Categories: News

Kavita International Powerlifting: भारत की अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पावरलिफ्टिंग एथलीट कविता, सलवार-कमीज में रिंग में लड कर बनी महिला पहलवान

Published by
Ikavita international powerlifting

Kavita International Powerlifting: जिंदर महल व द ग्रेट खली के बाद, रेसलर्स की लिस्ट में सबसे पहला नाम है एक महिला का। जी हां, हमारे पास एक ऐसी भारतीय लॅडी है जिसने WWE (वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट) में भारत का प्रतिनिधित्व कर और देश का नाम रौशन किया है। वह लॅडी रेसलर है कविता दलाल उर्फ कविता देवी , जोकि WWE में कुश्ती करने वाली पहली हिंदुस्तानी महिला पेशेवर पहलवान हैं।

India’s International Level Powerlifting Athlete Kavita हरियाणा के जींद जिले की कविता छोटी उम्र से ही काफी प्रतिभावान थी। कविता के भाई गौरव ने उसकी रुचि को समझते हुए और पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें वेटलिफ्टिंग के लिए भी प्रोत्साहित किया था। वैसे साल 2009 में आम लड़कियों की तरह कविता की भी शादी कर दी गई। समय चक्र चलता रहा और 2010 में मां बनने के बाद उन्होंने खेल के मैदान से मानो नाता ही छोड़ दिया था।

ऐसे में उनके पति ने कविता को समझाया और कुस्ती के मैदान में वापसी के लिए प्रेरित किया। कविता के मेहनत रंग बेकार नहीं हुई और एक लंबा संघर्ष करने के बाद उन्होंने बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की थी। साल 2017 में उन्होंने WWE एनएस्सटी को ज्वाइन कर लिया और फिर कभी भी पीछे मुड़कर देखना गवारा नहीं किया।

भारत की अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पावरलिफ्टिंग एथलीट है कविता

Kavita International Powerlifting एक एक्टिव महिला रेसलर के रूप में उन्होंने अपने परिवार और भारत का नाम रौशन किया। कविता ने खुद को भारत से आने वाली पहली महिला प्रो रेसलर के रूप में स्थापित करते हुए वो भारत की अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पावरलिफ्टिंग एथलीट भी बन गई। कविता के नाम दक्षिण एशियाई खेलों में 75 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक भी दर्ज है। वो लगातार चार बार सीनियर नेशनल चैंपियन, और नेशनल गेम्स में भी चैंपियन रह चुकी हैं।

सलवार-कमीज में रिंग में उतरती हैं

Kavita International Powerlifting ‘द ग्रेट’ खली को अपना गुरू मानने वाली कविता की सबसे बड़ी पहचान ये भी है कि वो हमेशा से ही सलवार-कमीज पहनकर ही रिंग में उतरती हैं। दरअसल, कविता हमारे समाज को यह मेसेज देना चाहती हैं कि हिंदुस्तानी नारी कमजोर व अबला न माना जाए। कविता अपने खेल के लिए भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ‘फर्स्ट लेडी’ के सम्मान से सम्मानित किया है।

इतना महंगा चंदन का तेल ऐसे निकाला जाता था

2019 के मुकाबले सिर्फ 15 दिन में बिक गया 24 .4% ज्यादा पेट्रोल महंगाई का है डर

देश की लड़कियों को प्रेरणा लेते देखना प्रशंसनीय

Kavita International Powerlifting

India’s International Level Powerlifting Athlete Kavita कविता से जब सवाल किया गया कि WWE वास्तविक स्पर्धा है या इसमें सिर्फ मनोरंजन होता है तो उन्होंने कहा, “WWE में मनोरंजन शब्द है लेकीन इसमें हकीकत में एक स्पर्धा होती है। यहा एथलीट ऊंची कूद लगाकर एक दूसरे पर वार करते हैं और चोट पहुंचाते हैं। यह सब हकीकत ही होती है।” कविता दलाल ने अपनी उपलब्धियों व कार्यो के संबंध में चर्चा करते हुए कहा, “मुझे इस बात का बहुत ही गर्व है कि मैं लड़कियों को इस क्षेत्र में आने की प्रेरणा दे रही हूं। देश की लड़कियों को मुझसे प्रेरणा लेते देखना ही मेरे लिए प्रशंसनीय है।”

Kavita International Powerlifting

Recent Posts