Categories: News

JNU: के इस नए नोटिस पर मचा बवाल, लड़कियों को ही दिया उचित दूरी बनाने का सुझाव शोषण से बचने के लिए

Published by
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, दिल्ली

JNU: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी की इंटरनल कंप्लेंट्स कमेटी द्वारा जारी एक नोटिस की चारों ओर निंदा हो रही है। जिस नोटिस में लड़कियों को पुरुष मित्रों से उचित दूरी बनाए की सलाह दी गई है।

ये हैं पूरा मामला

आपको बता दें कि JNU, दिल्ली हमेशा चर्चा में रहता है, लेकिन एक बार फिर चर्चा में आ गया है। इस बार की चर्चा की वजह है वहां की कमेटी द्वारा जारी एक नोटिस जिसमें लड़कियों को सेक्सुअल हैरेसमेंट (Sexual Harassment) से बचने के लिए अपने पुरुष मित्रों के साथ दोस्ती को सीमा में बांधने की उसमें सलाह दी गई है। इस JNU के नोटिस में लिखी इन लाइनों की खूब निंदा हो रही है। Maximum Students का यह कहना है कि यहां जिन पर अत्याचार होता है उनसे ही अत्याचार से बचने के लिए कहा जा रहा है। यूनिवर्सिटी की अब ये कैसी सलाह है। ‘मुख्य तौर पर इस नोट में महिला छात्रों से अपने पुरुष मित्रों से उचित दूरी बनाने तथा एक रेखा खींचने के लिए इसमें कहा गया है ताकि उनके साथ होने वाले Harassment को टाला जा सके।

आखिरकार नोट इसमें क्या लिखा है..?

University Students को Harassment से बचाने के लिए काउंसलिंग सेशन ऑफर (Counselling Session Offer) यह लिखती है कि “इंटरनल कंप्लेंट्स कमेटी (Internal Complaints Committee) को ऐसी बहुत सी शिकायतें मिलती हैं, जिसमें कि शोषण नजदीकी मित्रों द्वारा ही किया जाता है। लड़के ऐसा कई बार (कभी जानबूझकर, तो कभी गलती से) दोस्ती में किए जाने वाले मजाक तथाा Sexual Harassment के बीच महीन रेखा को पार कर जाते हैं। ऐसे ही लड़कियों को भी Harassment को टालने के लिए अपनी तथा पुरुष मित्रों के बीच एक मूर्त रेखा खींचनी चाहिए।’


बाप रे ! सिरके में इतने कीड़े देख लेंगे तो खाना भूल जायेंगे chunavi chakka

Maharashtra : कुत्ते का शिकार करने आये तेंदुए को बहादुर कुत्ते ने खुद पछाड़ दिया

इस नोटिस का हर तरफ हो रहा है विरोध

JNU के इस नोटिस का चारों तरफ विरोध हो रहा है। जिस नोटिस में लड़कियों से रेखा खींचने की बात कही जा रही है ताकि वह Harassment से बच सकें। बजाय इसके कि पुरुष मित्रों को Harassment न करने या फिर सीमा रेखा न पार करने की सलाह देने के यह नोटिस महिलाओं को समझा रहा है। कमेटी की इस सलाह को लेकर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स से लेकर स्टूडेंट एसोसिएशन (Student Association) की अध्यक्ष तक सभी को ऐतराज है।


Share
Published by

Recent Posts