है..प्लीज तस्वीरों को डिलीट किजिए’। वहीं अन्य एक युजर ने कमेंट किया, ‘ये खुशी डाइवोर्स की नहीं है लेकिन अब मिलने वाले पैसों की है’। वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया ‘ शादी का सेलिब्रेशन कर सकते हैं तो फिर डाइवोर्स का क्यों नहीं। यू गो गर्ल’.