Jama Masjid: वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने के दावे के बीच अब हिंदू महासभा ने पीएम के पत्र लिखकर है कि दिल्ली की जामा मस्जिद के नीचे हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां होने का दावा किया हैं। उन्होंने जामा मस्जिद की खुदाई करके इन्हें निकालने की अपील की है!
स्वामी चक्रपाणि ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री को लिखे पत्र में इस बात की जिक्र किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की है कि वह संबंधित एजेंसिंयों को आदेश देकर दिल्ली की Jama Masjid का सर्वे कराएं और मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे दबी मूर्तियों की खुदाई कर उन्हें बाहर निकलवाएं।
दरअसल, हिंदू महासभा ने यह दावा किया है की राजधानी दिल्ली की ऐतिहासिक Jama Masjid के नीचे मुगल काल से हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियां दबी हुई है। हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह को पत्र लिखकर Jama Masjid का सर्वे कर कर दबी हुई मूर्तियां खुदाई कर बाहर निकालने के लिए पत्र लिखा है।
इस पोस्ट में
इस सिलसिले में स्वामी चक्रपाणि ने औरंगज़ेब के समकालीन दरबारी और इतिहासकार शाही मुश्ताक द्वारा साल 1710 में लिखी गई है पुस्तक का हवाला भी दिया है। चक्रपाणि के अनुसार, इस किताब में यह उल्लेख किया गया है की 24 मई 1679 को खानजहां बहादुर जोधपुर और अन्य इलाको से जप्त किया गया समान औरंगज़ेब के सामने पेश किया गया था। उन्होंने कीमती रत्न आभूषणों को खजाने में रखने का आदेश दिया था। वहीं देवी देवताओं की मूर्तियों को दिल्ली की जमा मस्जिद के नीचे सीढ़ियों में दफन करने का आदेश दिया था।
स्वामी ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को पत्र लिखकर जमा मस्जिद का सर्वे करने की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में इस बात की अपील की है की वह सभी संबंधित एजेंसिंयों को आदेश देकर शाही जमा मस्जिद का सर्वे करवाए और सीढ़ियों के नीचे दबी हुई मूर्तियों की खुदाई कर उन्हें बाहर निकालें।
स्वामी जी कहते हैं की भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था क्योंकि उसे दौर में संत महात्मा पूजा करते थे। लेकिन जब से ही देश में देवी देवताओं की मूर्तियां तोड़ी गई तो देश के हालत खराब होने लगे। यदि जमा मस्जिद से इन मोतियों को निकाल कर इनकी पूजा की जाएगी तो भारत फिर से सोने की चिड़िया बन जाएगा।
अब फ्री राशन बंद जिसने पहले लिया उसको करना होगा इस रेट से भुगतान सरकार का नया आदेश
20,000 रुपए से भी ज्यादा का कटेगा ट्रैफिक चालान वाहन चलाने वाले, देखें ये नया नियम
स्वामी चक्रपाणि करते हैं की इन प्राचीन मूर्तियों को खुदाई कर बाहर निकालने के लिए देश के हिंदू व मुसलमान दोनों समुदाय को सहकार देना चाहिए। उन्होंने देश के उलेमाओं और इमामों से भी अपील की है की देश की भलाई और हिंदू धर्म का सम्मान करते हुए जमा मस्जिद की खुदाई कर मूर्तियां निकालने में सहयोग दें।
हिंदू महासभा ने ये मांग तब उठाई है जब ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने का दावा हो रहा है। किंतु, इस मामले में हिंदू पक्ष औऱ मुस्लिम पक्ष के दावे अलग-अलग है।
ज्ञानवापी के मामले में हिंदू पक्ष कह रहा है कि यह आकृति शिवलिंग है। वहीं मुस्लिम पक्ष कह रहा है उपरी हिस्से की बनावट साफ-साफ बता रही है कि ये फव्वारा है। हिंदू पक्ष यह भी तर्क दे रहा है कि ये एक ही पत्थर से बनी हुई संरचना है, शिवलिंग ऐसे ही बनाए जाते हैं। सामने मुस्लिम पक्ष ने दलील रखी है कि ये अभी कैसे तय हो गया कि ये एक ही पत्थर से बना हुआ है।