Categories: News

Junmoni Rabha विवाद और भ्रष्टाचार क्या है तीनों का कनेक्शन, अपने मंगेतर को गिरफ्तार सुर्खियों में छाईं थी राभा..

Published by
Junmoni Rabha

Junmoni Rabha इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है.जनमोनी राभा कोई आम महिला नहीं हैं, ये असम पुलिस की सब-इंस्पेक्टर हैं.जिन्होने धोखाधड़ी के आरोप में अपने ही मंगेतर को गिरफ्तार किया था.वहीं इस बीच एक और खबर सामने आई है कि भ्रष्टाचार के आरोप में खुद जुनमोनी गिरफ्तार हो गईं हैं. बता दें, जुनमोनी नागांव ज़िले में सब-इंस्पेक्टर की पोस्ट पर तैनात थी. जो की असम में है।

पूरा मामला क्या है?

न्यूज़ एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक़, राभा मुश्किलों में सिर्फ अपने मंगेतर की वजह से पड़ी हैं। इनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने वाले राम अबत्रा सममा और अजीत बोरा नामक दो ठेकेदारों ने पुलिस में शिकायत की है। दोनों ने आरोप लगाया है कि जुनमोनी राभा ने अपने पूर्व मंगेतर राणा पोगाग के साथ मिलकर धोखाधड़ी की है। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि ONGC के नाम पर उनसे ठेका दिलाने देने के नाम पर पैसे लिए गए थे और जिसके लिए राभा ने ही उन्हें पोगाग से मिलवाया।

4 जून को हुई गिरफ्तारी

Junmoni Rabha

इस डील के वक्त राभा माजुली में पोस्टेड रहीं थीं. एफआईआर में नाम आने पर शुक्रवार यानी 3 जून को पुलिस द्वारा राभा से पूछताछ की गई. घंटों चली पूछताछ के बाद Junmoni Rabha को पुलिस 4 जून को गिरफ़्तार कर लिया गया है. इस मामले में पुलिस ने बताया है कि माजुली ज़िले की एक अदालत ने उन्हे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है.

मुश्किल में घिरी राभा

राभा इस वक्त मुश्किलों से घिरी हुईं हैं. राणा और पोगाग दोनों ही इस वक्त नगांव में पुलिस की न्यायिक हिरासत में है। पिछले महीने जुनमोनी राभा ने पोगाग पर एक FIR दर्ज कराई थी, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि उनके मंगेतर ने ONGC में नौकरी और कॉन्ट्रैक्ट्स का वादा करके लोगों को धोखा दिया है. जिसके बाद दर्ज एफआईआर के आधार पर गिरफ़्तार कर लिया गया.

इन धाराओं में दर्ज है एफआईआर

आईपीसी की धारा 120-बी यानी कि आपराधिक साजिश, 170 मतलब लोक सेवक का प्रतिरूपण, विश्वास का आपराधिक हनन के तहत 406, 419 के आधार पर प्रतिरूपण से किया हुआ फ़्रॉड, 420 फ़्रॉड, धोखाधड़ी के मकसद से जालसाज़ी 468 , 471 यानी कि सरकारी दस्तावेज़ के साथ हेरफेर और 472 के तहत जालसाज़ी करने के इरादे से नकली मुहर आदि बनाना या रखना. वहीं अब इन्हीं धाराओं मामले में Junmoni Rabha ऊपर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, कहा जा रहा है कि पोगाग ने ही राभा के नाम पर पैसे लिए थे.

कहा जाता था Lady Singham

Junmoni Rabha

साल-2021, महीना- अक्टूबर… ये तारीख तब कि है जब पोगाग और राभा की सगाई हुई. और शादी 2022 के अंत होना तय था. अपने मंगेतर पोगाग को गिरफ़्तार करने के बाद राभा सुर्खियों में छाईं रहीं. जिसके बाद उन्हे सोशल मीडिया पर लेडी सिंघम, दबंग कॉप आदि नामों से पुकारा जाने लगा.

ये हैं रैपर चाय वाला, गजब रैप करते हैं, यहां चाय के साथ रैप फ्री में सुनने के मिलेगा

Air India के 3000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता ! Air India का होगा कायाकल्प !

Junmoni Rabha का विवादों से रहा है पुराना नाता

आप को बता दें, ये कोई पहला मामला नहीं जिसको लेकर राभा विवादों में रहीं हो। 2022 के जनवरी में बिहपुरिया के विधायक अमिय कुमार भुइयां के साथ राभा की रिकॉर्डिंग लीक हुई थी. ऑडियो के मुताबिक वह अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के कथित उत्पीड़न की बात करते सुनाई दिए थे। वहीं इस ऑडियो टेप के लीक होने के बाद जमकर हंगामा हुआ था। जिसके बाद मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था कि एक निर्वाचित प्रतिनिधि को उचित सम्मान दिया जाना चाहिए.

Recent Posts