Keshav Prasad Maurya To Retained as Deputy CM: उप सीएम के लिए केशव प्रसाद मौर्य का नाम फाइनल, यूपी के विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रही भाजपा को योगी आदित्यनाथ के रूप में विधायक दल के नेता भी दोबारा मिला है। भारतीय जनता पार्टी का फोकस मिशन 2024 पर है। इसी को देखते हुए योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल 2.0 में जातीय तथा क्षेत्रीय समीकरण के साथ पुरानी कैबिनेट में रहे। विधायकों का मान सम्मान भी बरकरार रखा जाएगा। शुक्रवार को शाम 4 बजे योगी आदित्यनाथ अटल बिहारी वाजपेई इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे।
इस पोस्ट में
शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ करीब करीब 4 दर्जन मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे। इनमें से दो उप सीएम भी हैं। एक पर केशव प्रसाद मौर्य का नाम फाइनल है तो वहीं दूसरी पर डॉक्टर दिनेश शर्मा के बाद अब ब्रजेश पाठक का नाम भी आ गया है। बृजेश पाठक भी डिप्टी मुख्यमंत्री बनाया जा सकते हैं। हालांकि ब्रजेश पाठक का कद भी बढ़ाया जा सकता है। भारतीय जनता पार्टी अब ब्राह्मणों की लीडरशिप में बदलाव करेगी। लेकिन होता है कि डिप्टी सीएम दो ही रहेंगे।
सीएम सहित योगी आदित्यनाथ का मंत्री परिषद 50 सदस्यीय होगा। पिछले दो-तीन दिन में जिन विधायकों का आरटी पीसीआर टेस्ट हुआ है उन्हीं का मंत्री बनना तय है। हाला की शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में उनको ही मंच पर जाने की इजाजत होगी। जिनका कोरोनावायरस टेस्ट हुआ है। 40 से 50 विधायकों के साथ 70 लोगों को मंच पर स्थान मिलेगा। इनमें से राज्यपाल तथा मुख्य सचिवों एवं डीजीपी के साथ प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगे कमांडो भी हैं।
Keshav Prasad Maurya To Retained as Deputy CM सीएम पद की शपथ लेने से पहले योगी आदित्यनाथ किसी से भी नहीं मिलेंगे। कयास लगाए जा रहे थे कि आज जिन विधायकों को मंत्री पद की शपथ लेनी है। सरकारी आवास पर चाय पर बुलाया गया है। लेकिन यहां पर किसी को भी चाय पर नहीं बुलाया गया है। मुख्यमंत्री के सरकारी आवास से किसी विधायक या फिर पूर्व मंत्री को चाय पर नहीं बुलाया गया है। आज शपथ ग्रहण के पहले ही सीएम किसी से नहीं मिलेंगे।
इतनी तेज धूप में आखिर क्यों इतने दिनों से रोड के बीच बने गढ़े में सो रहा ये आदमी
गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट कर रहा फूड डिलिवरी, जानें स्टेट लेवल चैंपियन Zomato बॉय की स्टोरी
Keshav Prasad Maurya To Retained as Deputy CM दरअसल बड़ी जीत, महिला, युवा तथा जातीय समीकरण समेत कई पैमाने योगी के नए मंत्रिमंडल के गठन का आधार बनेंगे। इनके साथ ही युवाओं में पंकज सिंह, शलभ मणि त्रिपाठी, नीरज बोरा, प्रकाश द्विवेदी, अदिति सिंह जैसे नाम हो सकते हैं। तो वहीं विपक्षी दिग्गजों को हराने वालों में राजेश चौधरी, दयाशंकर सिंह, केतकी सिंह जैसे नाम शामिल है। पिछली सरकार में विधानसभा उपाध्यक्ष बनाए गए नितिन अग्रवाल अबकी बार मंत्री भी बनाए जा सकते हैं। अपना दल एस के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल तथा निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद का भी इस बार कैबिनेट मंत्री बनना नहीं माना जा रहा है।