Categories: राजनीती

Keshav Prasad Maurya ने अखिलेश यादव के पिताजी वाली टिप्पणी पर दिया जवाब, जानिए क्या कहा मौर्या ने

Published by

Keshav Prasad Maurya: उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन यानी कि बुधवार को सदन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तथा पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बीच तू तड़ाक की भाषा में तीखी बहस हो गई थी। गुरुवार के दिन इस पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भावुक होकर यह कहा कि मेरे पिता नहीं है। मैं अखिलेश यादव की इस बयान से काफी आहत हूं। उन्होंने मेरे दिवंगत पिता पर टिप्पणी कर पिछड़ा वर्ग का अपमान भी किया है।

Keshav Prasad Maurya

Keshav Prasad Maurya ने कहा….



डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यह कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सदन में इस प्रकार का व्यवहार शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि मैंने तो सिर्फ उप नेता होने के नाते सदन में अपनी बात रखी थी। लेकिन नेता प्रतिपक्ष का व्यवहार कहीं से भी संसदीय तथा शिष्टाचार के अनुरूप नहीं था।

सदन में क्या हुआ था?


बुधवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सदन में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाने के दौरान सैफई का नाम लेते हुए यह कहा है कि सैफई के लिए पैसे क्या आपके पिता ने दिए?? इसी पर अखिलेश यादव नाराज हो गए तथा खड़े होकर यह कहा कि तुम क्या अपने पिताजी के पास से पैसे लाते हो..?

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर ताबड़तोड़ हमले किए


बुधवार को सदन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान ही अखिलेश यादव ने लगभग 1 घंटे से ज्यादा समय तक योगी सरकार पर ताबड़तोड़ हमले किए। इसके बाद से राज्य सरकार की तरफ से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जवाब देने के लिए खड़े हुए। इसी दौरान अखिलेश यादव बीच-बीच में उनको खूब टोकते रहे।

Kedarnath में चल रही चारधाम यात्रा में 60 से ज्यादा बेजुबानों की मौत..

मुख्यमंत्री के शहर का ऐसा गांव जहां आज भी बिज़ली नही, रास्ता नहीं और सभी गवार हैं

Keshav Prasad Maurya

अखिलेश यादव ने कहा…


अखिलेश यादव ने यह कहा है कि यह पीडब्ल्यूडी मंत्री रहे हैं। यह भूल गए हैं कि उनके जिला मुख्यालय की सड़क किसने बनाई?? अभी बताएं कि फोरलेन किसने बनाई। इसी पर Keshav Prasad Maurya ने जवाब दिया कि अध्यक्ष जी कृपया इन्हें बता दीजिए कि 5 वर्ष सत्ता में नहीं रहे। अभी 5 साल के लिए फिर वादे हो गए हैं। वर्ष 2027 में चुनाव आएगा तो फिर कमल खिलेगा। सड़के किसने बनाई है, मित्रों किसने बनाई है, एक्सप्रेस-वे किसने बनाई है, ऐसा लगता है कि सैफई की जमीन बेचकर आपने ये सब बना दिया है।



इतना सुनते ही फिर से अखिलेश यादव बिगड़ गए तथा यह कहा कि तुम पिताजी से पैसे लाते हो ये बनाने के लिए। राशन बांटा है तो क्या पिताजी पैसे से लाए हैं। समाजवादी पार्टी के प्रमुख इतना कहते ही दोनों दलों के विधायक खड़े हो गए तथा हंगामा करने लगे। इसी पर माहौल खराब होती थी एक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में खुद खड़े होकर माहौल संभाला।







Recent Posts