Categories: Bollywood newsCareer

Kacha Badam सिंगर भुबन बादायकर लखपति बने, म्यूजिक कंपनी के साथ साइन किया कॉन्ट्रैक्ट

Published by
म्यूजिक कंपनी के साथ साइन किया कॉन्ट्रैक्ट

Kacha Badam: इंटरनेट की दुनिया में कब क्या कहां और कैसे वायरल हो जाए कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। कई सारे ऐसे लोग हैं जो social media के जरिए रातों-रात स्टार बन गया है। इनमें से रानू मंडल से लेकर डब्बू अंकल तथा बचपन का प्यार से फेमस हुए छोटे बच्चे सहदेव का नाम भी शामिल है। लेकिन अभी इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है वह है ‘भुबन बादायकर’ का जिन्होंने “कच्छा बदाम” गाना गाया है। इन दिनों कच्चा बादाम गाना social media पर टॉप ट्रेंडिंग में से एक बना हुआ है।

Kacha Badam इसी गाने पर अमेज़न से लेकर बड़ी-बड़ी सेलिब्रिटी तक वीडियो बना रहे हैं। इतना ही नहीं यह गाना देश के साथ-साथ विदेशों तक फेमस हो गया है। आप इस गाने की ओरिजिनल सिंगर मूंगफली विक्रेता भुबन बादायकर internet सेंसेशन बन चुके हैं।

Kacha Badam गाना म्यूजिक कंपनी के साथ ही रिकॉर्ड किया गया था

Kacha Badam के social media पर फेमस होने के बाद से भुबन बादायकर ने एक इंटरव्यू में यह बताया था कि उन्होंने एक म्यूजिक कंपनी के साथ कच्चा बादाम गाना रिकॉर्ड किया था। इस गाने का ऑडियो तथा वीडियो दोनों में ही रिकॉर्ड करवाया गया था। लेकिन इस गाने के लिए उन्हें पैसे नहीं दिए गए। इसके अलावा और भी लोग आते हैं तथा उनके साथ वीडियो बना कर चले जाते हैं। लेकिन उनको उनका हक नहीं मिलता है। इसके बाद से अब लोग मांग करने लगे है कि भुबन को उनका हक दिया जाए।

लाख का चेक भुबन बादायकर को म्यूजिक कंपनी ने दिया

बांग्ला भाषा में Kacha Badam गाने के original singer भुबन बादायकर एक मूंगफली विक्रेता है तथा वो इस गाने को गाकर अपनी मूंगफली बेचते हैं। ताकि ग्राहक इससे आकर्षित हो सकें। लेकिन इस गाने के कारण से अब भुबन बादायकर के भी दिन बदल गए हैं। असल में जिस म्यूजिक कंपनी ने भुबन से यह गाना रिकॉर्ड करवाया था। उसी म्यूजिक कंपनी ने उन्हें 3 लाख का चेक दिया है तथा इसके साथ ही उनके साथ एक नया कांटेक्ट भी साइन किया है। कंपनी ने यह भी कहा है कि इसके लिए वो भुबन को डेढ़ लाख रुपए भी दे चुकी हैं।

ये औरत जितने में अपना वोट बेच रही आप सुनकर दंग रह जायेंगे

नीति आयोग ने फोन पे के साथ मिलकर लॉन्च किया है फिनटेक ओपन हैकेथाॅन, 5लाख रुपए इनाम जीत सकते हैं

पश्चिम बंगाल की पुलिस ने भी सम्मानित किया था

Kacha Badam गाना हिट होने के बाद से भुबन बादायकर एक सेलिब्रिटी तो बन ही चुके हैं तथा लोग उनके साथ वीडियो बनाने के साथ तस्वीरें भी ले रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं बंगाल पुलिस की ओर से उन्हें सम्मानित भी किया गया है।भुबन बादायकर को बंगाल पुलिस के महानिदेशक मनोज मालवीय सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने भी आमंत्रित किया। उनसे कच्चा बादाम सुना एवं इसके बाद से शाॅल तथा फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित भी किया गया।

म्यूजिक कंपनी की ओर से पैसा मिलने की बात से भुबन बादायकर बहुत खुश है। चूंकि यूजर्स को यह बात पसंद नहीं आई है। लोगों का यह कहना है कि भुबन के साथ नाइंसाफी हो रही है उन को बेवकूफ बनाया जा रहा है तथा बहुत कम पैसे दिए जा रहे हैं।



Recent Posts