Jeep: दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरपर्सन ने ट्विटर पर कंपनी के पुराने दिनों की याद शेयर की है। आनंद महिंद्रा ने साल 1960 में कंपनी के एक विज्ञापन की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘वो शानदार पुराने दिन, जब कीमतें बिल्कुल ही सही दिशा में जा रही थीं।’
इस पोस्ट में
दिग्गज बिजनेस पर्सन आनंद महिंद्रा आगे लिखते हैं कि,’एक मित्र ने, जिनका परिवार दशकों से हमारे वाहनों का वितरण कर रहा है, अपने आर्काइव से यह (विज्ञापन की तस्वीर) मिला है। वो शानदार पुराने दिन… जब कीमतें बिल्कुल ही सही दिशा में जा रही थीं।’ जीप का यह विज्ञापन सालों पुराना साल 1960 का है।
manish kashyap के घर वाले क्यों करते हैं उनका विरोध, मनीष कश्यप का पूरा इंटरव्यू
पेट्रोल और डीज़ल की कीमत में 15 रुपए प्रति लीटर की होगी वृद्धि, जानिए इसके बारे में
यह विज्ञापन जीप की कीमतों में कमी की जानकारी देने वाला एड था। इस एड के मुताबिक कंपनी के ‘विलिस मॉडल CJ 3बी जीप’ की कीमत में 200 रुपये की कम किए गए थे। इस जीपकी नई कीमत 12,241 रुपये थी। आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट पर अब तक हजारों की संख्या में लाइक्स भी आ चुके हैं।
Jeep CJ-3बी का उत्पादन 15 साल तक (साल 1949 से साल 1964 तक) हुआ था। उस बाद तो साल 1968 तक इस मॉडल की करीब एक लाख 55 हजार से भी अधिक जीप बिक चुकी थीं।