Categories: News

“Dhirendra Shastri कुछ गलत करने आए तो होगा आडवाणी जैसा हाल, भेजेंगे जेल”, तेज प्रताप के बाद शिक्षा मंत्री ने दी चेतावनी

Published by
Dhirendra Shastri

Dhirendra Shastri: बीते कुछ समय से चर्चा का विषय बने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर से सुर्खियों में हैं । बिहार के पटना में इसी माह लगने वाले बागेश्वर दरबार को लेकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और बिहार सरकार के बीच ठनी हुई है । तेज प्रताप यादव के बाद अब बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने बड़ा बयान देते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को आगाह किया है ।

उन्होंने कहा कि बिहार में किसी को भी माहौल बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा और जो भी ऐसा करेगा उसे जेल की हवा खानी पड़ेगी। बता दें कि बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा का आयोजन इसी माह राजधानी पटना के पास नौबतपुर में किया जाएगा ।

शिक्षा मंत्री ने कहा– आडवाणी जैसा करेंगे हाल

Dhirendra Shastri

बागेश्वर धाम सरकार के नाम से प्रसिद्ध हुए धीरेंद्र शास्त्री की बिहार में कथा को लेकर घमासान छिड़ा हुआ है । बिहार में राजद–जेडीयू गठबंधन की सरकार में कई मंत्रियों ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा को लेकर आपत्ति जाहिर की है । वहीं अब शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का भी बयान सामने आया है । उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री की आलोचना करते हुए कहा कि उनका तिलिस्म और जादू सब व्यवसाय है । उन्होंने आगे कहा कि वो जो करते हैं उसके बारे में सुहानी शाह ने बताया है ।

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने आगे कहा कि बिहार आने में किसी को रोक टोक नहीं है पर जो यहां सांप्रदायिकता फैलाने आयेगा उसको हम यहां आने नहीं देंगे । इतना ही नहीं रिपोर्ट्स के अनुसार मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी और जैसे आडवाणी(लाल कृष्ण आडवाणी) को जेल भेजा गया था वैसा ही इनके साथ भी किया जायेगा ।

आज की नहीं 10 साल पुरानी है ये “दुश्मनी”, जानिए कब–कब भिड़े गंभीर–विराट

पत्रकारिता के नाम पर देखिए छोटी बच्ची से कर रहे हैं कैसे कैसे सवाल

तेजप्रताप पहले ही दे चुके हैं धमकी

Dhirendra Shastri

बागेश्वर धाम के Dhirendra Shastri की कथा को लेकर बिहार की राजनीति में उथल पुथल जारी है। बिहार सरकार में मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी धीरेंद्र शास्त्री की कथा को लेकर काफी मुखर हैं । बता दें कि तेज प्रताप न सिर्फ बागेश्वर धाम बाबा का विरोध कर रहे हैं बल्कि उन्हें बिहार न आने की भी चेतावनी दे रहे हैं । तेज प्रताप यादव ने हाल ही में कहा था कि जो भी व्यक्ति माहौल खराब करने आयेगा उसे बिहार की सीमा में घुसने नहीं देंगे ।

उन्होंने कहा था कि Dhirendra Shastri अगर हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई की एकता का पैगाम देंगे तो बिहार में उनका स्वागत है पर यहां हिंदू मुस्लिम नहीं चलेगा । बता दें कि तेज प्रताप ने धीरेंद्र शास्त्री को रोकने के लिए बकायदा तैयारी भी कर रखी है और अपने कई आदमी इस काम में लगा रखे हैं । वहीं कथा से पहले ही बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया गया । मुजफ्फर नगर की अदालत ने दायर करवाए गए इस मामले की सुनवाई 10 मई को होनी है ।

13–17 मई को नौबतपुर में होगा बागेश्वर बाबा का कार्यक्रम

Dhirendra Shastri

देशभर में बागेश्वर धाम सरकार के रूप में प्रसिद्ध पा चुके धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा एवम दरबार का आयोजन पटना के पास नौबतपुर में 13–17 मई के बीच किया जाएगा । यह कार्यक्रम बागेश्वर बिहार फाउंडेशन के तहत बागेश्वर बिहार अभियान के द्वारा आयोजित किया जाएगा। बता दें कि कार्यक्रम के मुताबिक 13–17 मई तक शाम 4 बजे से लेकर 7 बजे तक हनुमंत कथा एवम भजन कार्यक्रम होगा । वहीं 15 मई को धीरेंद्र शास्त्री का दरबार लगाया जाएगा । इसके अलावा जाने माने भोजपुरी अभिनेता और बीजेपी नेता मनोज तिवारी भी 14 मई को कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे।

Recent Posts