Categories: राजनिति

कासगंज : और कितना नीचे गिरेगी यूपी पुलिस

Published by

यूपी पुलिस के इस रवैए से तो जन-जन वाकिफ है कि यह किसी खास के लिए कुछ अलग व्यवहार करती हैं। और आम आदमी के लिए कुछ अलग व्यवहार करती है। लखीमपुर खीरी में मंत्री के बेटे ने किसानों को कार के नीचे रौंद दिया था। तो उसे बुलावा भेजा जा रहा था। लेकिन किसी आम आरोपी को पुलिस रात में खाना खाते समय कोतवाली ले जाती हैं। और फिर वहां से मरने की खबर वह भी पोस्टमार्टम के बाद भेजती है।

सबसे पहले बयान में अल्ताफ के पिता ने लगाया था पुलिस पर आरोप :-

पहले बयान में अल्ताफ के पिता ने पुत्र की संदिग्ध मौत पर यूपी पुलिस पर शक जताया था

कासगंज जिले में 22 वर्षीय अल्ताफ की पुलिस हिरासत में संदिग्ध मौत हो गई। और अब इस मामले में राजनीति भी गरमा गई है। इस मामले की सफाई देने के लिए यूपी पुलिस ने एक ऐसी पटकथा भी गढ़ी। लेकिन यह पटकथा बिल्कुल विश्वास करने योग्य नहीं है। पुलिस ने बताया है कि अल्ताफ ने पुलिस कोतवाली की बाथरूम में अपनी हुड की डोरी से बाथरूम की टोटी पर लटक कर जान दे दी। लेकिन नल की टोटी जमीन से दो ढाई फीट ऊंची है। लगभग साढ़े 5 फीट के अल्ताफ ने कैसे फांसी लगाई यह सब की समझ से परे है।

चांद मियां ने अपने बयान में कहा कि उनसे जबरन ही कागज पर अंगूठा लगवाया

वही अल्ताफ के पिता ने सबसे पहले बयान दिया था और कहा था कि मैंने अपना बेटा पुलिस को रात 8:00 बजे 8 नवंबर को सौंपा था। पुलिस मेरे बेटे को रातभर  कासगंज कोतवाली में बैठाए  रही।  जब अल्ताफ के पिता सुबह अपने बेटे अल्ताफ को मिलने कासगंज कोतवाली पहुंचे तो पुलिस वालों ने मिलने नहीं दिया। और अल्ताफ के पिता चांद मियां को भगा दिया गया। अल्ताफ के पिता का कहना था कि 9 नवंबर को उनके पुत्र अल्ताफ की मौत की खबर उन्हें मिली। अल्ताफ के पिता ने पुलिस वालों पर शक जताया था।

पुलिस के दबाव में अल्ताफ के पिता ने वीडियो जारी कर पुलिस की कार्यवाही से संतुष्टि जाहिर की :-

पुलिस के दबाव में बनाया था पुलिस की कार्रवाई से संतुष्टि का वीडियो

लेकिन 10 नवंबर की रात होते-होते सोशल मीडिया पर अल्ताफ के पिता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा । उसमें अल्ताफ के पिता ने कहा कि मैं चांद मियां पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट हूं। मैं कोई कार्यवाही नहीं चाहता और ना ही भविष्य में कोई कार्यवाही करूंगा । अल्ताफ के पिता ने यह भी कहा कि उनके बेटे की मौत उनके सामने ही हुई है। अल्ताफ के पिता वीडियो में थोड़ा सहमें से दिखे।

जरा सोचिए जिस पिता के पुत्र की संदिग्ध मौत पुलिस हिरासत में हो गई हो । और वह वीडियो जारी करके इस बात पर जोर देता है कि पुलिस का व्यवहार बहुत अच्छा है। और मैं कोई कार्यवाही नहीं चाहता। और ना भविष्य में कोई कार्यवाही करूंगा। चांद मियां की यह बात बहुत बातें कह रही थी। सोच सकते हैं कि एक पिता पर कितना दबाव रहा होगा।

अल्ताफ की मां फातिमा ने क्या कहा :-

अल्ताफ के मां ने कहा कि उनके बेटे की हत्या की गई है।

वही अल्ताफ की मां फातिमा कहती हैं कि उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता यह हत्या है । जब फातिमा से  पूछा गया कि 11 नवंबर से अल्ताफ के पिता चांद मियां का वीडियो वायरल हो रहा है। वह उस वीडियो में कह रहे हैं कि मैं पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट हूं । मेरे बेटे ने डिप्रेशन में फांसी लगा ली है । तो मां फातिमा ने आत्महत्या की बात को सरासर झूठ बताया और कहा कि अल्ताफ की हत्या की गई है। फातिमा बताती हैं कि पोस्टमार्टम के बाद उन्हें उनके बेटे की मौत की खबर दी गई।

वीडियो जारी होने के बाद अल्ताफ के पिता ने दिया बयान और लगाया पुलिस पर दबाव का आरोप :-

अल्ताफ के पिता की तबीयत खराब और पुलिस का भयंकर दबाव

11 नवंबर को अल्ताफ के पिता के वीडियो के बाद बयान सामने आया । और चांद मियां ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने जबरन बयान रिकॉर्ड करवा कर अंगूठा लगवाया है। चांद मियां ने जबरन बनाए वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि उनके बेटे की मौत डिप्रेशन में फांसी लगाने से हुई है। लेकिन चांद मियां ने बताया कि वह वीडियो दबाव मैं बनवाई और मुझसे झूठ बुलवाया गया।

अल्ताफ के चाचा हुसैन ने कहा कि- ” अगर पुलिस धमक आएगी तो आप वही कहोगे आत्म हत्या का आरोप गलत है अल्ताफ की हत्या की गई है।”

अल्ताफ की संदिग्ध मौत के बाद अल्ताफ के पिता चांद मियां टूट चुके हैं। अल्ताफ की मौत के पहले भी चांद मियां की तबीयत खराब थी । और जब उनके बेटे की मौत हो गई है तो वह सदमे में है। और उनकी तबीयत खराब है।

Share
Published by

Recent Posts