Categories: NewsViralदेश

ISSF World Cup में भारत का बजा डंका, मेहुली और तुषार की जोड़ी ने जीता गोल्ड

Published by

ISSF World Cup: भारत के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ISSF शूटिंग विश्व कप में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। 10 मीटर एयर राइफल में भारत की स्टार शूटर साहू तुषार और मेहुली घोष ने हंगरी के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बदौलत स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। दोनों ही खिलाड़ियों ने शानदार निशानेबाजी के चलते चौथे दिन हंगरी के इस्तवान और इलस्तजर की जोड़ी को 17-13 के अंतर से हरा दिया है।

ISSF World Cup

कमाल की है दोनों की जोड़ी

आपको बता दें कि भारत के प्रतिभा खिलाडी ने निशानेबाजी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और भारत का डंका लगातार बजा रहे हैं। ऐसे में मेहुली और तुषार की शानदार जोड़ी ने ‌ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड जीत लिया है। इसके अलावा शिव नरवाल और पलक की जोड़ी ने कांस्य पदक हासिल किया है। टूर्नामेंट के क्वालीफायर में तीसरा स्थान इस जोड़ी को प्राप्त हुआ है। वहीं पर एयर पिस्टल के मिश्रित इवेंट में कजाखस्तान केवलारी और इरीना की जोड़ी ने एकतरफा मुकाबले में जीत हासिल कर ली है। 16-0 से इस जोड़ी ने बरेली को हराया तथा अपने नाम कांस्य पदक हासिल किया है।

ISSF World Cup

तुषार ने जीता पहली बार गोल्ड

आपकी जानकारी के लिए यह बता दे कि तुषार ने भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल हासिल किया। जबकि मेहुली ने दूसरी बार कीर्तिमान रचा है। इससे पहले भी उन्होंने वर्ष 2019 में काठमांडू में दक्षिण एशियाई खेलों में भाग लेकर पहली बार गोल्ड मेडल जीता था।

ISSF World Cup

मुकाबला फिर फाइनल में होगा

मेहुली और साहू की जोड़ी ने 30 टीम के मिश्रित टीम क्वालीफायर में प्रथम स्थान हासिल किया है। इसी जोड़ी ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन भी किया है तथा 60 शाॅट के बाद 634.4 अंक हासिल किया है। इसके अलावा भी हंगरी की जोड़ी ने 630.3 अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त करने में कामयाब रही है। एक बार फिर से स्वर्ण पदक के लिए दोनों टीम का मुकाबला होगा।

LIVE स्‍ट्रीमिंग करते वक्त महिला की चली गई जान, आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

देखिए कैसे एक लड़का जमीन के नीचे गुफा बनाकर, उसके अंदर रियाज करता हैं क्योंकि मकान नहीं है

ISSF World Cup भारतीय टीम ने 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में इटली को हराया

बता दें कि पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा के फाइनल में भारतीय टीम ने इटली की पाओलो मोन्ना, एलेसियो टोराच्ची व लुका टेस्कोनी के अनुभवी तिकड़ी के खिलाफ जुझारू प्रदर्शन किया। उन्हें 15-17 से हार का सामना करना पड़ा जिससे देश को एक रजत पदक और मिला। भारत का तीसरा रजत पदक 10 मीटर एयर पिस्टल की टीम महिला स्पर्धा में आया। जिसमें रिदम सांगवान, युविका तोमर व पलक की “नए लुक” वाली टीम को कोरिया की मजबूत टीम से 2-10 से हार का सामना करना पड़ा। जिसमें टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता किम मिनजुंग भी शामिल थी।

Recent Posts